डी एल एड स्काउट गाइड ग्रुप प्रशिक्षण शिविर में विभिन्न विषयों का प्रशिक्षण

 डी एल एड स्काउट गाइड ग्रुप प्रशिक्षण शिविर में  विभिन्न विषयों का प्रशिक्षण 



राजस्थान राज्य राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय सीकर के आदेशानुसार स्थानीय संघ शिवसिंहपुरा के नेतृत्व में डी एल एड स्काउट /गाइड ग्रुप प्रशिक्षण शिविर का आयोजन राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय दौलतपुरा( कटराथल )जिला सीकर में दिनांक 25 अक्टूबर 2025 से 31 अक्टूबर 2025 तक आयोजित किया जा रहा है। शिविर में श्री अर्जुनराम शिक्षक प्रशिक्षण विद्यालय सीकर,  आर्य शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय दौलतपुरा एवं संबल कॉलेज ऑफ एजुकेशन शिवसिंहपुरा के छात्र-छात्रा अध्यापक/ अध्यापिका स्काउट गाइड ग्रुप प्रशिक्षण शिविर में सम्मिलित होकर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।शिविर संचालक किशनलाल सियाक सचिव ने बताया कि डी एल एड ग्रुप प्रशिक्षण शिविर के द्वितीय दिवस के दौरान शिविर के प्रशिक्षक महेंद्र कुमार पारीक, अलिताब धोबी ,इरशाद,  मुकेश कुमार भूकर, रामपाल, प्रेम पावड़ियां गाइडर आदि द्वारा प्रशिक्षण  में स्काउट गाइड संगठन के नियम, प्रतिज्ञा,  पौशाक,  प्रार्थना ,झंडा गीत, विभिन्न प्रकार के ध्वजों की जानकारी  एवं प्रथम सोपान की गांठे, बन्धन ,गजेटस तैयार करना, द्वितीय सोपान की गांठों का ज्ञान प्रदान किया गया। शिविर में बीपी सिक्स, शिविर कला ,कैंप फायर संबंधी  विषयों पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया। देवीलाल एडवोकेट द्वारा आपदा प्रबंधन विषय पर जानकारी देते हुए सिलेंडर द्वारा आग लगने पर नियंत्रण करना एवं  संबंधित सावधानियों के बारे में जानकारी प्रदान की गई।  स्थानीय संघ शिवसिंहपुरा के तत्वावधान में दिनांक 25  अक्टूबर से एकता दिवस सप्ताह का आयोजन विभिन्न प्रकार केकार्यक्रमो निबंध, भाषण, वाद -विवाद, पोस्टर प्रतियोगिताओं का आयोजन कर संदेश प्रदान किया गया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई