अखिल भारतीय क्षत्रिय सभा के दीपावली स्नेह मिलन समारोह में भवानी सिंह शेखावत रहे केंद्र बिंदु, समाजिक एकता पर दिया जोर
अखिल भारतीय क्षत्रिय सभा के दीपावली स्नेह मिलन समारोह में भवानी सिंह शेखावत रहे केंद्र बिंदु, समाजिक एकता पर दिया जोर
जयपुर। अखिल भारतीय क्षत्रिय सभा (रजि.) द्वारा आयोजित दीपावली स्नेह मिलन समारोह में समाज के अनेक गणमान्य पदाधिकारी और समाजसेवी एकत्र हुए। कार्यक्रम में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष भवानी सिंह शेखावत का विशेष सानिध्य रहा। उन्होंने कहा कि दीपावली का यह पर्व केवल रोशनी का नहीं, बल्कि समाज में प्रेम, सद्भाव और संगठन की भावना को प्रबल करने का अवसर है। समाज तभी प्रगति कर सकता है जब उसमें एकता और परस्पर सहयोग की भावना बनी रहे।
समारोह में ब्रिगेडियर प्रताप सिंह शेखावत, ठाकुर रणवीर सिंह महेन्दवास, ठाकुर लक्ष्मण सिंह तंवर, ठाकुर दिलीप सिंह पाटोदा, शिव सिंह भुरटिया, मानसिंह राठौड़, रघुवीर सिंह राठौड़, कमोद राठौड़, राजेश कंवर, सुमन कंवर, राजस्थान के सुप्रसिद्ध कथा वाचक पंडित चंद्र प्रकाश शास्त्री, नरपत सिंह शेखावत, झब्बर सिंह चैनपुरा (आल करनी सेना के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष), कमांडो हिम्मत सिंह, लाइव न्यूज़ के संपादक शत्रुंजय कुमार, बलदेव सिंह और उम्मेद सिंह शेखावत सहित समाज के अनेक गणमान्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
भवानी सिंह शेखावत ने अपने संबोधन में कहा कि समाज के युवाओं को अपनी संस्कृति, परंपरा और इतिहास से जुड़कर आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में आपसी भाईचारा बढ़ता है और नई पीढ़ी को संगठन की शक्ति का अहसास होता है।
कार्यक्रम में दीप प्रज्वलन, स्वागत-सत्कार और पारंपरिक गीत-संगीत के साथ दीपावली पर्व की खुशियां साझा की गईं।
समापन सत्र में भवानी सिंह शेखावत सहित सभी अतिथियों का अभिनंदन किया गया और समाज में संगठन, शिक्षा तथा सेवा के क्षेत्र में निरंतर कार्य करने का संकल्प लिया गया।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें