संदेश

सितंबर 23, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पांच सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा

चित्र
 *अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ईकाई कुशलगढ़ द्वारा आज उपखंड अधिकारी महोदय रामलाल जी मीणा उपखंड कार्यालय कुशलगढ़ को मुख्यमंत्री महोदय अशोक गहलोत,राजस्थान सरकार के नाम पांच सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा प्रांत जनजाति सहसंयोजक चितौड़ प्रांत कान्तिलाल गरासिया ने बताया कि विद्यार्थी परिषद् लंबे समय से मांग करती आ रही है कि मामा बालेश्वर दयाल राजकीय पीजी कॉलेज कुशलगढ़ के खेल मैदान का समतलीकरण किया जाएं लेकिन अभी तक नहीं हुआ जल्द किया जाएं साथ ही प्रयोगशाला निर्माण हेतू बजट आवंटित किया जाएं, नवीन राजकीय कन्या महाविद्यालय कुशलगढ़ की चार दिवारी हेतू बजट आवंटन किया जाएं,सार्वजनिक पुस्तकालय शीघ्र खोले जाने की मांग की, छात्रों हेतू आवासीय सुविधा उपलब्ध हो, समाज कल्याण विभाग को जो अस्थाई रूप से महाविद्यालय का हॉस्टल आवंटित हुआ उसके लिए अन्य जगह  अस्थाई भवन आवंटित हो एवम् विद्या संबल में लगे कॉलेजों से हटाएं गए सहायक आचार्यों को जल्द से जल्द पुन: नियुक्त किए जाने की मांग की इस अवसर पर तहसील सह संयोजक पप्पू मईडा, कॉलेज ईकाई अध्यक्ष अश्वीन डामोर, ईकाई उपाध्यक्ष पिंटेश देवदा, राकेश देवद...

अजमेर संभाग स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता निवाई टोंक में राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय माण्डल देवा नागौर ने गत चैम्पियनशिप राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय सामटियों की ढाणी को हराकर चैंपियनशिप ट्राफी पर किया कब्जा।

चित्र
 अजमेर संभाग स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता निवाई टोंक में राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय माण्डल देवा नागौर ने गत चैम्पियनशिप राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय सामटियों की ढाणी को हराकर चैंपियनशिप ट्राफी पर किया कब्जा। कोच भंवर सिंह ईड़वा ने बताया कि हमारी टीम ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके बैडमिंटन में 3/2 से विजेता, कबड्डी मैच में उपविजेता,4*100 रिले दौड़ में विजेता,600मीटर दौड़ में विजेता, भाला फेंक में विजेता, संस्कृत अन्त्याक्षरी में उपविजेता रहते सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके पूरे संभाग में नागौर जिले तथा अपने गांव का नाम रोशन किया है

24 से अधिक स्थानों पर गणेश उत्सव बड़े पांडवों में विशाल गणेश मूर्तियां स्थापित कर आकर्षण केंद्र बने हुए हैं

ललित गोलैछा ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट  24 से अधिक स्थानों पर गणेश उत्सव बड़े पांडवों में विशाल गणेश मूर्तियां स्थापित कर आकर्षण केंद्र बने हुए हैं  युवा गणेश मंडलो के कार्यकर्ताओं में काफी जोश और उत्साह के साथ प्रतिदिन आरती प्रसादी व धार्मिक आयोजन किया जा रहा है नगर गणेश मय नजर आ रहा है  रात्रि में पंडाल के के पास  श्रद्धालुओं की भीड़ लग जाती है नगर को ग्रामीण क्षेत्र के हजारों श्रद्धालु प्रतिदिन नगर में इन पांडवों पर गणेश मूर्ति केदर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं  तिलक गणेश नवयुवक मंडल द्वारा प्रतिदिन प्रसादी और धार्मिक आयोजन के साथ  आज शुक्रवार से पांच दिवसीय संगीत में राम कथा पंडित कुलदीप जी आर्य मेरठ द्वारा की जाएगी  राम नवयुवक मंडल द्वारा इको फ्रेंडली मिट्टी की मूर्ति स्थापित की नगर के प्राचीन गणेश मंडल सिद्धिविनायक मंडल तिलक मंडल बिंदास ग्रुप स्ट्रीक ग्रुप हिंद रक्षक बिंदास ग्रुप फाइटर ग्रुप सनातन मंडल राम नवयुवक मंडल दुर्गा मंडल रॉयल ग्रुप लंबोदराय मंडल रतलाम मार्ग  राम रक्षा मंडल शाहित 24 से अधिक स्थानों पर विशाल पंडाल लगाकर विशाल प्रतिमाएं स्थापि...