02 जोड़ी स्पेशल रेलसेवाओं की संचालन अवधि में विस्तार* रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु वलसाड-भिवानी-वलसाड साप्ताहिक एवं साबरमती-हरिद्वार-साबरमती द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवाओ की संचालन अवधि में विस्तार किया जा रहा है।

 *02 जोड़ी स्पेशल रेलसेवाओं की संचालन अवधि में विस्तार*


रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु वलसाड-भिवानी-वलसाड साप्ताहिक एवं साबरमती-हरिद्वार-साबरमती द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवाओ की संचालन अवधि में विस्तार किया जा रहा है। 



उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार:-


1. गाडी संख्या 09007/09008, वलसाड-भिवानी-वलसाड साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में वलसाड से दिनांक 01.08.24 से 29.08.24 तक (05 ट्रिप) एवं भिवानी से दिनांक 02.08.24 से 30.08.24 तक (05 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है। 


2. गाडी संख्या 09425/09426, साबरमती-हरिद्वार-साबरमती द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में साबरमती से दिनांक 02.08.24 से 29.11.24 तक (35 ट्रिप) एवं हरिद्वार से दिनांक 03.08.24 से 30.11.24 तक (35 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है। 


*नोटः- उपरोक्त रेलसेवाओं के संचालन समय एवं ठहराव पूर्ववत् रहेंगे।*

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला