संदेश

दिसंबर 30, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

संस्कृत सभा रैली का आयोजन

चित्र
 संस्कृत सभा रैली का आयोजन संस्कृत भारती जोधपुर प्रांत के द्वारा आयोजित भाषा प्रबोधन वर्ग के अंतर्गत संस्कृत रैली का आयोजन किया गया संस्कृत रैली को अखिल भारतीय सह शिक्षण प्रमुख  सचिन कोठारी ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया रैली का मुख्य उद्देश्य संस्कृत भाषा का प्रचार प्रसार करना है रैली को संबोधन करते हुए जोधपुर कांत के मंत्री लीलाधर शर्मा ने जयतु भारतम् जयतु संस्कृतम् को व्यक्त करते हुए अपना उद्बोधन दिया सह मंत्री भुवनेश व्यास ने संस्कृत भाषा के महत्व को व्यक्त करते हुए संस्कृत भाषा के सभी भाषाओं की जननी है इस विषय पर सारगर्भित व्याख्यान दिया जोधपुर प्रांत के शिक्षण प्रमुख बाबूराम बिश्नोई ने संस्कृत भाषा को जन भाषा बनाने के लिए एक आंदोलन के रूप में कार्य करने का आह्वान किया ताराचंद रे पसवाल ने जोशीला भाषण देते हुए बताया कि धीरे धीरे संस्कृत भाषा का विकास हो रहा है संस्कृत भाषा जन भाषा हो रही है रैली के प्रभारी चंद्रशेखर चौधरी ने रैली की विशेषता को व्यक्त करते हुए बताया कि इस रैली में विभिन्न प्रकार के संस्कृत श्लोक को उद्धृत किया गया है इसका उद्देश्य एकमात्र यही है की ...

वार्षिकोत्सव-2022 (वार्षिक पुरस्कार वितरण व सांस्कृतिक कार्यक्रम

चित्र
वार्षिकोत्सव-2022 (वार्षिक पुरस्कार वितरण व सांस्कृतिक कार्यक्रम ) जवाहर नगर स्थित माहेश्वरी पब्लिक स्कूल के तक्षशिला सभागार में आज दिनांक 30.12.22 को प्राइमरी वर्ग (कक्षा-1 से 5) का वार्षिकोत्सव समारोह पुरस्कार वितरण व सांस्कृतिक कार्यक्रम के रूप में आयोजित हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि श्री अंशुमन भौमिया ,आईपीएस( डीआईजी ऑफ पुलिस,एटीएस राजस्थान पुलिस) तथा विशिष्ट अतिथि श्री विनोद गट्टानी ,सुप्रसिद्ध व्यवसायी व समाजसेवी थे। इस अवसर पर माहेश्वरी शिक्षा समिति व विद्यालय के चैयरमैन श्री केदारमल भाला,वाइस चैयरमैन श्री बजरंग लाल बाहेती,महासचिव शिक्षा श्री मधुसूदन बिहानी, मानद सचिव श्री (सी.ए) अमित गट्टानी,कोषाध्यक्ष श्री(सी ए)अनिल कुमार शारडा,भवनमंत्री श्री सुमित काबरा,विद्यालय के प्राचार्य श्री अशोक वैद तथा शिक्षा समिति के अन्य गणमान्य पदाधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ चेयरमैन श्री केदारमल भाला ने मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि व आगंतुकों का स्वागत व अभिनंदन करते हुए भाषण दिया। महासचिव शिक्षा श्री मधुसूदन बिहानी ने दी एज्यूकेशन कमेटी ऑव द माहेश...

मुख्यमंत्री चिरंजीवी बीमा योजना की ई-केवाईसी को लेकर चलेगा विशेष अभियान एसडीएम ने ली राशन डीलरों की बैठक 01 से 15 जनवरी तक राशन की दुकानों पर होगी ई-केवाईसी

