गोपाल सेवा भाव समिति द्वारा सीताराम जी मन्दिर में सहस्त्र घट आयोजन -

गोपाल सेवा भाव समिति द्वारा सीताराम जी मन्दिर में सहस्त्र घट आयोजन -- कैलाश चंद्र कौशिक इंदिरा गांधी नगर सेक्टर 4 , सीताराम जी मंदिर में, सावन माह पूर्णिमा में रक्षा बंधन के अवसर पर भगवान भोलेनाथ के जलाभिषेक (सहस्र घट) का आयोजन गोपाल सेवा भाव समिति के सदस्यों द्वारा किया गया।भगवान भोलेनाथ से पृथ्वी के समस्त प्राणियों(पशु , पक्षियों, जीव, जंतुओं, पेड़, पौधों) के मंगल हेतु कामना की गई। पंडित श्रवण शर्मा एवं पंडित कोमल शर्मा ने सनातन पद्धति से पूजा अर्चना कार्य संपन्न कराया एवं आगामी वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरुआत भी अशोक के पौधे की पूजा अर्चना कर विधिवत रूप से रोपित कर की गई। इस अवसर पर कविवर सुरेन्द्र शर्मा, डॉ अशोक दुबे, सत्यनारायण गुप्ता,कपिल पचौरी, मनीष शर्मा, पुरुषोत्तम सिंह, पुनीत जैन, दीपक कराड़िया , हितेश कुमार शर्मा, प्रिंस कुमार एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।