संदेश

अगस्त 19, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

गोपाल सेवा भाव समिति द्वारा सीताराम जी मन्दिर में सहस्त्र घट आयोजन -

चित्र
 गोपाल सेवा भाव समिति द्वारा सीताराम जी मन्दिर में सहस्त्र घट आयोजन -- कैलाश चंद्र कौशिक इंदिरा गांधी नगर सेक्टर 4 , सीताराम जी मंदिर में, सावन माह पूर्णिमा में रक्षा बंधन के अवसर पर भगवान भोलेनाथ के जलाभिषेक (सहस्र घट) का आयोजन गोपाल सेवा भाव समिति के सदस्यों द्वारा किया गया।भगवान भोलेनाथ से पृथ्वी के समस्त प्राणियों(पशु , पक्षियों, जीव, जंतुओं, पेड़, पौधों) के मंगल हेतु कामना की गई। पंडित श्रवण शर्मा एवं पंडित कोमल शर्मा ने सनातन पद्धति से पूजा अर्चना कार्य संपन्न कराया एवं आगामी वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरुआत भी अशोक के पौधे की पूजा अर्चना कर विधिवत रूप से रोपित कर की गई। इस अवसर पर कविवर सुरेन्द्र शर्मा, डॉ अशोक दुबे, सत्यनारायण गुप्ता,कपिल पचौरी, मनीष शर्मा, पुरुषोत्तम सिंह, पुनीत जैन, दीपक कराड़िया , हितेश कुमार शर्मा, प्रिंस कुमार एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।

लायंस क्लब जयपुर चार्टर्ड अकाउंटेंट्स की महिलाओं ने धूमधाम से मनाया तीज महोत्सव

चित्र
 लायंस क्लब जयपुर चार्टर्ड अकाउंटेंट्स की महिलाओं ने धूमधाम से मनाया तीज महोत्सव जयपुर: वैशाली नगर में लायंस क्लब चार्टर्ड अकाउंटेंट्स की महिलाओं ने आयोजित तीज महोत्सव में पूरे उत्साह के साथ भाग लिया और त्योहार को धूमधाम से मनाया । इस आयोजन के निर्देशक रीजन सेक्रेटरी सीए स्वाति सचिन जैन, सीए हर्षिता जैन और सीए वर्षा जिंदल थीं । संयोजक सुमन दिनेश जैन ने कार्यक्रम का संचालन सुचारू रूप से किया । क्लब के अध्यक्ष सी ए सचिन कुमार जैन ने बताया की कार्यक्रम में तीज और सोलह श्रृंगार से संबंधित लूडो, हाउजी और कई अन्य मनोरंजक खेलों का आयोजन किया गया । विभिन्न राउंड्स में प्रतिभागियों की प्रतिभा और श्रृंगार के आधार पर विजेताओं का चयन किया गया । सचिव रजत चेतानी ने बताया की कार्यक्रम में लहरिया क्वीन श्रीमती कनिका गुप्ता, सावन क्वीन श्रीमती सरिता करवा एवं तीज क्वीन बबीता विजय रही | महिलाओं ने मारवाड़ी गानों पर जमकर नृत्य किया। अंत में सभी ने भोज का आनंद लिया और उपहार के साथ साथ फोटोग्राफी का लुफ्त उठाया ।  इस कार्यक्रम में अंकिता भला, अमृता अग्रवाल, संध्या गोयल, पूनम लश्करी, महक खटोड़, र...

कुशलगढ़ में श्रावण मास के अंतिम सोमवार को भगवान शिव की शोभायात्रा सोमनाथ मंदिर से बड़े धूमधाम के साथ निकाली गई*

 *कुशलगढ़  में श्रावण मास के अंतिम सोमवार को भगवान शिव की शोभायात्रा सोमनाथ मंदिर से बड़े धूमधाम के साथ निकाली गई*  अखंड सनातन मंडल द्वारा आयोजित भगवान शिव की शोभायात्रा सोमनाथ मंदिर से निकली जगह-जगह शोभा यात्रा का स्वागत किया गया जय घोष लगाते हुए कार्यकर्ता चल रहे थे  भगवान शिव की मूर्ति पालकी में लिए कार्यकर्ता केसरिया परिधान में चल रहे थे आगे बैंड बाजा चल रहा था यह शोभायात्रा  नगर के प्रमुख मार्ग से होती हुई नागनाथ महादेव मंदिर पहुंची जहां पूजा अर्चना के पश्चात प्रसाद के बाद दीपांशु गुप्ता मित्र मंडल ने फरियाली का आयोजन रखा था  नागनाथ महादेव परिसर में हजारों की संख्या में श्रद्धालु भगवान शिव के दर्शन आते हेतु लंबी कतर मैं दिखाई दिए

