संदेश

जुलाई 26, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

अन्तरराष्ट्रीय सनातन धर्म और ज्योतिष शास्त्र महासम्मेलन में सपत्नीक प्रतिनिधित्व करने के लिए श्रीलंका जाते हुए ज्योतिषाचार्य पंडित श्री कौशल दत्त शर्मा नीमकाथाना और सनातन धर्म प्रेमी श्री गजानन्द लाटा सिरोही ( नीमकाथाना )

चित्र
 अन्तरराष्ट्रीय सनातन धर्म और ज्योतिष शास्त्र महासम्मेलन में सपत्नीक प्रतिनिधित्व करने के लिए श्रीलंका जाते हुए ज्योतिषाचार्य पंडित श्री कौशल दत्त शर्मा नीमकाथाना और सनातन धर्म प्रेमी श्री गजानन्द लाटा सिरोही ( नीमकाथाना )

चावल-मछली कृषि प्रणाली: डॉ. मोनिका रघुवंशी*

चित्र
 *चावल-मछली कृषि प्रणाली: डॉ. मोनिका रघुवंशी* चावल के खेत कृषि योग्य भूमि के जलमग्न क्षेत्र होते हैं जिनका उपयोग अर्धजलीय फसलें उगाने के लिए किया जाता है। चावल की फसल जमा पानी युक्त खेत के अंदर उगती हैं। खेत में पानी की व्यवस्था के लिए पानी के नाले बनाए जाते हैं जिनसे जल स्तर बना रहे। इन नालों में छोटी मछलियां डाल दी जाती हैं जो जमा पानी में चावल की फसल में लगने वाले कीड़े व अन्य जीव खा जाती हैं जिससे बीमारियों का खतरा कम हो जाता है और कीटनाशकों की आवश्यकता नहीं होती है। इस दौरान मछलियों को पर्याप्त भोजन प्राप्त होने से उनका विकास बढ़ने लगता है। फसल के साथ-साथ मछलियों का आकार व संख्या भी बढ़ जाती है। *चावल और मछली साझेदारी के लाभ* चावल और मछली की सहजीवी साझेदारी है, जहां दोनों को एक साथ विकसित किए जाने से लाभ मिलते हैं। चावल के पेड़ मछली के लिए आश्रय, छांव और कम पानी का तापमान प्रदान करते हैं, साथ ही कीड़ों और अन्य छोटे जीवों के भोजन का स्रोत भी हैं। बदले में, मछलियाँ चावल की वृद्धि को लाभ पहुँचाने के लिए नाइट्रोजनयुक्त अपशिष्ट प्रदान करती हैं जो खाद का काम करते हैं। कीटों, बीमारिय...

कारगिल विजय दिवस के मौके पर निवारू रोड, झोटवाड़ा पर JVM गर्ल्स कॉलेज प्रांगण में शहीदों के शौर्य और पराकर्म को नमन करते हुए उनको श्रद्धांजलि अर्पित की।

चित्र
 आज 25 वें कारगिल विजय दिवस के मौके पर निवारू रोड, झोटवाड़ा पर JVM गर्ल्स कॉलेज प्रांगण में शहीदों के शौर्य और पराकर्म को नमन करते हुए उनको श्रद्धांजलि अर्पित की। समस्त कॉलेज परिवार ने भारत माता की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किए l जिन्होंने अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। उनके इस बलिदान का देश सदा ऋणी रहेगा। 26जुलाई पूरे भारत में ‘कारगिल विजय दिवस’ के रूप में मनाया जाता है। यह वही दिन था जब देश के वीर सपूतों नें पाकिस्तानी सेना के जवानों को कारगिल से खदेड़कर दुर्गम चोटियों पर दोबारा तिरंगा फहराया था। यह दिन हर भारतीय नागरिक के लिए गर्व का दिन है। साथ ही इस दिन हमें उन शहीदों को भी नमन करना चाहिए, जिसकी वजह से आज भी कारगिल हमारा है। इस अवसर पर मंजू शर्मा (पूर्व उपाध्यक्ष विप्र कल्याण बोर्ड), नमिता अग्रवाल, डॉ.सुरभि सिंह, डॉ.शीला शर्मा, डॉ.सुमन शर्मा, डॉ.मनीषा शर्मा, डॉ.रंजना शर्मा, डॉ.पूजा दाधीच, गीत आर्य, सपना राजपूत, रेणु शर्मा, शमीना सिद्धिकी, रमाकांत शर्मा, नवीन यादव आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

राज्य पुरस्कार स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ

चित्र
 राज्य पुरस्कार स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ थोई में जिला स्तरीय स्काउट गाइड राज्य पुरस्कार प्रशिक्षण शिविर का आयोजन आज दिनांक 26 जुलाई 2024 से 30 जुलाई 2024 तक किया जा रहा है इसमें आज प्रधान श्री झाबरमल बींवाल ने ध्वजारोहण से शिविर का शुभारंभ किया प्रशिक्षण में सचिव सुवालाल कुमावत, सहायक सचिव घासीराम वर्मा, झाबर सिंह, गिरधारी लाल सैनी, रामकरण वर्मा, रामप्रसाद भास्कर, अशोक कुमार यादव,सूणाराम, रामकुमार यादव, जगदीश प्रसाद बाजिया, विजेन्द्र कुमार टेलर,ओमकेशरी वर्मा,आदि ने सहयोग प्रदान किया।

करंट से बचने के तरीके

चित्र
 करंट से बचने के तरीके श्रीमान निर्देशक पुलिस जयपुर के आदेश क्रमांक 4896, दिनांक 12-11-2022 की पालना में, श्री विनोद शर्मा, सेवा निवृत्त इंजीनियर, चोमू, जिला जयपुर एवं श्रीमती पुष्पा सोनी, सहायक तकनीशियन, भीम, जिला राजसमंद ने थाना हाजा पर उपस्थित होकर सभी मुलाजिमों को बिजली से होने वाली दुर्घटनाओं के बचाव और ऊर्जा की बचत के बारे में नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया।

*यशवन्तपुर-जयपुर-यशवन्तपुर रेलसेवा के रतलाम स्टेशन पर ठहराव समय बढाया*

चित्र
 *यशवन्तपुर-जयपुर-यशवन्तपुर रेलसेवा के रतलाम स्टेशन पर ठहराव समय बढाया* रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु यशवन्तपुर-जयपुर-यशवन्तपुर रेलसेवा के रतलाम स्टेशन पर ठहराव समय में बढोतरी की जा रही है।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 82653, यशवन्तपुर-जयपुर रेलसेवा दिनांक 25.07.24 से यशवन्तपुर से प्रस्थान करेगी वह रतलाम स्टेशन पर 20.10 बजे आगमन व 20.15 बजे प्रस्थान के स्थान पर परिवर्तित समय 20.10 बजे आगमन व 20.20 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 82654, जयपुर-यशवन्तपुर रेलसेवा दिनांक 27.07.24 से जयपुर से प्रस्थान करेगी वह रतलाम स्टेशन पर 07.15 बजे आगमन व 07.20 बजे प्रस्थान के स्थान पर परिवर्तित समय 07.10 बजे आगमन व 07.20 बजे प्रस्थान करेगी।

श्री बालाजी महाराज मेले पर परसनेऊ स्टेशन पर गाडियों का अस्थाई ठहराव*

चित्र
 *श्री बालाजी महाराज मेले पर परसनेऊ स्टेशन पर गाडियों का अस्थाई ठहराव* *23.08.24 व 24.08.24 को रूकेगीं 04 रेलसेवाएं* रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु श्री बालाजी दादो जी महाराज मेले के अवसर पर बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर व प्रयागराज-लालगढ-प्रयागराज रेलसेवाओं का परसनेऊ स्टेशन पर दिनांक 23.08.24 व 24.08.24 को अस्थाई ठहराव दिया जा रहा है।   उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसारः- 1. गाडी संख्या 22471, बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस रेल सेवा, जो दिनांक 23.08.24 व 24.08.24 को बीकानेर से रवाना होगी, वह परसनेऊ स्टेशन पर 10.55 बजे आगमन एवं 10.57 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 22472, दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर एक्सप्रेस रेल सेवा जो दिनांक 23.08.24 व 24.08.24 को दिल्ली सराय रोहिल्ला से रवाना होगी, वह परसनेऊ स्टेशन पर 14.18 बजे आगमन एवं 14.20 बजे प्रस्थान करेगी।  2. गाडी संख्या 12458, बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस रेल सेवा जो दिनांक 23.08.24 व 24.08.24 को बीकानेर से रवाना होगी, वह परसनेऊ स्टेशन पर...

02 जोड़ी स्पेशल रेलसेवाओं की संचालन अवधि में विस्तार* रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु वलसाड-भिवानी-वलसाड साप्ताहिक एवं साबरमती-हरिद्वार-साबरमती द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवाओ की संचालन अवधि में विस्तार किया जा रहा है।

चित्र
 *02 जोड़ी स्पेशल रेलसेवाओं की संचालन अवधि में विस्तार* रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु वलसाड-भिवानी-वलसाड साप्ताहिक एवं साबरमती-हरिद्वार-साबरमती द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवाओ की संचालन अवधि में विस्तार किया जा रहा है।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार:- 1. गाडी संख्या 09007/09008, वलसाड-भिवानी-वलसाड साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में वलसाड से दिनांक 01.08.24 से 29.08.24 तक (05 ट्रिप) एवं भिवानी से दिनांक 02.08.24 से 30.08.24 तक (05 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है।  2. गाडी संख्या 09425/09426, साबरमती-हरिद्वार-साबरमती द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में साबरमती से दिनांक 02.08.24 से 29.11.24 तक (35 ट्रिप) एवं हरिद्वार से दिनांक 03.08.24 से 30.11.24 तक (35 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है।  *नोटः- उपरोक्त रेलसेवाओं के संचालन समय एवं ठहराव पूर्ववत् रहेंगे।*

बडी सादडी-उदयपुर-बडी सादडी रेलसेवा के संचालन समय में आंशिक परिवर्तन*

चित्र
 *बडी सादडी-उदयपुर-बडी सादडी रेलसेवा के संचालन समय में आंशिक परिवर्तन* रेलवे द्वारा बडी सादडी-उदयपुर-बडी सादडी रेलसेवा के दिनांक 01.08.24 से संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 09612, बडी सादडी-उदयपुर रेलसेवा दिनांक 01.08.24 से बडी सादडी से 05.55 बजे के स्थान पर 05.15 बजे रवाना होकर उदयपुर स्टेशन पर 09.05 बजे के स्थान पर 08.15 बजे पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09613, उदयपुर-बडी सादडी रेलसेवा दिनांक 01.08.24 से उदयपुर से 10.30 बजे के स्थान पर 10.50 बजे रवाना होकर बडी सादडी स्टेशन पर 13.35 बजे के स्थान पर 14.00 बजे पहुॅचेगी।

शहीद स्मारक पर मनाया कारगिल विजय दिवस।

चित्र
 शहीद स्मारक पर मनाया कारगिल विजय दिवस। रा ऊ मा वि पापडा द्वारा आज शहीद स्मारक श्री सुरेश कुमार बड़सरा स्थल पर कारगिल विजय की 25 वी वर्षगांठ पर प्राचार्य श्री श्रवण कुमार जी ने पुष्पांजलि अर्पित करते हुए शहीदों को नमन किया  इस अवसर पर विद्यालय के मीडिया प्रभारी राकेश कुमार शर्मा ने बताया की सरपंच प्रतिनिधि श्री राजेंद्र प्रसाद यादव, उप प्राचार्य सुमेर सिंह, व्याख्याता मुकेश कुमार, व. अ. पप्पू मल जांगिड,विद्याधर सिंह,दशरथ सिंह,देशराज शा. शि, मामन राम इन सभी ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्र गान के साथ शुरु हुआ और सभी स्टाफ सदस्यों और विद्यार्थियों ने दो मिनिट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

