संस्कृत सभा रैली का आयोजन

संस्कृत सभा रैली का आयोजन संस्कृत भारती जोधपुर प्रांत के द्वारा आयोजित भाषा प्रबोधन वर्ग के अंतर्गत संस्कृत रैली का आयोजन किया गया संस्कृत रैली को अखिल भारतीय सह शिक्षण प्रमुख सचिन कोठारी ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया रैली का मुख्य उद्देश्य संस्कृत भाषा का प्रचार प्रसार करना है रैली को संबोधन करते हुए जोधपुर कांत के मंत्री लीलाधर शर्मा ने जयतु भारतम् जयतु संस्कृतम् को व्यक्त करते हुए अपना उद्बोधन दिया सह मंत्री भुवनेश व्यास ने संस्कृत भाषा के महत्व को व्यक्त करते हुए संस्कृत भाषा के सभी भाषाओं की जननी है इस विषय पर सारगर्भित व्याख्यान दिया जोधपुर प्रांत के शिक्षण प्रमुख बाबूराम बिश्नोई ने संस्कृत भाषा को जन भाषा बनाने के लिए एक आंदोलन के रूप में कार्य करने का आह्वान किया ताराचंद रे पसवाल ने जोशीला भाषण देते हुए बताया कि धीरे धीरे संस्कृत भाषा का विकास हो रहा है संस्कृत भाषा जन भाषा हो रही है रैली के प्रभारी चंद्रशेखर चौधरी ने रैली की विशेषता को व्यक्त करते हुए बताया कि इस रैली में विभिन्न प्रकार के संस्कृत श्लोक को उद्धृत किया गया है इसका उद्देश्य एकमात्र यही है की ...