पांच सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा

*अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ईकाई कुशलगढ़ द्वारा आज उपखंड अधिकारी महोदय रामलाल जी मीणा उपखंड कार्यालय कुशलगढ़ को मुख्यमंत्री महोदय अशोक गहलोत,राजस्थान सरकार के नाम पांच सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा प्रांत जनजाति सहसंयोजक चितौड़ प्रांत कान्तिलाल गरासिया ने बताया कि विद्यार्थी परिषद् लंबे समय से मांग करती आ रही है कि मामा बालेश्वर दयाल राजकीय पीजी कॉलेज कुशलगढ़ के खेल मैदान का समतलीकरण किया जाएं लेकिन अभी तक नहीं हुआ जल्द किया जाएं साथ ही प्रयोगशाला निर्माण हेतू बजट आवंटित किया जाएं, नवीन राजकीय कन्या महाविद्यालय कुशलगढ़ की चार दिवारी हेतू बजट आवंटन किया जाएं,सार्वजनिक पुस्तकालय शीघ्र खोले जाने की मांग की, छात्रों हेतू आवासीय सुविधा उपलब्ध हो, समाज कल्याण विभाग को जो अस्थाई रूप से महाविद्यालय का हॉस्टल आवंटित हुआ उसके लिए अन्य जगह अस्थाई भवन आवंटित हो एवम् विद्या संबल में लगे कॉलेजों से हटाएं गए सहायक आचार्यों को जल्द से जल्द पुन: नियुक्त किए जाने की मांग की इस अवसर पर तहसील सह संयोजक पप्पू मईडा, कॉलेज ईकाई अध्यक्ष अश्वीन डामोर, ईकाई उपाध्यक्ष पिंटेश देवदा, राकेश देवद...