संदेश

दिसंबर 9, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पत्रकार पर एफ आई आर दर्ज

चित्र
 

अल्ट्राटेक सीमेंट की ब्लास्टिंग से ग्रामीणों को भारी परेशानी जोधपुरा के ग्रामीणों ने एडीएम व एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

चित्र
 अल्ट्राटेक सीमेंट की ब्लास्टिंग से ग्रामीणों को भारी परेशानी जोधपुरा के ग्रामीणों ने एडीएम व एसडीएम को सौंपा ज्ञापन कोटपूतली, 09 दिसम्बर 2022 निकटवर्ती ग्राम मोहनपुरा स्थित अल्ट्राटेक सीमेंट कम्पनी द्वारा ग्राम जोधपुरा के पास की जा रही ब्लास्टिंग कार्य से ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस सम्बंध में देशराज, पूरणमल, कृष्ण कुमार, सीताराम, रामनिवास, बुधराम धानका, सत्यपाल, विक्रम सिंह, हरिसिंह समेत बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने एडीएम रविन्द्र कुमार शर्मा व एसडीएम ऋषभ मण्डल को सात सुत्रीय ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की माँग की। ज्ञापन में बताया कि आबादी व श्मशान भूमि से मात्र 100 मीटर की दूरी में की जा रही प्रतिदिन की हैवी ब्लास्टिंग से भूकम्प जैसा प्रतीत होता है। जिससे विशेष तौर पर बुजुर्गो, महिलाओं, छोटे बच्चों व बीमार लोगों को परेशानी होती है। ग्रामीणों के मकान में दरार आने से छज्जे गिर गये है व जनहानि का खतरा बना रहता है। साथ ही ब्लास्टिंग के कारण धुल का गुब्बार पूरे गाँव में छा जाता है। जिससे श्वांस लेने के साथ-साथ बड़ी संख्या में लोग दमा जैसी बीमारियों के शिकार हो...

मेरा स्वास्थ्य, मेरी जिम्मेदारी के तहत हैल्थ मेले का आयोजन राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की दी जानकारी 595 मरीजों का किया उपचार

चित्र
 मेरा स्वास्थ्य, मेरी जिम्मेदारी के तहत हैल्थ मेले का आयोजन राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की दी जानकारी 595 मरीजों का किया उपचार  कोटपूतली, 09 दिसम्बर 2022 यहाँ के राजकीय सरदार जनाना अस्पताल में मेरा स्वास्थ्य, मेरी जिम्मेदारी के तहत आयुष्मान भारत हैल्थ वैलनेंस सैंटर पर शुक्रवार को बीसीएमओ डॉ. बिजेय यादव के नेतृत्व में हैल्थ मेले का आयोजन हुआ। मेले का उद्धेश्य राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार कर लोगों को योजनाओं से लाभान्वित करना है। बीसीएमओ डॉ. यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत सभी परिवारों को 10 लाख रूपये तक का स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ दिया जा रहा है। मेले में मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा एवं जांच योजना के तहत 595 मरीजों का उपचार किया गया। इस दौरान बीपीएम विजय तिवाड़ी, डॉ. आशीष सिंह शेखावत, डॉ. दिलीप कुमार पंवार, विक्रम कुमार वर्मा, अशोक कुमार चतुर्वेदी, जितेन्द्र एलटी, निर्मला गुर्जर, सुदेश रानी, विजया कुमारी, रिंकू गुर्जर, पूजा यादव, सरोज, मनोज, राजेश, नरेश, रचना, किरण, सुमन, सुदेश, मीनाक्षी, सरोज, राकेश, अशोक कसाना ...

