संदेश

दिसंबर 31, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

38वां विशाल 5 दिवसीय निःशुल्क आयुर्वेद पंचकर्म चिकित्सा शिविर 4 जनवरी से

चित्र
 38वां विशाल 5 दिवसीय निःशुल्क आयुर्वेद पंचकर्म चिकित्सा शिविर 4 जनवरी से उदयपुर। आयुर्वेद विभाग उदयपुर के तत्वावधान में 38वां विशाल 5 दिवसीय निःशुल्क आयुर्वेद पंचकर्म चिकित्सा शिविर 4 से 8 जनवरी तक राजकीय आदर्श आयुर्वेद औषधालय सिंधी बाजार में आयोजित होगा। शिविर का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक रहेगा। वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. शोभालाल औदिच्य ने बताया कि इस शिविर का उद्देश्य रोगियों को आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति से रोगों से राहत प्रदान करना है। उन्होंने बताया कि शिविर में सायटिका, कमर दर्द, माइग्रेन, फ्रोजन शोल्डर, स्पॉन्डिलाइटिस, जॉइंट पेन जैसी समस्याओं के लिए आयुर्वेद पंचकर्म चिकित्सा के कटिबस्ती, जानु बस्ती, शिरोधारा, पत्र पिंड, स्वेद धारा, स्वेदन सर्वांग अभ्यंग द्वारा चिकित्सा की जाएगी। साथ ही अन्य शारीरिक समस्याओं का निःशुल्क उपचार और परामर्श प्रदान किया जाएगा। शिविर के लिए पंजीकरण 3 जनवरी तक औषधालय में समय में किया जाएगा।

मस्कुलर डिस्ट्रॉफी से पीड़ित दिव्यांगजन को उपकरण सहायता योजना में आवेदन 15 जनवरी तक

चित्र
 मस्कुलर डिस्ट्रॉफी से पीड़ित दिव्यांगजन को उपकरण सहायता योजना में आवेदन 15 जनवरी तक उदयपुर। मुख्यमंत्री बजट घोषणा की अनुपालना में मांसपेषीय दुर्विकास (मस्कुलर डिस्ट्रॉफी) से पीड़ितों को चलने की क्षमता प्रदान कर आत्मनिर्भर बनाने के लिए इलेक्ट्रिक पावर व्हील चेयर प्रदान की जायेगी। इसके लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से मस्कुलर डिस्ट्रॉफी से पीड़ित दिव्यांगजन को उपकरण सहायता योजना में 15 जनवरी तक आवेदन आमंत्रित किये गये है। विभाग के संयुक्त निदेशक गिरीश भटनागर ने बताया कि इसके लिये पात्र आवेदक के पास मांसपेषीय दुर्विकास से ग्रसित 40 प्रतिषत से अधिक विषिष्ट विकलांगता पीला अथवा नीला दिव्यांग प्रमाण पत्र होना चाहिये। सक्षमप्राधिकारी द्वारा जारी किया गया राजस्थान राज्य का मूल निवासी होने का प्रमाण पत्र होना जरूरी है। आवेदक की आय एवं आयु की कोई सीमा लागू नहीं होगी। आवेदन के साथ निर्धारित प्रमाण पत्र, जनाधार कार्ड, आधार कार्ड की प्रति लगानी होगी। निर्धारित तिथि तक प्राप्त आवेदन चयन समिति द्वारा जांच कर निदेशालय विशेष योग्यजन राजस्थान-जयपुर को भिजवाये जाएंगे।

भारतीय वायुसेना में अग्निवीर भर्ती पंजीकरण 7 जनवरी से

चित्र
 भारतीय वायुसेना में अग्निवीर भर्ती पंजीकरण 7 जनवरी से उदयपुर । भारतीय वायुसेना मे अग्निपथ स्कीम के अन्तर्गत अग्निवीरवायु भर्ती के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया 7 जनवरी से शुरू होगी, जिसकी अंतिम तिथि 27 जनवरी है। इस संबंध में जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल ने जिला पुलिस अधीक्षक, जिला परिषद सीईओ व सभी उपखण्ड मजिस्ट्रेट को पत्र लिखकर इसका अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये है जिससे अधिकतम पात्र युवा लाभान्वित हो सके। वायु सैनिक चयन जोधपुर के कमान अधिकारी विंग कमाण्डर ने बताया कि इस संबंध में इच्छुक अविवाहित पुरूष एवं महिलाएं उम्मीदवार भर्ती से संबंधित सभी नियमों की विस्तृत जानकारी भारतीय वायु सेना की आधिकारिक वेबसाइट अग्निपथवायु डॉट सीडीएसी डॉट इन से प्राप्त कर सकते है। उम्मीदवार अग्निवीर की भर्ती के लिए पात्र उम्मीदवार निर्धारित अवधि में लॉग इन कर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते है। पात्रता की शर्तों के अनुसार 1 जनवरी 2005 से 1 जुलाई 2008 (दोनों दिनांक सहित) के बीच जन्में अविवाहित पुरुष एवं महिलाएं उम्मीदवार इस भर्ती के लिए पात्र होंगे। 12वीं कक्षा या इसके समकक्ष परीक्षा विज्ञान संकाय...

हिन्दुस्तान जिं़क के ऊंची उड़ान कार्यक्रम ने ग्रामीण विद्यार्थियों को दिये हौसलों के पंख ऊंची उड़ान के एल्यूमिनी मीट 2024 में 180 से अधिक पूर्व छात्रों को किया सम्मानित

चित्र
 हिन्दुस्तान जिं़क के ऊंची उड़ान कार्यक्रम ने ग्रामीण विद्यार्थियों को दिये हौसलों के पंख ऊंची उड़ान के एल्यूमिनी मीट 2024 में 180 से अधिक पूर्व छात्रों को किया सम्मानित    उदयपुर जनतंत्र की आवाज। भारत की सबसे बड़ी और दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी एकीकृत जिंक उत्पादक कंपनी हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड ने एल्यूमिनी मीट 2024 में अपनी प्रमुख सीएसआर पहल ऊंची उड़ान के 180 से अधिक पूर्व छात्रों का सम्मान किया। ऊंची उड़ान पहल का उद्देश्य राजस्थान के वंचित ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को उनकी इंजीनियरिंग करने की सफलता हेतु सशक्त बनाना है। इस कार्यक्रम में पूर्व छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों ने मुख्य अतिथि, हिन्दुस्तान जिं़क के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरुण मिश्रा के साथ-साथ हिन्दुस्तान जिं़क, विद्या भवन सोसाइटी और रेजोनेंस ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में उत्साहपूर्वक भाग लिया। समारोह में न केवल पूर्व स्नातकों की उपलब्धियों हेतु उन्हें सम्मानित किया गया, बल्कि यह आयोजन वर्तमान में संचालित तीन बैच के लिए प्रेरणा और प्रोत्साहन का स्रोत भी रहा।  2017 में स्थापित, हिन्दुस्तान ...

राजस्थान पशु पालन विभाग के निदेशक भवानी सिंह सेवा निवृत हुए--

चित्र
 राजस्थान पशु पालन विभाग के निदेशक भवानी सिंह सेवा निवृत हुए-- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर। प्रदेश के पशु पालन विभाग के वर्तमान निदेशक डॉ. भवानी सिंह राठौर आज 31, दिसम्बर, 2024 में सेवा निवृत हुए। इन्हें एक संवेदनशील और लंबित प्रकरणों में तुरंत संज्ञान लेने वाले अच्छे निदेशकों में जाना जायेगा। अपना चार्ज आगामी निदेशक डॉ. आनंद सेजरा को दिया है। अब करौली, श्रीशिवरात्रि पशु मेला 2025 जो विभाग की, बड़ी आय का स्रोत्र है, जिम्मेदारी का कार्य संपन्न होगा। दोनों निदेशकों, एवं शासन प्रमुख सचिव,पशु पालन को नव वर्ष 2025 की शुभ कामनाएं वरिष्ठ पत्रकार एवं वाइस प्रेसिडेंट, पत्रकार सुरक्षा परिषद राजस्थान, जयपुर कैलाश कौशिक द्वारा दी गई।