चित्र
 मुख्यमंत्री चिरंजीवी बीमा योजना की ई-केवाईसी को लेकर चलेगा विशेष अभियान एसडीएम ने ली राशन डीलरों की बैठक   01 से 15 जनवरी तक राशन की दुकानों पर होगी ई-केवाईसी   कोटपूतली, 30 दिसम्बर 2022  राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री चिरंजीवी बीमा योजना में लाभार्थियों की त्वरित गति से ई-केवाईसी को लेकर जिला कलक्टर द्वारा निर्देशित किया गया है। बावजुद इसके भी ई-केवाईसी तेजी से नहीं हो पा रही है। इसको लेकर एसडीएम ऋषभ मण्डल ने शुक्रवार को कस्बा स्थित पंचायत समिति सभागार में उपखण्ड क्षेत्र के समस्त राशन डीलरों व चिकित्सा अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में ई-केवाईसी को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के लिए 01 जनवरी से समस्त एफपीएस विक्रेता केन्द्रों पर खाद्य अनाज सामग्री वितरित करने के साथ-साथ ई-केवाईसी किये जाने का भी निर्णय लिया गया। इसके लिए प्रर्वतन निरीक्षक समस्त एफपीएस दुकानों की 01 से 15 जनवरी के बीच में केन्द्र अनुसार वितरण दिनों का सम्पूर्ण ब्यौरा बनाकर प्रस्तुत करेगें। जिसके हिसाब से बीसीएमओ के द्वारा सम्बंधित कार्मिकों की ड्युटी लगाकर कार्यक्रम अधिकारी अप...

शिव सरस्वती स्कूल के खिलाडिय़ों ने जीता टूर्नामेंट

चित्र
 शिव सरस्वती स्कूल के खिलाडिय़ों ने जीता टूर्नामेंट कोटपूतली, 30 दिसम्बर 2022 कस्बे के शक्ति विहार स्थित शिव सरस्वती स्कूल के खिलाडिय़ों ने आर्य कॉलेज ओल्ड कैंपस कूकस में आर्य कप इंटर स्कूल टूर्नामेंट 22 में भाग लिया। जिसमें जयपुर से लगभग 18 स्कूलों ने भाग लिया। जयपुर ग्रामीण से शिव सरस्वती स्कूल ने भाग लेकर आर्य कप पर विजय प्राप्त कर आर्य ट्रॉफी पर अपना कब्जा कर कोटपूतली क्षेत्र का नाम रोशन किया। विद्यालय के खिलाडी गजराज यादव को दो मैन ऑफ द मैच के साथ बॉलर ऑफ द टूर्नामेंट से सम्मानित किया गया। सौरभ मीणा को दो मैन ऑफ द मैच व रोहित कुमार को एक मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया। इस मौके पर संस्था के फाउंडर व निदेशक बद्रीप्रसाद शर्मा ने सभी खिलाडिय़ों एवं अध्यापकों को बधाई दी। कार्यकारी निदेशक हृदेश शर्मा ने आर्य कॉलेज ओल्ड कैंपस कूकस के चेयरमैन इंजी.अनुराग अग्रवाल, प्रिंसिपल अरुण आर्य, टूर्नामेंट के कोऑर्डिनेटर प्रशांत माथुर व समस्त टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया। फाइनल मैच में विद्यालय के व्याख्याता डॉ. घनेश गौड़, जसवंत यादव, मनीष शर्मा व विशाल मौजूद रहे।

ग्रामीणों के हित की सुध नहीं ली गई तो होगी आर-पार की लड़ाई :- कसाना

चित्र
 ग्रामीणों के हित की सुध नहीं ली गई तो होगी आर-पार की लड़ाई :- कसाना आबादी के नजदीक अवैध ब्लास्टिंग व खनन को लेकर धरना 23 वें दिन भी रहा जारी शुक्रवार को अल्ट्राटेक प्लांट के गेट पर ग्रामीणों ने दिया सांकेतिक धरना कोटपूतली, 30 दिसम्बर 2022  निकटवर्ती ग्राम जोधपुरा-मोहनपुरा में मोहनपुरा स्थित अल्ट्राटेक सीमेंट कम्पनी द्वारा आबादी के निकट अवैध हैवी ब्लास्टिंग के विरोध में जोधपुरा के ग्रामीणों द्वारा दिया जा रहा अनिश्चितकालीन धरना शुक्रवार को लगातार 23 वें दिन भी बदस्तुर जारी रहा। शुक्रवार को ग्रामीण सांकेतिक धरना प्रदर्शन के लिए अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट मोहनपुरा के गेट नं. 2 के पास जमा हुए। जहाँ बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने एकत्रित होकर ग्रामीणों की मांग को जायज बताते हुए उन्हें अपना समर्थन दिया। धरने को सम्बोधित करने के लिए पहुँचे पूर्व संसदीय सचिव रामस्वरूप कसाना ने कहा कि कम्पनी द्वारा देश सेवा के लिए तत्पर रहने वाले गरीब किसान व मजदूरों के हितों का हनन किया जा रहा है। इतने दिनों से धरना प्रदर्शन के बावजुद भी ग्रामीणों की सुनवाई नहीं हो रही है। जो ...

कपडा बैंक द्वारा शीतलहर से बचने के लिए जरुरतमंदो को बांटे कंबल*

चित्र
 *कपडा बैंक द्वारा शीतलहर से बचने के लिए जरुरतमंदो को बांटे कंबल* प्यारे लाल कुमावत देवगढ़ : राजसमंद सामाजिक कार्यकर्ता भावना पालीवाल द्वारा संचालित कपडा बैंक के माध्यम से पिछले कई वर्षो से जरुरतमंदो को मदद राहत प्रदान की जा रही है । दिसम्बर माह में कपडा बैंक की टीम द्वारा गरीब, असहाय, विक्षित, एवं जरूरतमंद लोग खुले आसमान के नीचे जीवन यापन कर रहे है, ऐसे लोगों को ठंड से बचने के लिए कम्बल का वितरण का कार्य जारी है । कपडा बैंक संस्थापिका भावना पालीवाल ने बताया की कपडा बैंक के लिए उन्हें कई जागरूक लोग उन्हें कम्बल और गर्म कपडे, नए कपडे,जेकेट,जूते ,खिलोने आदि भेजते है जिन्हें वो और उनकी टीम जरुरतमंदो तक पहुचाने का कार्य करती है । कपडा बेंक की और से हर वर्ष सर्दी के मौसम में जरूरतमंद बेसहारा लोगों तक गर्म कपड़े , राशन एवं अन्य जरुरत का सामान वितरित कर इनकी मदद के लिए अभियान चलाया जाता है और इस बार भी यह अभियान चलाया जा रहा है जिसकी शुरुआत की जा चुकी है और इससे कई बेसहारा परिवारों तक लगातार मदद पहुंचाई जा रही है

जयपुर शहर के जोरावर सिंह गेट के पास स्थित दारू का ठेका अंग्रेजी शराब की बिक्री रात्रि 8:00 बजे बाद भी

चित्र
 जयपुर शहर के जोरावर सिंह गेट के पास स्थित दारू का ठेका अंग्रेजी शराब की बिक्री रात्रि 8:00 बजे बाद भी की जा रही है बताया जाता है कि दारू का सेल्स मैन द्वारा मालिक खुद खड़े होकर रात्रि 8:00 बजे बाद वे धड़ल्ले से दारू की बिक्री कर रहे हैं इन्हें पुलिस व प्रशासन का कोई भी खौफ नजर नहीं आता है नाही राज सरकार के आदेशों की पालना की जाती है और रात्रि 8:00 बजे बाद बेखौफ होकर यहां पर दारू की बिक्री की जाती है इस तरह दारू की बिक्री होते देख एक पत्रकार द्वारा रोका गया तो पत्रकार को बालिक में सेल्समैन द्वारा धमकाया गया तथा रात्रि 8:00 बजे बाद भी बिक्री चालू रखी क्या इस तरह की घटनाओं पर प्रशासन कार्रवाई करेगा

कुशलगढ़ उप कारागृह के कर्मियों ने ब्लैक डे ऑफ द जेल के तहत काली पट्टी बांधकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रकट किया*

चित्र
 कुशलगढ़ उप कारागृह के कर्मियों ने ब्लैक डे ऑफ द जेल के तहत काली पट्टी बांधकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रकट किया* *ललित गोलेछा ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट* राजस्थान प्रदेश भर में की सभी जेली में *ब्लैक डे ऑफ द जेल*  प्रदेश में 100 से अधिक जिलों में 2,000 से अधिक कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर सरकार के खिलाफ विरोध दर्ज किया *उप कारागृह राजवीर*  पत्रकार ललित गोलेछा को ने बताया कि वेतन विसंगतियों को दूर करने की मांग को लेकर उप कारागृह कुशलगढ़ में जेल कर्मियों ने काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज किया उन्होंने बताया कि *वर्ष 2017 में राज सरकार व विभाग के अधिकारियों के मध्य कारागार* वार्ता करते हुए एक समझौता हुआ था उसके बावजूद भी जेल कर्मियों की वेतनमान विसंगति अभी भी बरकरार है समझौता को लागू नहीं किया गया इसको लेकर जेल कर्मी में रोष है  *बताया कि राज सरकार व विभाग की ओर से अभी तक कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया गया है नहीं कोई कार्यवाही की गई*  उच्च अधिकारियों ने सभाओं में केवल आश्वासन दिया गया लेकिन उचित कार्यवाही अभी तक अमल में नहीं लाई गई इस वजह से राज्य के सभी जेल कर्मियों ने रा...