जोधपुर सिलेंडर हादसे के बाद चेता रसद विभाग अवैध रिफलिंग के लिए 15 घरेलू गैस सिलेंडर किये जप्त बानसूर रोड़ पर धर्म कांटे के सामने की कार्रवाई

चित्र
 जोधपुर सिलेंडर हादसे के बाद चेता रसद विभाग अवैध रिफलिंग के लिए 15 घरेलू गैस सिलेंडर किये जप्त बानसूर रोड़ पर धर्म कांटे के सामने की कार्रवाई कोटपूतली, 09 दिसम्बर 2022 जोधपुर में हुए सिलेंडर ब्लास्ट मामले के बाद अब रसद विभाग चेतता नजर आ रहा है। विभाग ने शुक्रवार को कस्बे के बानसूर रोड़ पर जय दुर्गे धर्म कांटे के पास आबादी के बीच रिहायशी मकान में सिलेंडरों की अवैध रिफिलिंग के कारोबार पर छापेमार की कार्रवाई की। जहाँ मकान में छोटे-छोटे बच्चों के बीच सिलेंडरों से बांसुरी के जरिए अवैध रिफिलिंग का कार्य जारी था। विभाग ने कार्रवाई के दौरान अवैध रिफलिंग के लिए उपयोग में लिए जा रहे 15 घरेलू गैस सिलेंडर, रेगुलेटर, इलेक्ट्रिक मोटर व पाइप सहित अन्य सामान जप्त किया। रसद विभाग के प्रवर्तन अधिकारी इंद्रपाल मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि यहां घरेलू गैस सिलेंडरों के जरिए वाहनों में अवैध रिफिलिंग का कार्य किए जाने की सूचना मिली थी। जिला रसद अधिकारी से मिले निर्देशों के आधार पर कार्रवाई करते हुए यहां अवैध रिफिलिंग में प्रयुक्त सामान व 15 घरेलू गैस सिलेंडर जप्त किए गए हैं व अब नियमानुसार कार्यवाही ...

बुर्जा की ढाणी के स्काउट जाएंगे जंबूरी में

चित्र
बुर्जा की ढाणी के स्काउट जाएंगे जंबूरी में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बुर्जा की ढाणी,भ् स्थानीय संघ थोई जिला सीकर के स्काउट्स ने 18वीं जंबूरी के लिए तैयारी की जा रही हे जिसके तहत प्रदर्शनी सामान बनाना , कागज की लुगदी से बर्तन बनाना व अन्य कई सामग्री बनाना ,इसके अलावा लकड़ी के औजार व अन्य सामान बनाना , गैजट्स बनाना, शिविर कला, मार्च पास्ट, सरकण्डों से विभिन्न प्रकार की आकृतियां बनाना, माचिस की तीलियों से कुर्सी टेबल आदि बनाना, सरकंडे से छाबड़ी बनाना , ऊन से बानरवाल बनाना,इस कार्य में विद्यालय स्टाफ ,व स्काउट्स ,स्काउट प्रभारी, संस्था प्रधान सभी का पूर्ण सहयोग बना हुआ है विद्यालय से स्काउट प्रभारी घासीराम वर्मा के मार्गदर्शन में 9स्काउटस् का दल जंबूरी में जाएगा वहां पर अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करने का भरसक प्रयास करेगा व स्थानीय संघ ,जिला ,मंडल ,राज्य में अपने विद्यालय की उत्कृष्ट सहभागिता निभाने का प्रयास करेगा संस्था प्रधान तीर्थराज वर्मा का पूर्ण सहयोग बना हुआ है. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बुर्जा की ढाणी स्थानीय संघ थोई से स्काउट प्रभारी घासीराम वर्मा के नेतृत्व में कृष्ण ...

केकेसी वाइस चेयरमैन सीपी आर्य के नेतृत्व में हुआ भारत जोड़ो यात्रा का कोटा में भव्य स्वागत

चित्र
 केकेसी वाइस चेयरमैन सीपी आर्य के नेतृत्व में हुआ भारत जोड़ो यात्रा का कोटा में भव्य स्वागत  कोटा,अखिल भारतीय असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस के राष्ट्रीय चेयरमैन डॉ उदित राज प्रदेश प्रभारी डॉ प्रकाश अनंत प्रदेश चेयरमैन सूरजमल कर्दम के निर्देशानुसार कोटा में भारत जोड़ो यात्रा के पहुंचने पर तालाब गांव अनंतपुरा मैं स्टेट वाइस चेयरमैन व कोटा संभाग प्रभारी सीपी आर्य के नेतृत्व में पूर्व प्रदेश संगठन महासचिव राजेंद्र पंवार कोटा दक्षिण डिस्टिक चेयरमैन रोहित पांचाल डिस्ट्रिक्ट वाइस चेयरमैन कुलदीप पांचाल कोटा सह प्रभारी लक्ष्मी साकरवाल जिला वाइस चेयरमैन बारां गणेश गोस्वामी विधानसभा अध्यक्ष शमशाद खान रंगीला रुपिंदर कौर मीनू चौहान राकेश सहरिया अशोक कुशवाह घासी लाल वर्मा नरेश पेंटर रोहित डांसर लोकेश मीना दशरथ पांचाल धर्मेश पांचाल आकाश पांचाल रशीदा खान दिनेश गुर्जर रामावतार पांचाल हरि शंकर पांचाल पूजा पांचाल गीताबाई पांचाल मोहम्मद यूनुस खान सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं द्वारा गुलाब की पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया कार्यक्रम में हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई धर्म के लोग एक साथ खड़े नजर आए...

सांसद डांगी के प्रयासों से मिली हजारों किसानों को राहत

चित्र
 सांसद डांगी के प्रयासों से मिली हजारों किसानों को राहत  आबूरोड। यूरिया रेक आने से आबूरोड तहसील के आस-पास के हजारों किसानों को सांसद नीरज डांगी के प्रयासों से राहत मिली कृषि सहकारी समिति के निदेशक अमित जोशी ने बताया कि गुजरात चुनाव के चलते केंद्र सरकार द्वारा यूरिया आवंटन नहीं किया जा रहा था जिससे स्थानीय किसानों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था और नेहर में दूसरी बार पानी आ जाने के कारण किसान बाजार से दुगने भाव में यूरिया और खाद बीज खरीदने पर मजबूर थे इस बारे में समिति के निदेशक राजेंद्र सैनी मोहम्मद हुसैन अमित जोशी आदि ने स्थानीय राज्यसभा सांसद नीरज डांगी को गत दिनों अवगत कराया था कि आम कृषक गरीबी के इस दौर में पहले ही महंगाई से दबा हुआ है ऊपर से उसे काला बाजारी में खाद बीज और यूरिया खरीदना पड़ रहा है जिस पर तत्काल ही सांसद नीरज डांगी ने कृषि विभाग के अधिकारियों और यूरिया कंपनियों के निदेशकों से वार्ता कर विशेष प्रयास किए जिसके चलते कल आबूरोड कृषि क्रय विक्रय समिति को यूरिया प्राप्त हुई स्थानीय किसानों को सूचना मिलते ही कल सुबह से ही मानपुर स्थित समिति के गोदाम पर आसप...

आईआईएम द्वारा अनियमित शुल्क वृद्धि चिंता का विषय - सांसद डाँगी

चित्र
 आईआईएम द्वारा अनियमित शुल्क वृद्धि चिंता का विषय - सांसद डाँगी आबूरोड। राज्यसभा सांसद नीरज डाँगी ने विशेष उल्लेख के माध्यम से संसद में आईआईएम द्वारा अनियमित शुल्क वृद्धि पर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने उल्लेख किया है कि आईआईएम की अवधारणा देश के प्रथम प्रधानमंत्री स्वर्गीय जवाहरलाल लाल नेहरू ने 1960 में योजना आयोग की सिफारिश पर देश में औद्योगीकरण को बढ़ावा देने के लिए आवश्यक प्रबंधकीय और निर्णय लेने के कौशल के साथ मानव पूँजी का उत्पादन करने के उद्देश्य से शुरू की गई थी। सांसद ने अवगत कराया कि आईआईएम अधिनियम 2017 फीस नियमों और छात्रों के प्रवेश के लिए आईआईएम को स्वायत्तता प्रदान करता है आईआईएम में दो साल के पूर्णकालिक पाठ्यक्रम के लिए शैक्षणिक वर्ष 2020-2022 के लिए शुल्क वृद्धि, पुराने आईआईएम में औसत शुल्क 20.7 लाख रुपये और नए आईआईएम में 13.7 लाख रुपये हैं। दूसरी ओर भारत सरकार की 01 मई, 2020 की अधिसूचना के अनुसार एआईसीटीई द्वारा यूजीसी और एएलसीटीई के तहत प्रबंधन संस्थान शुल्क वृद्धि के लिए प्रतिबंधित हैं। सरकारी हस्तक्षेप की अनुपस्थिति के कारण जवाबदेही की कमी उत्तर से कहीं अधिक प्र...