राज्यपाल ने रणथंभौर नेशनल पार्क का भ्रमण किया

चित्र
 राज्यपाल ने रणथंभौर नेशनल पार्क का भ्रमण किया -- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर। आज सवाई माधोपुर में 31 दिसम्बर, 2024 को आखिरी वर्ष में राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने मंगलवार को रणथंभौर नेशनल पार्क का सपरिवार भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने पार्क एरिया में बाघिन रिद्धि और शावकों को देखा। वहीं ठहरकर उन्होंने बाघिन रिद्धि और शावकों की अठखेलियां देखी।  राज्यपाल ने बाघिन परिवार के साथ ही अन्य वन्यजीवों एवं रणथंभौर की प्राकृतिक सुंदरता की सराहना की। राज्यपाल ने अरावली की पहाड़ियों और विंध्य पठार के आसपास स्थित, रणथंभौर वन को भी बहुत महत्वपूर्ण बताया,कहा कि वन्य जीव अभयारण्य पर्यटन दृष्टि से देश का महत्वपूर्ण स्थान है। इससे पहले रणथंभौर राष्ट्रीय पार्क स्थित जोगी महल में सवाई माधोपुर के वन अधिकारियों ने उनकी अगवानी की तथा राष्ट्रीय पार्क की पारिस्थितिकी के बारे में बताया। और नव वर्ष 2025 की प्रदेश वासियों को शुभ कामनाएं दी।

राजसमंद: श्रीमती पुष्पा सोनी ने भीम में चार विधिक सेवा शिविरों का सफल आयोजन कर 200 से अधिक नागरिकों और बंदियों को जागरूक किया

चित्र
 राजसमंद: श्रीमती पुष्पा सोनी ने भीम में चार विधिक सेवा शिविरों का सफल आयोजन कर 200 से अधिक नागरिकों और बंदियों को जागरूक किया राजसमंद / / पुष्पा सोनी राजसमंद। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (DLSA), राजसमंद के मार्गदर्शन और तालुका विधिक सेवा समिति (TLSC), भीम के तत्वावधान में दिनांक 31 दिसंबर 2024 को भीम के विभिन्न स्थानों पर विधिक सेवा शिविरों का सफल आयोजन किया गया। इन शिविरों का नेतृत्व परा विधिक स्वयंसेवक (PLV) श्रीमती पुष्पा सोनी ने किया। उनका प्रयास आमजन को न केवल विधिक सहायता के प्रति जागरूक करना था, बल्कि उन्हें उनके अधिकारों और सरकारी योजनाओं के लाभों से भी अवगत कराना था।   शिविर की शुरुआत उप कारागृह, भीम से हुई। यहाँ श्रीमती पुष्पा सोनी ने 16 बंदियों से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को समझा और नए बंदियों का पूरा विवरण प्राप्त किया। बातचीत के दौरान यह पाया गया कि किसी भी बंदी को वकील की आवश्यकता नहीं थी। इसके बाद कारागृह की साफ-सफाई, रसोई व्यवस्था, पानी की टंकी, मेडिकल किट और अन्य सुविधाओं का निरीक्षण किया गया। सभी व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गईं। यह शिविर बंदि...

रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु हिसार-तिरूपति-हिसार, जयपुर-बान्द्रा टर्मिनस-जयपुर, बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर व अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है।

चित्र
 *04 जोड़ी स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन* रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु हिसार-तिरूपति-हिसार, जयपुर-बान्द्रा टर्मिनस-जयपुर, बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर व अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसारः- *1. 04717/04718, हिसार-तिरूपति- हिसार स्पेशल रेलसेवा* गाडी संख्या 04717, हिसार-तिरूपति स्पेशल रेलसेवा दिनांक 11.01.25 से आगामी आदेशों तक हिसार से प्रत्येक शनिवार को 14.10 बजे रवाना होकर सोमवार को 09.15 बजे तिरूपति पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04718, तिरूपति-हिसार स्पेशल रेलसेवा दिनांक 13.01.25 से आगामी आदेशों तक तिरूपति से प्रत्येक सोमवार को 23.45 बजे रवाना होकर बुधवार को 22.25 बजे हिसार पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में सादुलपुर, लोहारू, चिडावा, झुंझुनूं, नवलगढ, सीकर, रींगस, ढेहर का बालाजी, जयपुर, दुर्गापुरा, सवाईमाधोपुर, कोटा, रामंगज मंडी, नागदा, उज्जैन, सुजालपुर, संत हिरदाराम नगर, भोपाल, ईटारसी, नागपुर, बल्लारशाह, सिरपुर कागजनगर, वारंगल, खम्मम, विजयवाडा, औंगोल, नेल्लौर, ...