संदेश

मई 31, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

निर्जला एकादशी पर कहीं तरबूज खिलाए तो कहीं शरबत पिलाया

चित्र
 निर्जला एकादशी पर कहीं तरबूज खिलाए तो कहीं शरबत पिलाया पाटन।(के के धांधेला):-निर्जला एकादशी पर महिलाओं ने मंदिरों में जाकर फल, फ्रूट,दुध,चीणी एवं ठंडे पानी की मटकी चढ़ाई को कहीं गायों को चारा खिलाकर पुण्य का कार्य किया गया। बुधवार को जगह-जगह लोगों को कुछ न कुछ बांटते हुए देखा गया। धर्म शास्त्रों के अनुसार एकादशी के दिन किए गए पूजन व दान पुण्य से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है। आज के दिन व्रत रखने से सभी तीर्थों पर स्नान करने के बराबर पुण्य की प्राप्ति होती है। नीमकाथाना रोड पर सुबे सैनी द्वारा टेंट लगाकर आने जाने वाले राहगीरों को तरबूज खिलाएं वही स्काउट गाइड द्वारा शरबत पिलाया गया। इस दौरान शिव कुमार चौधरी, राजेश सैनी, देवेंद्र सैनी, संदीप सैनी, बाबू सैनी, वैभव प्रताप सिंह, हिमांशु राज सिंह, रामनिवास सैनी एवं स्काउट गाइड्स ने अपनी सेवाएं दी।

*राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू* तंबाकू निषेध दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमआयोजित

चित्र
 *राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू* तंबाकू निषेध दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमआयोजित  *नन्ही जवान बोली नशे से करो परहेज*  झुंझुनू, 31 मई, राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू के तत्वावधान में विश्व तंबाकू निषेध दिवस का आयोजन समारोह पूर्वक किया गया।  इस अवसर पर अभिरुचि एवं कला कौशल शिविर के छात्र छात्राओं द्वारा निबंध, भाषण एवं पोस्टर प्रतियोगिता में भाग लेकर आम जन को संदेश दिया कि नशे से दूर रहना ही मानव हित के लिए स्वास्थ्य कर है।  सी.ओ. स्काउट महेश कालावत ने बताया कि तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर नन्हे मुन्ने बच्चों ने विभिन्न प्रकार के नाटक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से संदेश दिया कि नशा नाश की जड़ है, हमें नशा नहीं करना चाहिए। नन्हे मुन्ने बच्चों ने निबंध ,भाषण एवं पोस्टर प्रतियोगिता में भाग लेकर अपनी भावनाओं को प्रकट करते हुए कहा कि नशा नाश की जड़ है, अतः नशे से दूर रहे एवं अपनी आने वाली पीढियां को सुरक्षित रखें ।इस अवसर पर अभिरुचि शिविर के शिविरार्थियों द्वारा शहर में विभिन्न जगहों पर नशा नहीं करने हेतु संकल्प पत...

तंबाकू का सेवन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है- डॉ बुटोलिया

चित्र
 विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर स्काउट गाइड ने जिले भर में कार्यक्रम आयोजित किए तंबाकू का सेवन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है- डॉ बुटोलिया राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड नेशनल ग्रीन कोर जिला मुख्यालय सीकर के तत्वावधान में राधा-कृष्ण मारू रा बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सीकर के ऑल में आज विश्व तंबाकू निषेध दिवस कार्यक्रम समारोह पूर्वक मनाया गया जिस के मुख्य अतिथि डॉ रमेश बुटोलिया नेत्र रोग विशेषज्ञ ओम प्रकाश पुरोहित रिटायर्ड अधिकारी विद्युत विभाग, उमेश माथुर सीकर नागरिक परिषद कोलकाता, दिनेश पुरोहित प्रधानाचार्य राधा-कृष्ण मारू राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सीकर के आतिथ्य में संपन्न हुआ जिसमें तंबाकू निषेध पर संगोष्ठी आयोजित की गई, विभिन्न वक्ताओं ने अपने विचार रखे, तंबाकू के विरुद्ध अभियान में बसंत कुमार लाटा सीओ स्काउट सीकर ने तंबाकू का सेवन नहीं करने के लिए शपथ दिलवाले गई व अतिथियों का स्वागत किया उसके साथ ही तंबाकू निषेध दिवस कार्यक्रम की जानकारी प्रदान की । इस अवसर पर डॉ रमेश बूटोलिया ने तंबाकू से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में बताया और कहा कि यदि जीवन को स्वस्थ रखना है ...

