कुशलगढ़ में श्रावण मास के अंतिम सोमवार को भगवान शिव की शोभायात्रा सोमनाथ मंदिर से बड़े धूमधाम के साथ निकाली गई*


 *कुशलगढ़  में श्रावण मास के अंतिम सोमवार को भगवान शिव की शोभायात्रा सोमनाथ मंदिर से बड़े धूमधाम के साथ निकाली गई* 

अखंड सनातन मंडल द्वारा आयोजित भगवान शिव की शोभायात्रा सोमनाथ मंदिर से निकली जगह-जगह शोभा यात्रा का स्वागत किया गया जय घोष लगाते हुए कार्यकर्ता चल रहे थे 

भगवान शिव की मूर्ति पालकी में लिए कार्यकर्ता केसरिया परिधान में चल रहे थे आगे बैंड बाजा चल रहा था यह शोभायात्रा


 नगर के प्रमुख मार्ग से होती हुई

नागनाथ महादेव मंदिर पहुंची

जहां पूजा अर्चना के पश्चात प्रसाद के बाद दीपांशु गुप्ता मित्र मंडल ने फरियाली का आयोजन रखा था 

नागनाथ महादेव परिसर में हजारों की संख्या में श्रद्धालु भगवान शिव के दर्शन आते हेतु लंबी कतर मैं दिखाई दिए

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार