जयपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही , सी स्कीम के ब्लूज कैफे में अवैध हुक्का बार पर छापा*

 *जयपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही , सी स्कीम के ब्लूज कैफे में अवैध  हुक्का बार पर छापा*


***

आज जयपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत सी स्कीम के ब्लूज कैफे में अवैध हुक्का बार पर छापा मारा गया ।। स्थान - अशोक मार्ग सी स्कीम जयपुर दक्षिण पुलिस ने देर रात ब्लूज जयपुर कैफे एंड रेस्टोरेंट में छापा मार कर अवैध हुक्का चलाने के मामले का पर्दाफाश किया। 

हुक्का बार संचालक आशीष यादव 25 को मौके से गिरफ्तार किया । नौ लोगों को हुक्का पीते पकड़ा गया , जिन पर ₹800 का जुर्माना लगाया गया । मौके पर भारी मात्रा में अवैध हुक्का सामग्री जब्त की गई। 

यह कार्यवाही डीसीपी साउथ श्री राजर्षि राज आईपीएस के निर्देशन में एडिशनल डीसीपी ललित शर्मा और एसीपी बालाराम आरपीएस के नेतृत्व में की गई ।

जयपुर पुलिस का सख्त संदेश  *अवैध हुक्का बार चलने वालों पर सख्त कार्यवाही जारी रहेगी*

 रिपोर्टर :: वॉइस ऑफ़ मीडिया:: राजस्थान 

शिंभू सिंह

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई