आज 25 वें कारगिल विजय दिवस के मौके पर निवारू रोड, झोटवाड़ा पर JVM गर्ल्स कॉलेज प्रांगण में शहीदों के शौर्य और पराकर्म को नमन करते हुए उनको श्रद्धांजलि अर्पित की। समस्त कॉलेज परिवार ने भारत माता की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किए l जिन्होंने अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। उनके इस बलिदान का देश सदा ऋणी रहेगा। 26जुलाई पूरे भारत में ‘कारगिल विजय दिवस’ के रूप में मनाया जाता है। यह वही दिन था जब देश के वीर सपूतों नें पाकिस्तानी सेना के जवानों को कारगिल से खदेड़कर दुर्गम चोटियों पर दोबारा तिरंगा फहराया था। यह दिन हर भारतीय नागरिक के लिए गर्व का दिन है। साथ ही इस दिन हमें उन शहीदों को भी नमन करना चाहिए, जिसकी वजह से आज भी कारगिल हमारा है। इस अवसर पर मंजू शर्मा (पूर्व उपाध्यक्ष विप्र कल्याण बोर्ड), नमिता अग्रवाल, डॉ.सुरभि सिंह, डॉ.शीला शर्मा, डॉ.सुमन शर्मा, डॉ.मनीषा शर्मा, डॉ.रंजना शर्मा, डॉ.पूजा दाधीच, गीत आर्य, सपना राजपूत, रेणु शर्मा, शमीना सिद्धिकी, रमाकांत शर्मा, नवीन यादव आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।