लेक सिटी के शास्त्रीय संगीत सम्राट एकमात्र युवा शास्त्रीय गायक समर्थ जानवे को : संगीत नाटक अकादमी का उस्ताद बिस्मिल्लाह खान युवा पुरस्कार

लेक सिटी के शास्त्रीय संगीत सम्राट एकमात्र युवा शास्त्रीय गायक समर्थ जानवे को : संगीत नाटक अकादमी का उस्ताद बिस्मिल्लाह खान युवा पुरस्कार उदयपुर (जनतंत्र की आवाज) 28 फरवरी। संगीत नाटक अकादमी नई दिल्ली की जनरल काउंसिल ने वर्ष 2022 के लिए उदयपुर , राजस्थान के युवा शास्त्रीय गायक समर्थ जानवे को उस्ताद बिस्मिल्लाह खान युवा पुरस्कार से नवाजा जाएगा। अकादमी ने वर्ष 2022 और 2023 के लिए संगीत, नाट्य, नृत्य, पुतली कला और अन्य लोक, जनजातीय प्रदर्शन कलाओं की 80 प्रतिभाओं का राष्ट्रीय स्तर पर चयन किया है। संगीत नाटक अकादमी के सचिव राजू दास के अनुसार इन भाओं को संगीत प्रतिभाओं नाटक अकादमी की अध्यक्ष डाक्टर संध्या पुरेचा विशेष समारोह में पुरस्कृत करेंगी। राजस्थान की युवा संगीत प्रतिभा उदयपुर के समर्थ जानवे का चयन शास्त्रीय गायन के क्षेत्र में किया गया है। समर्थ को विशेष समारोह में 25 हजार रुपये, ताम्र पत्र और अंगवस्त्रम प्रदान किये जाएंगे। समर्थ ने 10 वर्ष की आयु से राजस्थान के प्रसिद्ध संगीत गुरु पंडित चौथमल माखन से गुरु शिष्य परम्परा के तहत शास्त्रीय गायन की शिक्षा आरम्भ की बाद में संगीत मार्...