संदेश

फ़रवरी 16, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

अजित फाउण्डेशन द्वारा आयोजित

चित्र
, बीकानेर। अजित फाउण्डेशन द्वारा आयोजित ‘‘वर्तमान समय में बाल साहित्य दशा एवं दिशा’’ विषय पर व्याख्यान के अन्तर्गत अपनी बात रखते हुए वरिष्ठ बाल साहित्यकार आशा शर्मा ने कहा कि बाल साहित्य लिखा जो बहुत जा रहा है लेकिन पढ़ने की प्रवृति कम होती जा रही है। जब हम बाल साहित्य की किसी भी विधा में लिखते है तो हमें बच्चों को केन्द्रित करते हुए उसकी गुणवत्ता एवं नयेपन पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए। वर्तमान समय में बच्चे पाठ्यक्रम की कविताओं एवं कहानियां तक ही सीमित रह गये है इसके इतर वह कुछ भी नहीं जानते है। बच्चों को पुस्तकों से जोड़ने हेतु उनसे सामाजिक मंचों पर चर्चाएं आयोजित करवाने की महत्ती आवष्यकता है। आशा शर्मा ने कहा कि हमें दादी-नानी की कहानियां आज भी याद है लेकिन वर्तमान में बच्चों को मोबाइल के अलावा अन्य कोई भी रूचिकर साहित्य के प्रति लगाव नहीं रहा है। विषय प्रवर्तन करते हुए व्यंग्यकार डॉ. अजय जोशी ने कहा कि बाल साहित्य के सामने कई चुनौतियां है, जैसे - क्या जो बच्चे पढ़ना चाह रहे है इस प्रकार का साहित्य लिखा जा रहा है ? जिस भाषा में वह पढ़ना चाहते है उस भाषा में बाल साहित्य रचा जा रहा है ? इन ...

भगवानदास तोदी स्नातकोत्तर महाविद्यालय लक्ष्मणगढ़ में आज 24 वीं राज्य स्तरीय अन्तर्महाविद्यालय वाद -विवाद प्रतियोगिता

चित्र
 स्थानीय श्री भगवानदास तोदी स्नातकोत्तर महाविद्यालय लक्ष्मणगढ़ में आज 24 वीं राज्य स्तरीय अन्तर्महाविद्यालय वाद -विवाद प्रतियोगिता एन एस एस व रोजगार परामर्श केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुई।  कार्यक्रम की शुरुआत प्रबन्ध समिति सचिव श्री आशकरण शर्मा व महाविद्यालय प्राचार्य डॉ एन एस नाथावत द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर की गई। तत्पश्चात प्राचार्य व सचिव महोदय ने प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका निभाने वाले एडवोकेट श्री ओमप्रकाश वर्मा, श्रीमती माया शर्मा व श्री अरविन्द भास्कर का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी व संयोजक डॉ आनंद शर्मा ने बताया कि वाद-विवाद प्रतियोगिता के विषय "एक देश एक चुनाव राष्ट्रहित में है" में चूरू, सीकर, झुनझुनु व नागौर जिले के 14 महाविद्यालयों के 21 प्रतिभागियों ने पक्ष और विपक्ष में अपने तर्क प्रस्तुत किए। प्रतियोगिता में विषय के पक्ष में श्री रघुनाथ बालिका महाविद्यालय लक्ष्मणगढ़ की दीपिका प्रजापत प्रथम, मरूधरा शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय बासनी के सुनील कुमार गुर्जर द्वितीय तथा शेखावाटी बीएड महाविद्य...

अब छोटे व्यापारी भी मालगाड़ी से भेज सकेंगे अपना सामान* *रेलवे ने अपनी नीति में किए बदलाव*

चित्र
 *अब छोटे व्यापारी भी मालगाड़ी से भेज सकेंगे अपना सामान* *रेलवे ने अपनी नीति में किए बदलाव* रेलवे ने छोटे एवं मझौले व्यापारियों के हित में मालगाड़ी से सामान भेजने की अपनी नीतियों में बदलाव किए हैं। कम मात्रा एवं वजन का सामान अभी तक व्यापारी रेलवे के पार्सल वैन के द्वारा ही भेज सकते थे। मालगाड़ी डिब्बो से भेजने के लिए पूरी गाड़ी को किराए पर लेना होता था।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार रेलवे बोर्ड ने माल लदान की अपनी नीति में बदलाव किए हैं। अब सीमेंट, कोयला, खाद्यान्नों इत्यादि बड़े मदों के साथ-साथ अन्य सामान जैसे दवाइयां,दुग्ध उत्पाद, मसाले, कपड़े, बिजली के उपकरण इत्यादि छोटे मद भी बीसीएन ( बोगी कवर्ड वैगन) मालगाड़ी में लदान कर परिवहन किए जा सकेंगे।  इससे छोटे व्यापारियों को लाभ होगा एवं रेलवे को राजस्व प्राप्ति के लिए नया स्रोत मिलेगा।  इसके लिए परिवहन किए जाने वाले सामानों की सूची निर्धारित की गई है। इन मदों का माल भाड़ा मालगाड़ी मे भी पार्सल वैन की तरह पार्सल दरों पर ही निर्धारित किया गया है। व्यापारी को एक वैगन मे कम से कम न्य...

मधूमग्क्खियों का आतंक अंतिम संस्कार मे 30 से 40 लोगों को काटा

  मधूमग्क्खियों का आतंक अंतिम संस्कार मे 30 से 40 लोगों को काटा  कस्बे के बासडी कलां में अंतिम संस्कार करते समय अचानक मधु मक्खियों का एक झुंड आकर अंतिम संस्कार करने गए लोगो पर कहर बनकर टुट पडा। अंतिम संस्कार में लग भग 30,40 लोगों को काट दिया।जैसे तैसे करके अंतिम संस्कार किया। रामसिंह यादव, रामलाल, शंकर लाल यादव, मुकेश कुमार यादव आदि लोगों को महेंद्र यादव ने निजी क्लिनिक पर प्राथमिक उपचार किया। ओर गंभीर घायलो को रायथल के निजी हॉस्पिटल में उपचार करवाया गया। ओर सभी लोगो की हालत अब सही बताई जा रही है। समाज सेवी बी एल यादव भी मौके पर पहुंचे।व उपचाराधीन लोगों की कुशलक्षेम पुछी,

नेशनल गेम्स में कांस्य पदक जीतने वाली रेखा दाँतेल का हुआ सम्मान

चित्र
दशरथ सिंह  नेशनल गेम्स में कांस्य पदक जीतने वाली रेखा दाँतेल का हुआ सम्मान नेशनल गेम्स में कांस्य पदक जीतने वाली रेखा दाँतेल का सम्मान समारोह रविवार सुबह 11:15 बजे श्री बजरंग गौशाला संस्था, चौलाई की ढाणी, बस्सी नागा में आयोजित हुआ। आयोजन में खेल प्रेमी और स्थानीय लोग शामिल हुए।   ग्राम पंचायत झोटवाड़ा गांव किशोरपुरा की रेखा दाँतेल ने कांस्य पदक जीतकर राजस्थान का नाम रोशन किया है। पिता शंकर दाँतेल ने बताया कि रेखा अब तक 16 नेशनल गेम्स खेल चुकी हैं। इनमें दो स्वर्ण, तीन-तीन रजत और पांच कांस्य पदक जीत चुकी हैं। दो ऑल इंडिया पुलिस गेम्स में भी हिस्सा लिया, जहां एक कांस्य और एक रजत पदक जीता।   हाल ही में हुए 38वें नेशनल गेम्स में राजस्थान टीम की ओर से हैंडबॉल में खेलते हुए इतिहास में पहली बार कांस्य पदक जीता। राजस्थान ने दिल्ली को 26-23 से हराकर यह उपलब्धि हासिल की। करण सिंह जाखड़ ने बताया कि यह राजस्थान के लिए ऐतिहासिक जीत थी।   रेखा दाँतेल ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरु करण सिंह शेखावत, दादा कल्याणमल दाँतेल, पिता शंकर दाँतेल और माता रूडी देवी को दिया। उ...