संस्कृत सभा रैली का आयोजन
संस्कृत सभा रैली का आयोजन
संस्कृत भारती जोधपुर प्रांत के द्वारा आयोजित भाषा प्रबोधन वर्ग के अंतर्गत संस्कृत रैली का आयोजन किया गया संस्कृत रैली को अखिल भारतीय सह शिक्षण प्रमुख सचिन कोठारी ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया रैली का मुख्य उद्देश्य संस्कृत भाषा का प्रचार प्रसार करना है रैली को संबोधन करते हुए जोधपुर कांत के मंत्री लीलाधर शर्मा ने जयतु भारतम् जयतु संस्कृतम् को व्यक्त करते हुए अपना उद्बोधन दिया सह मंत्री भुवनेश व्यास ने संस्कृत भाषा के महत्व को व्यक्त करते हुए संस्कृत भाषा के सभी भाषाओं की जननी है इस विषय पर सारगर्भित व्याख्यान दिया जोधपुर प्रांत के शिक्षण प्रमुख बाबूराम बिश्नोई ने संस्कृत भाषा को जन भाषा बनाने के लिए एक आंदोलन के रूप में कार्य करने का आह्वान किया ताराचंद रे पसवाल ने जोशीला भाषण देते हुए बताया कि धीरे धीरे संस्कृत भाषा का विकास हो रहा है संस्कृत भाषा जन भाषा हो रही है रैली के प्रभारी चंद्रशेखर चौधरी ने रैली की विशेषता को व्यक्त करते हुए बताया कि इस रैली में विभिन्न प्रकार के संस्कृत श्लोक को उद्धृत किया गया है इसका उद्देश्य एकमात्र यही है की संस्कृत भाषा का विकास हो संस्कृत भाषा हो संस्कृत संभाषण शिविर अभियान के संयोजक लीलाधर कुमावत ने जसवंतगढ़ में संचालित शिविर के बारे में बताया कि यहां पर प्रशिक्षणार्थी उच्च प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं संस्कृत रैली सेठ श्री सूरजमल तापड़िया आचार्य संस्कृत महाविद्यालय से रवाना होकर गांधी चौक में पहुंची गांधी चौक में स्थानीय व्यापारियों के द्वारा रैली का स्वागत किया गया आगे चलते हुए रैली नगर सेठ बजरंग लाल तापड़िया की हवेली के आगे पहुंची यहां पर पुष्प वर्षा के द्वारा रैली का स्वागत किया गया संस्कृत रैली विभिन्न गीतों के द्वारा संदेश दे रही थी की संस्कृत भाषा देव भाषा संस्कृत भाषा अस्माकं भाषा रैली के द्वारा संस्कृत नाटक की प्रस्तुति की गई नाटक की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए बजरंग लाल तापड़िया महावीर प्रसाद तापड़िया कमल डागा कुसुम तापड़िया आदि ने रैली की प्रशंसा करते हुए उत्साह के साथ संस्कृतियों का सम्मान किया पुष्प वर्षा की आगे चलते हुए रैली लोक बंधु सोमानी के हवेली में पहुंची सोमानी परिवार के द्वारा रैली का स्वागत किया गया लक्ष्मी मंदिर एवं जगन्नाथ तापड़िया पोस्ट डालें के सामने रैली पहुंचते ही वैद्य रमेश कुमार पारीक ने रैली का स्वागत किया संस्कृत के लिए किए जा रहे कार्यक्रम की सराहना करते हुए प्रसन्नता व्यक्त की रैली का स्वागत करते हुए रमेश तापड़िया गोपाल तापड़िया कन्हैयालाल तापड़िया आदि ने रैली में भाग लेने वाले सभी संस्कृतियों का सम्मान करते हुए जल सेवा एवं मिठाई वितरण किया संस्कृत चेतना रैली आगे बढ़ते हुए पवन भंडारी के घर पहुंची पवन भंडारी के घर के आगे जैसे ही रैली की आवाज आई सभी घरवाले एवं गली नंबर 2 के लोग इकट्ठे होकर रैली का स्वागत करने लगे स्वागत करते हुए भंडारी ने बताया कि संस्कृत रैली से हम सबको प्रेरणा मिलती है संस्कृत हम सबकी मात्रिभाषा है इसके विकास के लिए हम सब को आगे रहना चाहिए संस्कृत रैली मुख्य मार्गो से होती हुई बस स्टैंड पर पहुंची बस स्टैंड के कुछ आगे चलते ही दीपक गगड़ के द्वारा रैली का स्वागत किया गया रैली को संबोधित करते हुए महाविद्यालय प्राचार्य डॉ हेमंत कृष्ण मिश्र ने बताया कि संस्कृत रैली के द्वारा आमजन को यह संदेश देने का प्रयास किया गया है की संस्कृत भाषा वर्तमान की भाषा है संस्कृत में ही समस्त ज्ञान निधि भंडार समाहित है आज हमें विकट परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा है इन परिस्थितियों में संस्कृत ही एकमात्र ऐसी भाषा है जो हमें धैर्य का पाठ पढ़ाती है सहनशीलता का पाठ पढ़ाती है कर्तव्य परायणता का ज्ञान कराती है अतः हम सबको संस्कृत भाषा सीखनी चाहिए कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गांधी चौक पर यह रैली पहुंची रैली को संबोधित करते हुए सेवानिवृत्त इंजीनियर विनोद शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन किया कार्यक्रम का संचालन डॉ राजेंद्र प्रसाद जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय जयपुर ने किया

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें