मुंबई पुलिस योगा प्रशिक्षण शिविर वर्ली पुलिस स्टेशन आयोजित
दिनांक 24, 2 ,2024, डी.सी.पी. झोन मुंबई पुलिस योगा प्रशिक्षण शिविर वर्ली पुलिस स्टेशन आयोजित
कार्यक्रम रविंद्र काटकर वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक , योग प्रशिक्षक हेड डिपार्टमेंट ऑफ़ द ह्यूमन योग फाऊंडेशन वर्ली मुंबई के माध्यम से योगा ग्रैंडमास्टर हॉलीवुड फिल्म जगत बॉलीवुड सेलिब्रिटी श्री योगाचार्य राधेश्याम देवराज जायसवार और उनकी टीम के योग सभी प्रशिक्षक श्री समीर जायसवाल योग प्रशिक्षक आकांक्षा योग प्रशिक्षक श्रुति योग प्रशिक्षक शाहिद खान योग प्रशिक्षक अर्चना जायसवाल योग प्रशिक्षक एवं ट्रस्टी द ह्यूमन योग फाउंडेशन वर्ली मुंबई शाहिद खान योग प्रशिक्षक सभी टीम के योग प्रशिक्षक के माध्यम से वर्ली पुलिस स्टेशन में आयोजित एक योग शिविर में सभी लोगों ने अपने योग के माध्यम से अपने विद्या का सही तरीके से प्रचार प्रसार किया। योग गुरु राधेश्याम जी पिछली 10 सालों से मुंबई महाराष्ट्र पुलिस विभाग में निशुल्क योग पुलिस पुलिस डिपार्टमेंट के लिए अभी तक देते चले आ रहे हैं , उनका मानना है पुलिस देश की सेवा करते चली आ रही है अगर वह अच्छे रहेंगे उनका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा तो देश भी अच्छा रहेगा मुंबई पुलिस के के जीवन में या और भी पुलिस विभाग अदर स्टेट के जीवन में कभी भी चैन की जिंदगी वह नहीं बिता सकते हैं ना खाने का समय रहता है ना तो किसी रिश्तेदार के यहां जाने का समय रहता है वह अपने मन से चयन की जिंदगी नहीं बिता पाते उनका स्वास्थ्य हरदम गड़बड़ रहता है कभी पेट आगे आ रहा है तो कभी कोई प्रॉब्लम हो रहा है उनके जीवन में स्वास्थ्य को लेकर वह कर भी क्या सकते हैं डिपार्टमेंट में उनके समय बंधे हुए हैं वह चाह के भी एक्सरसाइज नहीं कर सकते क्योंकि उनके जीवन में क्राइम को रोकना रहता है अगर पुलिस नहीं रही तो देश की जनता चयन की नींद नहीं सो सकती, शहर में गुंडागर्दी चैन राबरी चोरी , बलात्कार यह अन्य अपराध लगातार बढ़ते रहेगा इसीलिए पुलिस विभाग या आर्मी विभाग इनको इन जवानों को हरदम अलर्ट रहना पड़ता है सरकार को उनके बारे में उनके स्वास्थ्य के बारे में सोचना चाहिए ऐसा योग गुरु राधेश्याम की जुबानी योग गुरु राधेश्याम कई सालों से पुलिस मित्र पुलिस के सहयोग में समाज सेवक के रूप में सरलता से कम करते रहते हैं मुंबई में योग के कार्य सिखाते सिखाते पुलिस स्टेशन में ज्यादा पहचान बन गई है जिसका फायदा आम नागरिकों योग गुरु राधेश्याम के जरिए मिलता है समाज में कहीं भी कुछ भी प्रॉब्लम होता है पुलिस सेल करते हैं और डरना भी चाहिए तभी तो क्राइम नहीं बढ़ेगा , ऐसे में समाज सेवक श्री योग गुरु राधेश्याम हमेशा अपने जीवन में निस्वार्थ की भावना से काम किया है वह जनता के बीच में रहकर उनकी प्रॉब्लम्स को हरदम सॉल्व करते रहते हैं चाहे वह हॉस्पिटल का चक्कर हो चाहे पुलिस स्टेशन का चक्कर हो या अन्य कोई भी प्रॉब्लम एस सभी लोग योग गुरु राधेश्याम के पास आते हैं और वह निस्वार्थ भावना से अभी तक पूरी समाज में उनके नाम का परचम लहराता रहता है चाहे जैन धर्म हो चाहे महाराष्ट्र के लोग हो चाहे उत्तर प्रदेश के लोग हो या अन्य किसी भी वर्ग की लोगों को अपनी पहचान के जरिए उनके प्रॉब्लम को सॉल्व करने की कोशिश करते हैं और जो कार्य संभव है पुलिस विभाग या अन्य और कोई भी विभाग उनकी सहायता जरूर करते हैं इसीलिए योग गुरु राधेश्याम सोशल वर्क अपने कार्यों के लिए बहुत ही पॉपुलर है वह सभी समाज के कार्य हमेशा से निस्वार्थ भावना से करते चले आ रहे