तन और धन ही नहीं अपनी प्रज्ञा का भी सदुपयोग करिये- जिनेन्द्रमुनि मसा*

चित्र
 *तन और धन ही नहीं अपनी प्रज्ञा का भी सदुपयोग करिये- जिनेन्द्रमुनि मसा* गोगुन्दा 19 अगस्त श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावकसंघ के तत्वावधान में महावीर गोशाला स्थित स्थानक भवन में प्रवचन माला में जिनेन्द्रमुनि मसा ने कहा कि अपने तन और धन का सदुपयोग हों, इस विषय में तो विवेचना प्रायः होती है, किन्तु अपनी प्रज्ञा का भी सदुपयोग हों ,इस दिशा में हम बहुत कम सोचते हैं। जीवन में खास कर ,मानव जीवन की जितनी विशिष्ट उपलब्धियां है उन में सर्वोत्तम उपलब्धि प्रज्ञा है। संत ने रक्षाबंधन पर बात करते हुए कहा कि रक्षा के लिए बांधा जानेवाला धागा धागा ही नही रहकर वह रक्षासूत्र बन जाता है।द्रोपदी ने रक्षा सूत्र के रूप में आंचल का टुकड़ा बांधा था।मुनि ने कहा रक्षासूत्र बंधन ही नही हर बीमारियों को दूर भगाती है हाथ मे बांधी जाने वाली यह डोर।जैन मुनि ने कहा कि प्रज्ञा से मानव मन में विचारों की सृष्टि होती है। दृढ़ निश्चय का उद्गम भी प्रज्ञा से ही होता है इतना ही नहीं पूर्व अनुभवों की स्मृति भी प्रज्ञा में ही संस्थित होती है। प्रज्ञा मानव का नियामक और प्रेरक तत्व हैं समस्त चिंतनों का मातृ क्षेत्र है। अतः प...

लिंगेश्वर नाथ महादेव मंदिर का हुआ घट विसर्जन प्रातः काल हुआ रुद्राभिषेक, हवन पूजन तत्पश्चात हुआ भंडारा हर हर महादेव के जयकारों से वातावरण हुआ भक्ति मय

चित्र
 लिंगेश्वर नाथ महादेव मंदिर का हुआ घट विसर्जन प्रातः काल हुआ रुद्राभिषेक, हवन पूजन तत्पश्चात हुआ भंडारा हर हर महादेव के जयकारों से वातावरण हुआ भक्ति मय  बदायूं, मढ़ई चौक स्थित चाहमीर मोहल्ले में शिव तेरस के दिन लिंगेश्वर नाथ महादेव मंदिर पर घट विसर्जन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमे भक्तों ने हवन पूजन करवाया. हर हर महादेव, ओम नमः शिवाय, नमः शिवाय के जयकारों से वातावरण भक्तिमय कर दिया. मंदिर के पुजारी धनीराम मिश्रा ने प्रातः काल रुद्राभिषेक करवाया तथा हवन पूजन कराकर शिवलिंग के ऊपर स्थित घट को विसर्जित करवाया. मुख्य यजमान रवि रस्तोगी, संजय रस्तोगी, अभिषेक रस्तोगी, बंटी रस्तोगी अंकित रस्तोगी रहे. घट विसर्जन के पश्चात भंडारे का आयोजन किया गया जो देर शाम तक चलता रहा. इस मौके पर प्रियांशु मिश्रा, हेमंत कश्यप, बॉबी रस्तोगी, दिनेश कुमार, गोविंद बघेल, शोभित रस्तोगी, अमन रस्तोगी, आर्यन रस्तोगी एवं राजकुमार सिंह सेंगर उपस्थित रहे.

जिम्मेदारी: शोहदों , मनचलों को सबक सिखायेगी प्रतापगढ़ की 'लेडी सिंघम'!*

चित्र
 ब्रेकिंग न्यूज़ प्रतापगढ़ सुभाष तिवारी लखनऊ *जिम्मेदारी: शोहदों , मनचलों को सबक सिखायेगी प्रतापगढ़ की 'लेडी सिंघम'!* दारोगा प्रीती कटियार को एंटी रोमियो की कमान। *लापरवाह तीन दारोगा सस्पेंड।* *क्राइम कंट्रोल के लिए सख्त हुए प्रतापगढ़ के एस पी!* 78 कांस्टेबल और 24 एस आई के कार्यक्षेत्र में बदलाव। *एस पी डॉ अनिल कुमार ने चला दी 'तबादला एक्सप्रेस'।* संग्रामगढ़ थाना इलाके में बढ़ी चोरी की वारदातों से एस पी नाराज! लापरवाह दारोगा महेश जायसवाल,राजबहादुर सिंह और प्रभा शंकर सचान सस्पेंड। *एस पी के तेवर से थानेदारों में हड़कंप!*

वरिष्ठ बाल साहित्यकार इंद्रजीत कौशिक राजसमंद में सम्मानित

चित्र
  वरिष्ठ बाल साहित्यकार इंद्रजीत कौशिक राजसमंद में सम्मानित ।        बीकानेर 19 अगस्त। अणुव्रत विश्व भारती सोसाइटी द्वारा राजसमंद में आयोजित अखिल भारतीय बाल साहित्य समागम में बीकानेर के वरिष्ठ बाल साहित्यकार इंद्रजीत कौशिक को उनकी लंबी साहित्य साधना हेतु सम्मानित किया गया। संस्था के अध्यक्ष अविनाश नाहर, बच्चों का देश पत्रिका के संपादक संचय जैन तथा वरिष्ठ साहित्यकार फारुख आफरीदी द्वारा कौशिक को यह सम्मान प्रदान किया गया। 16 से 18 अगस्त तक आयोजित हुए इस विशाल सम्मेलन में देशभर से आए एक सौ से अधिक प्रबुद्ध बाल साहित्य मनीषियों की उपस्थिति में कौशिक ने साहित्य के समक्ष उपस्थित चुनौतियों और उनका समाधान विषय पर अपना उद्बोधन भी दिया। कौशिक के सम्मान पर शब्दरंग साहित्य एवं कला संस्थान के सचिव कवि-कथाकार राजाराम स्वर्णकार सहित शहर के प्रबुद्ध सहित्यकारों ने हर्ष जताया है।    ***