निर्जला एकादशी पर स्काउट गाइड सदस्यों ने रसना पिलाई

चित्र
निर्जला एकादशी पर स्काउट गाइड सदस्यों ने रसना पिलाई राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वाधान में जयप्रकाश एवं अनिता चौधरी के सौजन्य से राधा-कृष्ण मारो राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय फतेहपुर रोड सीकर के पास निर्जला एकादशी पर रसना पिलाने का कार्यक्रम शीशराम कुल्हरि जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक शिक्षा सीकर, रामनिवास राजोतिया पूर्व सचिव स्काउट गाइड लक्ष्मणगढ़, डॉक्टर एन डी मिश्रा , दिनेश पुरोहित प्रधानाचार्य ने जल सेवा का शुभारंभ किया।     इस पवित्र दिवस को स्काउट गाइड रोवर रेंजर एवं अभिरुचि केंद्र सदस्यों ने जनसाधारण एवं राहगीरों को तपती धूप में प्रातः 11:00 से 2:00 तक रसना पिलाकर शानदार कार्य किया ।   इस अवसर पर जिले भर में चल रही जल सेवाओं की जानकारी प्रदान की। शीशराम कुल्हरि जिला शिक्षा अधिकारी  माध्यमिक शिक्षा सीकर ने कहा कि स्काउट गाइड के सदस्य पूरे गिरीश में काल में ग्रीष्म काल में शानदार कार्य कर रहे हैं जिनकी जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है मैं आज के भामाशाह है जयप्रकाश चौधरी एवं अनिता चौधरी को भी काफी बहुत-बहुत धन्यवाद दिया...

चोमू त्रिपोलिया बाज़ार में व्यापार मंडल की तरफ से निर्जला एकादशी पर शरबत की व्यवस्था की गई थी जिसमे वामिका को शरबत पिलाते हुए

चित्र
 वामिका पुत्री चंद्र प्रकाश वर्मा कोटड़ी भीलवाड़ा  चोमू त्रिपोलिया बाज़ार में व्यापार मंडल की तरफ से निर्जला एकादशी पर शरबत की व्यवस्था की गई थी जिसमे वामिका को शरबत पिलाते हुए

लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट लक्ष्मणगढ़ के द्वारा निर्जला एकादशी के शुभ अवसर पर आमजन को पिलाया गया ठंडा शीतल पाइनएप्पल जूस*

चित्र
 *लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट लक्ष्मणगढ़ के द्वारा निर्जला एकादशी के शुभ अवसर पर आमजन को पिलाया गया ठंडा शीतल पाइनएप्पल जूस* *भामाशाहों के सहयोग से ट्रस्ट कार्यालय सोनू इंटरप्राइजेज तोदी कॉलेज रोड़ केसरिया कंवर मंदिर के पास लगाई गई पाइनएप्पल जूस की स्टाल* *लक्ष्मणगढ़* आज 31 मई 2023 को लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट लक्ष्मणगढ़ के द्वारा सुबह 10:00 बजे निर्जला एकादशी के शुभ अवसर पर आमजन को ठंडा शीतल पाइनएप्पल जूस पिलाया गया *ट्रस्ट कार्यालय सोनू इंटरप्राइजेज तोदी कॉलेज रोड केसरिया कंवर मंदिर के पास पाइनएप्पल जूस की स्टाल लगाई गई और राहगीरों को ठंडा शीतल जूस पिलाया गया* ट्रस्ट के द्वारा इस कार्यक्रम को करने का उद्देश्य यह रहा कि *आमजन को आज की युवा पीढ़ी को निर्जला एकादशी के बारे में अवगत करवाना था क्योंकि सनातन धर्म में निर्जला एकादशी भी एक बड़ा पर्व होता है इस दिन अनेक प्रकार के दान पुण्य किए जाते हैं बहुत से युवाओं को निर्जला एकादशी महापर्व के बारे में ज्ञान नहीं होता है क्योंकि आज का युवा सिर्फ पाश्चात्य संस्कृति की ओर दौड़ रहा है हिंदू संस्कृति सनातन धर्म का आज के युवा को ज्ञान हो इसी...

महंगाई राहत शिविरकिशन मानपुरा

चित्र
 आज दिनांक 31 मई 2023 को किशन मानपुरा पंचायत पर महंगाई राहत शिविर श्रीमान विकास अधिकारी महोदय श्री भागीरथ जी मीणा और सरपंच श्री हरदेव जी देवें दा की अध्यक्षता मैं आयोजित किया गया जिसमें महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी श्री सुर ज्ञान सिंह जी यादव के सानिध्य में 6 गर्भवती महिलाओं की गोद भराई का कार्यक्रम किया गया श्रीमती विद्या शर्मा महिला पर्यवेक्षक ने बताया कि राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रदेश सचिव डॉ शिखा मील द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों के नन्हे-मुन्ने बच्चों के लिए 35 कुर्सियां दी गई भामाशाह श्री प्रकाश चंद्र मीणा द्वारा 30 प्लेट 30 चम्मच 30 कॉपी की पेंसिल और श्री फूलचंद जी कुमावत द्वारा 30 से लेट 30 बढ़ते के पैकेट दिए गए इस कार्यक्रम में मंजू मावलिया पुष्पा कुमारी स्वाति देवी मंजू देवी उर्मिला शर्मा ने भाग लिया

चौमू सदर बाजार व्यापार मंडल द्वारा निर्जला एकादशी को हर वर्ष की भाती को राहगीरों को शरबत पिलाकर सेवा की।

चित्र
 चौमू सदर बाजार व्यापार मंडल द्वारा निर्जला एकादशी को हर वर्ष की भाती को राहगीरों को शरबत पिलाकर सेवा की।

मुख्यमंत्री की चिकित्सा जन कल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत “जनता क्लीनिक “का शुभारंभ

चित्र
 निर्जला एकादशी के सुअवसर पर वार्ड नंबर 19 लक्ष्मी नगर निवारू रोड पर माननीय मुख्यमंत्री की चिकित्सा जन कल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत “जनता क्लीनिक “का शुभारंभ श्रीमति मंजू शर्मा उपाध्यक्ष विप्र कल्याण बोर्ड राजस्थान ,दीपक जांगिड़ कोऑर्डिनेटर PCC ,हरेंद्र सिंह जादौन ब्लॉक अध्यक्ष झोटवाड़ा कांग्रेस, हाकिम सिंह जी ,श्रीराम जी शर्मा ,गोपालजी भारद्वाज ,विनोद जी शर्मा, प्रहलाद जांगिड़ ,उमेश शर्मा ,राजेश अत्री के कर कमलों द्वारा किया गया , वार्ड में स्वास्थ्य केंद्र के लिए आम जनता की लंबे समय से माँग थी जो श्रीमति मंजू शर्मा के अथक प्रयासों से पूर्ण हुई .कार्यक्रम में महिला शक्ति एवं क्षेत्रीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

बगड़ियो की ढाणी ग्रामपंचायत सरगोठ (रींगस) में श्री हनुमान मंदिर में संगीतमय रामायण पाठ एवम भंडारे का आयोजन

चित्र
 बगड़ियो की ढाणी ग्रामपंचायत सरगोठ (रींगस) में श्री हनुमान मंदिर में संगीतमय रामायण पाठ एवम भंडारे का आयोजन पूर्व सरपंच श्रीमती मोहनी देवी, यजमान श्री अर्जुन जी एवम समस्त बगड़िया परिवार द्वारा करवाया जा रहा है, आचार्य श्री रोहित जी उपाचार्य श्री विनोद जी शर्मा छोटा गुड्डा ब्रह्मा पं श्री दिनेश जी आभावास , पं श्री राहुल जी जयपुर पं श्री राहुल जी सिरसली के द्वारा विधि विधान से पूजार्चना करवा के रामायण पाठ आरम्भ किया गया, पूर्णाहुति कल 1 जून को 11:15 बजे की जायेगी । श्री हनुमान जी महाराज का श्रृंगार श्री अशोक जी सोनी गोविंदगढ़ ने किया ।12: 15 से प्रभु इच्छा तक कन्या प्रसादी के उपरान्त भंडारा प्रसादी शुरू की जायेगी।।।

निर्जला एकादशी को रेलवे स्टेशन पर रूह अफजा का शरबत पिलाया गया

चित्र
 निर्जला एकादशी को शरबत की सेवा की राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ नीमकाथाना द्वारा आयोजित ग्रीष्मकालीन जल सेवा 17 मई 2023 से निरंतर चल रही है आज निर्जला एकादशी को रेलवे स्टेशन पर रूह अफजा का शरबत पिलाया गया रूह अफजा वह चीनी के भामाशाह श्री रामचंद्र जी जाखड़ वार्ड पार्षद वह ओम प्रकाश जी मैं पोतिया द्वारा व्यवस्था की गई जल सेवा में गिरधारी लाल डामर राधेश्याम शर्मा दामोदर प्रसाद टेलर सुभाष चंद शर्मा लालचंद सोनी कैलाश चंद शर्मा दिलीप कुमार तिवारी महेंद्र कुमार शर्मा सिरोही श्रीमती सरोज शर्मा श्रीमती रुचिका शर्मा गर्वित शर्मा व 3 रेंजर्स 40 स्काउट्स ने सेवाएं दी जल सेवा हेतु भामाशाह श्री महावीर प्रसाद शर्मा ओम नारायण जांगिड़ द्वारा शीतल जल करने हेतु प्रतिदिन 4 बर्फ की सिलिया प्रतिदिन निशुल्क उपलब्ध करवाई जा रही है तथा शरबत व चीनी हेतु भामाशाह पूर्ण सहयोग कर रहे हैं शरबत पीकर रेल के यात्री सेवा की भूरी भूरी प्रशंसा की जल सेवा शिविर 24 जून के 2023 निरंतर चलेगा यह जानकारी जल सेवा शिविर प्रभारी राधेश्याम शर्मा सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य ने दी