हैं । योग गुरु राधेश्याम ने बताया की पुलिस डिपार्टमेंट में और अन्य सरकारी डिपार्मेंट में सरकार को सोचना चाहिए उनके जीवन के बारे में योग बहुत जरूरी है अगर भारत सरकार चाहेगी तो हर सरकारी दफ्तर में एक योग प्रशिक्षक भारत सरकार की तरफ से नियुक्ति की जा सकती है, जिससे समाज सुधरेगा और लोग अपने समय पर काम पर आएंगे , योग गुरु राधेश्याम की जुबानी उनका कहना है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और आचार्य बाबा रामदेव जी प्राचीन काल से चलते आ रहा यह योग साधना आज के मशीनरी जीवन में भी एक बहुत बड़ा हिस्सा है योग को हर सरकारी दफ्तर शुरू कर देना चाहिए । इसीलिए योग गुरु राधेश्याम ने अपने संस्था द्वारा द ह्यूमन योग फाउंडेशन के जरिए नेहरू युवा केंद्र के जरिए पूरे महाराष्ट्र में अपनी योग साधना से सभी के जीवन पर राज कर रहे हैं चाहे फिल्म उद्योग हो चाहे पुलिस डिपार्टमेंट हो या समाज को योग के जरिए हिंदी स्वार्थ सेवा योग गुरु राधेश्याम पिछले 15 सालों से देते चले आ रहे हैं । लेकिन उनकी संस्था अभी तक नजर अंदाज है सरकार को उनकी संस्था के बारे में सोचना चाहिए किसी भी सरकारी दफ्तर में जहां-जहां उनका योग चलता है उनके संस्था को मान धन नहीं दिया । योग गुरु राधेश्याम के पास कोई पैसे आने का साधन नहीं है शिवाय योग के जरिए वह अपनी संस्था को पूरा समय देते हैं और पर्सनल ट्रेंनिंग से जो पैसे आते हैं वह अपनी संस्था में समाज सेवा के रूप में जनता के ऊपर खर्च करते हैं योग गुरु राधेश्याम अब उनके बाल बच्ची हो गए हैं अब बहुत जरूरी है उनकी संस्था को महाराष्ट्र सरकार से निवेदन है उनकी संस्था द ह्यूमन योग फाउंडेशन वर्ली मुंबई लगातार काम कर रही है ब्रांच ज्यादा बढ़ाने की वजह से पैसे लगते हैं और समाज से उनकी संस्था पैसे नहीं लेती है निस्वार्थ भावना से काम करती है सरकार को इससे संस्था के बारे में सोचना चाहिए और योग गुरु राधेश्याम सोशल कार्य के लिए ही बने हैं उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा समाज के प्रति उनकी भावना हरदम स्पष्ट रूप से दिखाई देती है वह एक नेशनल खिलाड़ी है और राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय गोल्ड मेडलिस्ट भी है कई नौकरी उनके जीवन में आई सरकारी नौकरी नहीं किया उन्होंने अपने जीवन को समाज के प्रति लगा दिया उनका मानना है समाज सही रहेगा समाज स्वस्थ रहेगा तो देश भी स्वस्थ रहेगा यह भावना से वह अपने जीवन में अपने संस्था के माध्यम हरदम निस्वार्थ भावना से कार्य करते रहते है । योग गुरु राधेश्याम की जुबानी आगामी सरकार महाराष्ट्र में अच्छा काम कर रही है और केंद्र में भी बहुत अच्छा उनका कार्य है सभी डिपार्टमेंट खुश है महाराष्ट्र में हमारे सबके प्यारे आदरणीय मुख्यमंत्री श्री एकनाथ शिंदे जी जो संघर्ष पूरे जीवन में करते आ रहे हैं आज जो महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के तौर पर काम कर रहे हैं पूरे महाराष्ट्र में उनका कार्य बहुत अच्छा है केंद्र की बात की जाए तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस तरीके से देश चला रहे हैं अभी तक ऐसा रिजल्ट कभी नहीं आया आज पूरा देश योगा कर रहा है योग को हर एक एक तार से जोड़ दिए हैं इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का जो कार्य है वह अत्यंत अद्भुत चमत्कारी है आने वाले कल में भारत विश्व गुरु बन सकता है योग गुरु राधेश्याम ने कहा । कड़क न्यूज़ के संपादक श्री इकबाल सिद्दीकी यह रिपोर्ट जय हिंद जय भारत जय महाराष्ट्र।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें