संदेश

अगस्त 1, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

*सूरज सिंह मास, निर्माता के रूप में भारतीय फिल्म उद्योग में एक असाधारण शख्सियत हैं|*

चित्र
 *सूरज सिंह मास, निर्माता के रूप में भारतीय फिल्म उद्योग में एक असाधारण शख्सियत हैं|* मुबई ,संपादक सुनिल ज्ञानदेव भोसले  सूरज सिंह मास एक अभिनेता, एक निर्माता, एक कास्टिंग निर्देशक के रूप में काम कर रहे हैं।सूरज सिंह मास एक सहायक कास्टिंग निर्देशक से लेकर अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस, "सूरज सिंह मास फिल्म्स" स्थापित करने तक का प्रभावशाली सफर तय किया है, और एक अमिट प्रभाव छोड़ा है।सिनेमा के जादू और संगीत के आकर्षण के प्रति अटूट जुनून से प्रेरित होकर, सूरज सिंह मास ने एक सहायक कास्टिंग निर्देशक के रूप में अपनी प्रतिभा को निखारा, असाधारण प्रतिभा को पहचानने के लिए एक समझदार नज़र का प्रदर्शन किया।  उनके अटूट समर्पण और प्रतिबद्धता ने उन्हें नेटफ्लिक्स की "सेक्रेड गेम्स" और "सिलेक्शन डे", प्राइम वीडियो की "मिर्जापुर" और "लखोट", सोनीलिव की "स्कैम 1992" जैसी समीक्षकों द्वारा प्रशंसित श्रृंखलाओं के लिए कास्टिंग डायरेक्टर के रूप में महत्वपूर्ण भूमिकाएँ दीं, जो मजबूत हुईं।  एक महान व्यक्ति के रूप में उनकी प्रतिष्ठा।  अपने समृद्ध अनुभव का उप...

मुख्यमंत्री आवास के घेराव के लिए चेतावनी पत्र तहसीलदार को सौंपा

चित्र
 मुख्यमंत्री आवास के घेराव के लिए चेतावनी पत्र तहसीलदार को सौंपा पाटन।(कृष्ण कुमार सैनी धांधेला):-कस्बे के सैनी (माली) समाज द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रकाश चंद सैनी के निर्देश पर आरक्षण सहित 11 सूत्रीय मांगो को लेकर मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा है। सुबे सैनी के नेतृत्व में सैनी समाज के पदाधिकारियों ने ज्ञापन देने के बाद बताया कि सैनी (माली), कुशवाहा, मोर्या, रेड्डी समाज द्वारा प्रदेश की सरकार को चेतावनी पत्र दिया गया है। अगर प्रदेश की सरकार हमारी मांगों को नहीं मानती है तो 10 अगस्त को प्रातः 10:00 बजे शहीद स्मारक पर एकत्रित होकर मुख्यमंत्री आवास के घेराव के लिए कूच किया जाएगा। इस दौरान ज्ञापन देने वालों में सैनी (माली) समाज सेवा समिति के अध्यक्ष बाबूलाल सैनी, कोषाध्यक्ष रिछपाल सैनी, जेपी सैनी, राजू सैनी पाटनिया, संजय उर्फ चोटी सैनी, संदीप सैनी छात्र नेता राजेंद्र सैनी, अमित सैनी, कपिल माली, देशराज सैनी आदि उपस्थित रहे।

विश्व स्काउट स्कार्फ एवं विश्व स्काउट सूर्योदय दिवस मनाया 500 से अधिक स्कार्फ की प्रदर्शनी लगाई गई

चित्र
 विश्व स्काउट स्कार्फ एवं विश्व स्काउट सूर्योदय दिवस मनाया  500 से अधिक स्कार्फ की प्रदर्शनी लगाई गई पूरे विश्व में स्काउट स्कार्फ से स्काउट गाइड ने विगत 117 वर्षों में लाखों लोगों की जान बचाई । स्काउट का स्कार्फ सेवा का प्रतीक है- अनु शर्मा राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वाधान में आज विश्व स्कार्फ एवं विश्व स्काउटिंग सूर्योदय दिवस विभिन्न कार्यक्रमों के साथ जिला मुख्यालय पर मनाया गया । कार्यक्रम के तहत बसंत कुमार लता सीओ स्काउट सीकर के निर्देशन में आज 500 से अधिक स्कार्फ की प्रदर्शनी लगाई गई जिसका अनु शर्मा सहायक निदेशक पर्यटन विभाग सीकर, आनंद भारद्वाज सहायक पर्यटन अधिकारी सीकर ने किया । प्रदर्शनी में अंतरराष्ट्रीय , राष्ट्रीय,राज्य स्तरीय जिला स्तरीय संभाग स्तरीय ग्रुप स्तरीय गतिविधियों, अंतर्राष्ट्रीय जंबूरियो , ट्रेनिंग काउंसलर सम्मेलन ,हिमालय वुडवेज यूनियन, विश्व जंबूरियो, फ्रेंडशिप कैंप, कमिश्नर सम्मेलन ,विभिन्न देशों के स्काउट गाइड जम्बूरी एवं विभिन्न कॉन्फ्रेंस के स्कार्फ को विभिन्न आकृतियों में लगाया गया एवं आगंतुक अतिथियों व प्रदर्शनी देखने...

लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट लक्ष्मणगढ़ के द्वारा कच्ची बस्ती में मनाई गई लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक की पुण्यतिथि किया गया भोजन वितरण*

चित्र
 *लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट लक्ष्मणगढ़ के द्वारा कच्ची बस्ती में मनाई गई लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक की पुण्यतिथि किया गया भोजन वितरण* *कच्ची बस्तियों में आमजन को भोजन खिलाकर कर लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक को दी गई सच्ची श्रद्धांजलि* *स्वतंत्रता सेनानी लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक की पुण्यतिथि पर किया गया भोजन वितरण* *लक्ष्मणगढ़* आज मंगलवार 1 अगस्त 2023 को शाम 6:00 बजे *लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट लक्ष्मणगढ़ के द्वारा कच्ची बस्ती में स्वतंत्रता सेनानी लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक के चित्र पर पुष्प अर्पित कर पुष्पांजलि के द्वारा एवं कच्ची बस्तियों में आमजन को भोजन खिलाकर पुण्यतिथि मनाई गई* ट्रस्ट के द्वारा स्वतंत्रता सेनानी बाल गंगाधर तिलक को आमजन की सेवा करके कच्ची बस्ती के लोगों को भोजन खिलाकर सच्ची श्रद्धांजलि दी गई  *ट्रस्ट के संरक्षक सुभाष जोशी ने स्वतंत्रता सेनानी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इनका जन्म एक साधारण परिवार में हुआ इन्होंने अपना जीवन स्वतंत्रता के लिए एवं देशवासियों की सेवा के लिए समर्पित कर दिया इन्होंने एक नारा दिया स्वतंत्रता मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है मैं इसे लेकर र...

जिला स्तरीय राजस्थान युवा महोत्सव 2 अगस्त को* दो दिन होंगी युवा महोत्सव प्रतियोगिताएं

चित्र
 *जिला स्तरीय राजस्थान युवा महोत्सव 2 अगस्त को* दो दिन होंगी युवा महोत्सव प्रतियोगिताएं   झुंझुनू 01, अगस्त, जिला स्तरीय राजस्थान युवा महोत्सव की पूर्व तैयारियों को लेकर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी अनुसुइया की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया । जिसमे आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए। जिला कलेक्ट्रेट मेंआयोजित बैठक में जिला कलेक्टर डॉ.खुशाल ने अधिकारियों को बताया कि राजस्थान युवा बोर्ड एवं युवा मामले एवं खेल विभाग राजस्थान सरकार तथा जिला युवा बोर्ड झुंझुनू के संयुक्त तत्वावधान में जिला स्तरीय राजस्थान युवा महोत्सव का आयोजन स्काउट गाइड खेल मैदान में 2 एवं 3 अगस्त को किया जाएगा । कार्यक्रम आयोजन समिति के सचिव अनुसुइया ने बताया कि 2 अगस्त को एकल गायन ,आशुभाषण, नाटक, समूह चर्चा ,कविता लेखन ,स्लोगन, तथा संस्कृतिक वाद्ययंत्र सितार, बांसुरी, तबला, हारमोनियम, मृगदम ,गिटार, योगा, मार्शल आर्ट, रावण हत्था, अलगोजा, कठपुतली, खड़ताल , भपंग, रम्मत आदि का आयोजन किया जाएगा तथा 3 अगस्त को सामूहिक लोक गायन, सामूहिक लोकनृत्य, कत्थक, भरतनाट्यम ,मणिपुरी, कचिपुरी तथा चित्रकला प्रतियोगिताओ ...

करंट से बचाव का प्रशिक्षण दिया

चित्र
 करंट से बचाव का प्रशिक्षण दिया गुड्डा गोड जी पुलिस थाना में पुलिस थाना में श्रीमान पुलिस निदेशक जयपुर के निर्देशानुसार विद्युत विभाग के पचरंगी जिला झुंझुनू निवासी विनोद शर्मा पुत्र पूर्ण आनंद शर्मा ने गुढ़ा गोड जी थाना हाजा पर उपस्थित होकर उपस्थित मुलाज मानव को बिजली से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने व ऊर्जा की बचत करने का प्रशिक्षण निशुल्क दिया डेमो सुरेंद्र हेड कांस्टेबल महिला कॉन्स्टेबल सुनीता ने दिया अंत में पुलिस निरीक्षक वीर सिंह थानाधिकारी ने धन्यवाद ज्ञापित किया