कारगिल विजय दिवस मनाया गया

चित्र
आज 26 जुलाई को राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पचलंगी ब्लॉक-उदयपुरवाटी जिला-नीमकाथाना में शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार कारगिल विजय दिवस मनाया गया । प्रधानाचार्य श्रीमती स्नेहलता ने बताया कि प्रातः 11:16 बजे कारगिल युद्ध में शहीद हुए मां भारती के सपूतों को श्रद्धांजलि देने हेतु उनकी स्मृति में सामूहिक 2 मिनट का मौन रखा गया उसके पश्चात शहीदों की शहादत एवं देशभक्ति के जयघोष लगाए गये। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री मदनलाल भावरियां(अध्यक्ष राष्ट्रीय जनचेतना मंच) रहे । तथा कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्री मालीराम बड़सरा व श्री सागरमल बड़सरा ( रिटायर्ड फौजी) रहे जिन्होंने सेना में रहते हुए अपने अनुभव को विद्यार्थियों के साथ सांझा किये एवं बच्चों को सेना में भर्ती होने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय की संस्था प्रधान श्रीमती स्नेहलता ने अतिथियों का साफा पहनाकर स्वागत किया तथा विद्यार्थियों को कारगिल युद्ध में सैनिकों की वीरता एवं शहीदों के बलिदान से परिचित करवाया। मुख्य अतिथि श्री मदनलाल भावरियां ने बच्चों को देश सेवा एवं देशभक्ति  के लिए प्रेरित कर उनका उत्साहवर्धन किया। अन्त...

मेला मैदान के सौंदर्यीकरण के लिए आए बजट में हो रहे खेल की शिकायत सीएम, डीएम तक पहुँची, एक्शन में प्रशासन..

  प्रतापगढ़ सुभाष तिवारी लखनऊ मेला मैदान के सौंदर्यीकरण के लिए आए बजट में हो रहे खेल की शिकायत सीएम, डीएम तक पहुँची, एक्शन में प्रशासन....  नगर पंचायत गड़वारा के ऐतिहासिक मेला मैदान पर हो रहे सौंदर्यीकरण में कार्यदायी संस्था द्वारा निर्माण कार्यो में मानकों की धज्जियां उड़ाने के मामले में जिलाधिकारी ने जाँच टीम गठित की है.....  एक्सईन RES, सुजीत राय के नेतृत्व में जाँच टीम मौके पर पहुची, जाँच टीम को मौके पर मिली अनेक खामिया....  कार्यदायी संस्था सी.एन.डी.एस द्वारा घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग करते हुए बनाईं जा रही चाहरदीवारी मेला मैदान के निकास द्वार पर ही बनाया जा रहा है शौचालय.....  जिस पर रामलीला समिति (मेला कमेटी) गड़वारा के अध्यक्ष राजाराम वैश्य ने मामले की उच्च स्तर पर शिकायत दर्ज कराई है...  इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सचिन सिंह शोलू ने मौके पर जाँच टीम के समक्ष निर्माण कार्यो में ठेकेदार द्वारा अनीयमियता पर सख्त एतराज जताया है....

पारस हेल्थ उदयपुर में हाइब्रिड तकनीक से सफल ब्रेन ट्यूमर सर्जरी सफलतापूर्वक की

चित्र
 पारस हेल्थ उदयपुर में हाइब्रिड तकनीक से सफल ब्रेन ट्यूमर सर्जरी सफलतापूर्वक की उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। पारस हेल्थ उदयपुर के डॉक्टरों की एक टीम ने हाइब्रिड तकनीक का उपयोग करके एक जटिल ब्रेन ट्यूमर सर्जरी की है। इस वजह से एक १० वर्षीय व्यक्ति के ब्रेन ट्यूमर का सफलतापूर्वक इलाज़ हो पाया है। यह व्यक्ति लंबे समय से गंभीर सिरदर्द और सिर की सूजन से पीड़ित था। डॉक्टर से कंसल्ट करने और MRI स्कैन कराने के बाद लक्ष्मण (बदला हुआ नाम) को एक दुर्लभ ब्रेन ट्यूमर का पता चला। ट्यूमर हड्डी से मस्तिष्क तक फैल गया था, जिससे स्किल (खोपड़ी) मोटी हो गई और लगातार सिरदर्द होने लगा। कई डॉक्टरों ने सर्जरी कराने की सलाह दी, लेकिन ट्यूमर की हाई ब्लड सप्लाई के कारण कई बड़े खतरे थे, जिससे ऑपरेशन के दौरान बहुत खून भी बह सकता था, और इसकी वजह से मरीज की जान भी जा सकती थी। पारस हेल्थ उदयपुर के सीनियर न्यूरोसर्जन डॉ. अजीत सिंह ने ब्रेन ट्यूमर को हटाने की हाइब्रिड तकनीक अपनाई। इस इनोवेटिव ट्रीटमेंट दृष्टिकोण में एक तार का उपयोग करके ट्यूमर से खून की सप्लाई को पहले से ही ब्लॉक किया गया, जिससे सर्जरी के...