संदेश

अक्टूबर 26, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

नीमकाथाना में तन्वी सेवा संस्थान द्वारा सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न हुआ***

चित्र
 *नीमकाथाना में तन्वी सेवा संस्थान द्वारा सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न हुआ*** * नीमकाथाना में तन्वी सेवा संस्थान द्वारा सामूहिक विवाह सम्मेलन का दूसरे वर्ष आयोजन नीम का थाना के ही शांति पैराडाइज परिसर में संपन्न हुआ।  इस परिसर में हुए सामूहिक विवाह सम्मेलन में 12 जोड़ी अर्थात 12  पति-पत्नी ने सामूहिक विवाह सम्मेलन में किया ।। एक दूल्हे से पूछा गया कि, इस प्रकार सम्मेलन में शादी करने पर आप क्या मैसेज देना चाहते हैं , दूल्हा बोला कि यहां खर्चीली  शादियों में धन की बर्बादी होती है । इस प्रकार के सामूहिक विवाह सम्मेलन , जो की नीम का थाना के तन्वी सेवा संस्थान द्वारा आयोजित किया गया ,, यह इस संस्थान की द्वितीय( वार्षिक )सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित हुआ ,इस प्रकार के सामूहिक विवाह सम्मेलन अपने आप में अनुपम और अनूठे हैं । और यह हमारे भारतीय संस्कृति के सामाजिक ताना-बाना  को बनाए रखने में अहम भूमिका निभाते हैं । इस प्रकार के विवाह वास्तविकता में एकमात्र अलग ही विशेषता रखते हैं । रिपोर्टर :: वॉइस ऑफ़ मीडिया :: सीकर राजस्थान, शिंभू सिंह शेखावत ।

जयपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही , सी स्कीम के ब्लूज कैफे में अवैध हुक्का बार पर छापा*

चित्र
 *जयपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही , सी स्कीम के ब्लूज कैफे में अवैध  हुक्का बार पर छापा* *** आज जयपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत सी स्कीम के ब्लूज कैफे में अवैध हुक्का बार पर छापा मारा गया ।। स्थान - अशोक मार्ग सी स्कीम जयपुर दक्षिण पुलिस ने देर रात ब्लूज जयपुर कैफे एंड रेस्टोरेंट में छापा मार कर अवैध हुक्का चलाने के मामले का पर्दाफाश किया।  हुक्का बार संचालक आशीष यादव 25 को मौके से गिरफ्तार किया । नौ लोगों को हुक्का पीते पकड़ा गया , जिन पर ₹800 का जुर्माना लगाया गया । मौके पर भारी मात्रा में अवैध हुक्का सामग्री जब्त की गई।  यह कार्यवाही डीसीपी साउथ श्री राजर्षि राज आईपीएस के निर्देशन में एडिशनल डीसीपी ललित शर्मा और एसीपी बालाराम आरपीएस के नेतृत्व में की गई । जयपुर पुलिस का सख्त संदेश  *अवैध हुक्का बार चलने वालों पर सख्त कार्यवाही जारी रहेगी*  रिपोर्टर :: वॉइस ऑफ़ मीडिया:: राजस्थान  शिंभू सिंह

इंडियन आइडल सीजन 16 के टॉप 30 में पहुंचे जयपुर के परिणय जैन बाकलीवाल का सम्मान*

चित्र
 *इंडियन आइडल सीजन 16 के टॉप 30 में पहुंचे जयपुर के परिणय जैन बाकलीवाल का सम्मान*   -- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर। हाल ही 24 अक्टूबर 2025 जिनेश कुमार जैन के अनुसार देश के लोकप्रिय रिएलिटी शो ‘इंडियन आइडल सीजन 16’ में पिंक सिटी के युवा गायक परिणय जैन बाकलीवाल पुत्र  परिवेश श्वेता बाकलीवाल, सुपौत्र  राजा बाबू  मंजू बाकलीवाल (बस्सी वाला) ने अपनी मधुर आवाज़ और शानदार प्रस्तुति से टॉप 30 प्रतियोगियों में स्थान प्राप्त कर जयपुर सहित पूरे समाज का गौरव बढ़ाया है। इस उपलब्धि पर दिगंबर जैन महासमिति राजस्थान अंचल की ओर से परिणय जैन का सम्मान किया गया।  समारोह के दौरान महासमिति के कार्याध्यक्ष अनिल जैन (आईपीएस, रिटायर्ड) एवं महामंत्री महावीर जैन बाकलीवाल ने परिणय को तिलक, माला, दुपट्टा एवं साफा पहनाकर सम्मानित किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। इस अवसर पर कार्याध्यक्ष डॉ. णमोकार जैन, राजेंद्र शाह कोषाध्यक्ष रमेश जैन, उपाध्यक्ष शशि सेन जैन, नवकार ग्रुप के अध्यक्ष मोहन गंगवाल परामर्शक चन्द्र कांता छाबड़ा, सुनील गंगवाल,लोकेश सोगानी, जिनेश कुमार जैन, कैलाश सेठी, म...

सर्वोच्च न्यायालय के 53 वें मुख्य न्यायाधीश होंगे सूर्य कांत

चित्र
 सर्वोच्च न्यायालय के 53 वें मुख्य न्यायाधीश होंगे सूर्य कांत -- कैलाश चंद्र कौशिक                      जयपुर। नई दिल्ली, अभी 23, नवम्बर , 2025 को मुख्य न्यायाधीश बी .आर. गवाई  को सेवा निवृत होने को हैं। इन्हीं की अभिषशा पर मैंमोंरेंडम ऑफ प्रोसीजर अनुसार 1 माह पूर्व विधि मंत्री जी नाम मांगते हैं। जस्टिस सूर्यकांत 24,नवम्बर, 2025 को 53वें मुख्य न्यायाधीश का कार्य भार ग्रहण करेंगे और 09-11-2027 तक रहेंगे। यह ग्रामीण परिवेश से आये हैं!

योग करवाया।

चित्र
 योग करवाया। चोमू के सामुदायिक स्वास्थ्य भवन भगत सिंह सर्किल पर चल रहे योग प्रशिक्षण कार्यक्रम में एडवोकेट करण सिंह पालावत ने सभी को प्रशिक्षण दिया। इस कार्यक्रम में सुरेश कुमार महरिया विकास अधिकारी जीवन बीमा निगम चोमू, दक्ष प्रशिक्षक पंडित मदन लाल शर्मा, ओम प्रकाश शर्मा, पप्पू पान वाला उपस्थित रहे।

डी एल एड स्काउट गाइड ग्रुप प्रशिक्षण शिविर में विभिन्न विषयों का प्रशिक्षण

चित्र
 डी एल एड स्काउट गाइड ग्रुप प्रशिक्षण शिविर में  विभिन्न विषयों का प्रशिक्षण  राजस्थान राज्य राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय सीकर के आदेशानुसार स्थानीय संघ शिवसिंहपुरा के नेतृत्व में डी एल एड स्काउट /गाइड ग्रुप प्रशिक्षण शिविर का आयोजन राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय दौलतपुरा( कटराथल )जिला सीकर में दिनांक 25 अक्टूबर 2025 से 31 अक्टूबर 2025 तक आयोजित किया जा रहा है। शिविर में श्री अर्जुनराम शिक्षक प्रशिक्षण विद्यालय सीकर,  आर्य शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय दौलतपुरा एवं संबल कॉलेज ऑफ एजुकेशन शिवसिंहपुरा के छात्र-छात्रा अध्यापक/ अध्यापिका स्काउट गाइड ग्रुप प्रशिक्षण शिविर में सम्मिलित होकर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।शिविर संचालक किशनलाल सियाक सचिव ने बताया कि डी एल एड ग्रुप प्रशिक्षण शिविर के द्वितीय दिवस के दौरान शिविर के प्रशिक्षक महेंद्र कुमार पारीक, अलिताब धोबी ,इरशाद,  मुकेश कुमार भूकर, रामपाल, प्रेम पावड़ियां गाइडर आदि द्वारा प्रशिक्षण  में स्काउट गाइड संगठन के नियम, प्रतिज्ञा,  पौशाक,  प्रार्थना ,झंडा गीत, विभिन्न प्रकार के ध्वजों की जा...

अखिल भारतीय क्षत्रिय सभा के दीपावली स्नेह मिलन समारोह में भवानी सिंह शेखावत रहे केंद्र बिंदु, समाजिक एकता पर दिया जोर

चित्र
 अखिल भारतीय क्षत्रिय सभा के दीपावली स्नेह मिलन समारोह में भवानी सिंह शेखावत रहे केंद्र बिंदु, समाजिक एकता पर दिया जोर जयपुर। अखिल भारतीय क्षत्रिय सभा (रजि.) द्वारा आयोजित दीपावली स्नेह मिलन समारोह में समाज के अनेक गणमान्य पदाधिकारी और समाजसेवी एकत्र हुए। कार्यक्रम में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष भवानी सिंह शेखावत का विशेष सानिध्य रहा। उन्होंने कहा कि दीपावली का यह पर्व केवल रोशनी का नहीं, बल्कि समाज में प्रेम, सद्भाव और संगठन की भावना को प्रबल करने का अवसर है। समाज तभी प्रगति कर सकता है जब उसमें एकता और परस्पर सहयोग की भावना बनी रहे। समारोह में ब्रिगेडियर प्रताप सिंह शेखावत, ठाकुर रणवीर सिंह महेन्दवास, ठाकुर लक्ष्मण सिंह तंवर, ठाकुर दिलीप सिंह पाटोदा, शिव सिंह भुरटिया, मानसिंह राठौड़, रघुवीर सिंह राठौड़, कमोद राठौड़, राजेश कंवर, सुमन कंवर, राजस्थान के सुप्रसिद्ध कथा वाचक पंडित चंद्र प्रकाश शास्त्री, नरपत सिंह शेखावत, झब्बर सिंह चैनपुरा (आल करनी सेना के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष), कमांडो हिम्मत सिंह, लाइव न्यूज़ के संपादक शत्रुंजय कुमार, बलदेव सिंह और उम्मेद सिंह शेखा...

पांच पेड़ लगाए l

चित्र
 पांच पेड़ लगाए l ग्राम ख़ैरवाल जिला दौसा का चिन्मय गुर्जर पुत्र रजनीश गुर्जर ने अपने दादा श्री रामरतन गुर्जर एवं दादी विनोदी देवी की प्रेरणा से पर्यावरण सरक्षण के लिए पांच पेड़ लगाए इनकी देखभाल माता सुनीता देवी एवं बहन लक्ष्मी एवं छोटा भाई हिमांशु देखभाल करेंगे l

करंट से बचने क़े तरीके बताये

चित्र
 करंट से बचने क़े तरीके बताये  श्रीमान पुलिस डी जी पी जयपुर क़े आदेश संख्या 4896दिनांक 11-10-22 की पालना में हमारे थाना हाजा बडलियास जिला भीलवाड़ा में दिनांक 26-10-25 को श्री विनोद शर्मा सेवानिवत्र अभियंता चौमू एवं छगन सिँह चौधरी के सभी मुलाजमानो क़ो करंट से बचने के तरीके निशुल्क  बताये इस दौरान डेमो संदीप कानी. 343 ने दिया थानाधि कारी देवराज सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया l