लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट लक्ष्मणगढ़ के द्वारा निर्जला एकादशी के शुभ अवसर पर आमजन को पिलाया गया ठंडा शीतल पाइनएप्पल जूस*
*लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट लक्ष्मणगढ़ के द्वारा निर्जला एकादशी के शुभ अवसर पर आमजन को पिलाया गया ठंडा शीतल पाइनएप्पल जूस*
*भामाशाहों के सहयोग से ट्रस्ट कार्यालय सोनू इंटरप्राइजेज तोदी कॉलेज रोड़ केसरिया कंवर मंदिर के पास लगाई गई पाइनएप्पल जूस की स्टाल*
*लक्ष्मणगढ़* आज 31 मई 2023 को लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट लक्ष्मणगढ़ के द्वारा सुबह 10:00 बजे निर्जला एकादशी के शुभ अवसर पर आमजन को ठंडा शीतल पाइनएप्पल जूस पिलाया गया *ट्रस्ट कार्यालय सोनू इंटरप्राइजेज तोदी कॉलेज रोड केसरिया कंवर मंदिर के पास पाइनएप्पल जूस की स्टाल लगाई गई और राहगीरों को ठंडा शीतल जूस पिलाया गया* ट्रस्ट के द्वारा इस कार्यक्रम को करने का उद्देश्य यह रहा कि *आमजन को आज की युवा पीढ़ी को निर्जला एकादशी के बारे में अवगत करवाना था क्योंकि सनातन धर्म में निर्जला एकादशी भी एक बड़ा पर्व होता है इस दिन अनेक प्रकार के दान पुण्य किए जाते हैं बहुत से युवाओं को निर्जला एकादशी महापर्व के बारे में ज्ञान नहीं होता है क्योंकि आज का युवा सिर्फ पाश्चात्य संस्कृति की ओर दौड़ रहा है हिंदू संस्कृति सनातन धर्म का आज के युवा को ज्ञान हो इसी सोच के साथ आज का कार्यक्रम किया गया* वक्ता संरक्षक यादव शास्त्री एवं दीनदयाल जोशी ने कहा कि ट्रस्ट अनेक प्रकार के कार्यक्रम करता है जिनसे आज के युवा को प्रेरणा मिल सके हम ट्रस्ट को साधुवाद देते हैं और आशा करते हैं कि आगे भी ट्रस्ट इसी प्रकार प्रेरणादायक कार्य करता रहेगा इस कार्यक्रम में राधेश्याम माली का जूस बनाने में विशेष सहयोग रहा इस कार्यक्रम में संरक्षक सुभाष जोशी, दीनदयाल जोशी, यादव शास्त्री, प्रकाश पासोरिया, अध्यक्ष श्याम सुंदर शर्मा, प्रभारी राजेंद्र कुमार शर्मा, दिव्यांग प्रकोष्ठ प्रभारी कमल कुमावत, प्रदीप चोटिया, लोकित दहिया, रोहित दहिया, अमित सोनी, ताराचंद मातवा, महावीर जांगिड़, कांग्रेस शहर अध्यक्ष चांद खां, सुनील कुमार माली, रामगोपाल खींची शिवपाल कुमावत, महेश कुमावत, हिमांशु मुरारका, मयंक मुरारका, सांवरमल जाट, रामपाल कुमावत, सलीम तगाला, आलम तगाला सहित अनेक कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें