संदेश

मार्च 19, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

राज्य सरकार अतिशीघ्र गिरदावरी करवाकर किसानों को दे मुआवजा :- सांसद राठौड़ कर्नल राज्यवर्धन ने ओलावृष्टि से फसल खराबे को लेकर जताई चिंता, मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

चित्र
 राज्य सरकार अतिशीघ्र गिरदावरी करवाकर किसानों को दे मुआवजा :- सांसद राठौड़ कर्नल राज्यवर्धन ने ओलावृष्टि से फसल खराबे को लेकर जताई चिंता, मुख्यमंत्री को लिखा पत्र कोटपूतली, 19 मार्च 2023 जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने प्रदेश में अचानक मौसम में हुए बदलाव के कारण ओलावृष्टि से किसानों की फसलों को हुए भारी नुकसान पर गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर प्रभावित क्षेत्रों में अतिशीघ्र गिरदावरी करवाकर किसानों को मुआवजा देने की मांग की है। कर्नल राज्यवर्धन ने पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री को अवगत करवाया कि ओलावृष्टि के कारण प्रदेश के किसानों की फसल बर्बाद हो गई है। लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों में ओलावृष्टि होने से किसानों को काफी नुकसान पहुंचा है। पहले से ही कोरोना की मार झेल रहे किसानों के लिए यह एक बड़ी परेशानी है। प्रदेश के किसानों को राहत पहुंचाने के लिए सरकार विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा करें।

समाज एकजुटता के साथ विकास के पथ पर आगे बढ़े :- राज्यमंत्री यादव

चित्र
 समाज एकजुटता के साथ विकास के पथ पर आगे बढ़े :- राज्यमंत्री यादव यादव महासभा कोटपूतली के अध्यक्ष व कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित कोटपूतली, 19 मार्च 2023  यादव महासभा कोटपूतली के नवनियुक्त अध्यक्ष रामावतार यादव व उनकी कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह रविवार को कस्बा स्थित श्री कृष्ण अहीर छात्रावास में क्षेत्रीय विधायक, उच्च शिक्षा व गृह राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह यादव के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ। उल्लेखनीय है कि विगत 12 मार्च रविवार को छात्रावास में हुई बैठक में निवर्तमान अध्यक्ष गिरधारी लाल गुरूजी ने रामावतार यादव, देवता को अध्यक्ष घोषित करते हुए कार्यभार सम्भलवाया था। रविवार को नवनियुक्त अध्यक्ष व कार्यकारिणी को गृह राज्यमंत्री यादव ने शपथ दिलाई। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए राज्यमंत्री ने कहा कि समाज का अर्थ एकजुटता के साथ विकास व प्रगति के पथ पर आगे बढऩा होता है। उन्होंने आगामी कार्यकाल के लिए अपनी शुभकामनायें प्रेषित करते हुए सामाजिक, शैक्षणिक व आर्थिक विकास के लिए एकजुट होकर कार्य करने की बात कही एवं समाज से कुरीतियों को दूर करने का आह्वान किया। अध्यक्षता कर...

नीमकाथाना जिला बनने पर विधायक सुरेश मोदी का भव्य स्वागत हुआ

चित्र
 नीमकाथाना जिला बनने पर विधायक सुरेश मोदी का भव्य स्वागत हुआ पाटन।(के के धांधेला):-रविवार को विधायक सुरेश मोदी का हसामपुर बॉर्डर से नीमकाथाना तक नीमकाथाना एवं पाटन वाटी की जनता   ने जोरदार स्वागत किया। कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों ने विधायक सुरेश मोदी को साफा व माला पहनाकर स्वागत किया। नीमकाथाना को जिला बनाने की मांग विगत पांच दशकों से चली आ रही थी, जिसे विधायक सुरेश मोदी ने अपने अथक प्रयासों से पूरी करते हुए नीमकाथाना की जनता को एक बहुत बड़ा तौहफा दिया है। विधायक मोदी का जगह-जगह हुआ स्वागत विधायक मोदी जयपुर से नीमकाथाना आते समय मोदी का नीमकाथाना के बार्डर पर बसे गांव हसामपुर, पाटन, डोकन, रायपुर मोड़, भराला मोड़, माहवा बाईपास, गांवड़ी बाईपास, भूदोली बाईपास, सिरोही, औघोगिक क्षेत्र मे जोरदार स्वागत किया गया। विधायक मोदी नीमकाथाना पहुंचने पर पूर्व विधायक स्व. कपिल देव मोदी की प्रतिमा पर माला अर्पण कर रामलीला मैदान के लिए रवाना हुए। रामलीला मैदान पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत कर एक धन्यवाद सभा का आयोजन किया गया, जंहा पर सभी संगठन के लोगो ने साफा व माल्यर्पण कर विधायक मोदी का स्...

रघुवीर सिंह भूदाेली के नेतृत्व में भाजपा का होली मिलन समारोह हुआ आयोजित

चित्र
 रघुवीर सिंह भूदाेली के नेतृत्व में भाजपा का होली मिलन समारोह हुआ आयोजित                     पाटन।(के के धांधेला):- नीमकाथाना विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता व रेलवे सलाहकार रघुवीर सिंह भूदोली के नेतृत्व मे नेहरू पार्क मे सर्वसमाज बन्धुओं का होली स्नेह मिलन समारोह आयोजित हुआ ।विजय बंसल की अध्यक्षता में हुए समारोह को मोबाइल पर संबोधित करते हुए केन्द्रीय मंत्री पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल वीके सिंह ने कहा कि रघुवीर सिंह तंवर द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह मे पहुंचे हजारो स्नेहीजनों को होली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं, तंवर सर्वसमाज के हितैषी है , सर्वसमाज के लोगों को रघुवीर सिंह भूदोली पर गर्व है।भूदोली ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि मैं 14 साल से आमजन की सेवा करता आया हु , मेरा उदेश्य क्रेशर, खान व अवैध वसुली करने नहीं बल्कि अपनी जन्म स्थली नीमकाथाना का चहुमुखी विकास करने के उदेश्य से राजनीति मे आया हूं। तंवर ने कहा कि कांग्रेस ने किसानों का दस दिनों में कर्ज माफ कर देने का वादा किया था जो आज दिन तक पूरा नहीं हुआ।भूदोल...

पाटन ब्लॉक स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का उदघाटन

चित्र
 आज दिनाक 19/03/23/ को पाटन ब्लॉक स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का उदघाटन मांडियां जी ने डाबला मे किया । समारोह में बनवारी लाल जी ad व रामोतार पीटीआई जी अनिल जी H M जयराम जी प्रिंसिपल योग शिक्षक रामनिवास यादव उपस्थित हुए।पहला सेट सिहोड़ v/s से डाबला के बीच हुआ । डाबला ने एक नंबर से सेट जीता ।बिहारीपुर v/s से डाबला मे डाबला ने सेट जीता।

स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 को ध्यान में रखते हुए पौधे लगाए गए

चित्र
 दिनांक 18 /3/ 2023, को वार्ड नंबर 15 पार्षद पिंकी कुमारी समाजसेवी किशन प्रजापति द्वारा सेक्टर नंबर 8 कार्यालय पर 10 पौधे लगाए गए स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 को ध्यान में रखते हुए पौधे लगाए गए जिसमें पूरी टीम उपस्थित रही सेक्टर इंचार्ज नासिर मोहम्मद जमादार रवि जी, जावेद हुसैन, फिरोज भाई,वह बाकी सभी सदस्य उपस्थित रहे 🙏🙏

बिजलीघर मजदूर यूनियन ने किया स्वागत

चित्र
 बिजलीघर मजदूर यूनियन ने किया स्वागत  श्रीगंगानगर –बिजलीघर मजदूर यूनियन संबंध राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सुनील गिरी के नेतृत्व में राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के मनोनीत कार्यकारी जिला अध्यक्ष हरनेक सिंह चांदी का आज सुखाडिया सर्किल स्थित होटल गोपाल में स्वागत अभिनंदन का कार्यक्रम रखा गया अभी पिछले दिनों जिला अध्यक्ष श्यामसुंदर शर्मा द्वारा कार्यसमिति का विस्तार करते हुए हरनेक सिंह को नया जिम्मा सौंपा था इसलिए आज कर्मचारी नेता सुनील गिरी के नेतृत्व काफी संख्या के विद्युत कर्मचारीयो ने उनका स्वागत अभिनंदन किया। इसके बाद संघठनातम्क विषयों पर भी चर्चा की गई और आगामी समय में नई यूनियनों के गठन के सम्बंध में भी विचार विमर्श किया आज के कार्यक्रम में गोपाल सिंह टक्कर महामंत्री मुकेश अंजान कश्मीरी लाल बलवंत माहर आत्माराम गेधर मिथिलेश कमल दीक्षित रवि स्वामी समेत कई कर्मचारी मोजूद थे।

मेराथन दौड़ से सिन्धु एकता का परिचय दिया*

चित्र
जयपुर 19 मार्च 2023 *मेराथन दौड़ से सिन्धु एकता का परिचय दिया* चेटीचण्ड पखवाड़े के अन्तर्गत चल रहें कार्यक्रमों में चेटीचंड सिंधी मेला समिति महानगर जयपुर एवं गुरुनानक सेवा समिति के संयुक्त तत्वाधान में शास्त्री नगर थाना सर्किल से झूलेलाल मंदिर, नाहरी का नाका तक सिन्धु एकता मेराथन दौड़ का आयोजन किया गया ।इस कार्यक्रम में 201 सिन्धी पुरुष,महिलाओं और बच्चों ने भाग लिया। शहनाई के साथ भगवान झूलेलाल जी पर दीप प्रज्वल्लित कर चेटीचण्ड अध्यक्ष श्री छबल दास नवलानी द्वारा दौड़ को भगवान झूलेलाल के ध्वज से दौड़ की शुरुआत की गई। मेराथन में प्रथम, द्वितीय, और तृतीय प्रतिभागी को पुरुस्कृत किया गया। संजय कलवानी को प्रथम पुरस्कार दिया गया। मेराथन दौड़ के प्रत्येक प्रतिभागी के लिए निःशुल्क t-शर्ट, कैप, रुमाल, फल फ्रूट, कोल्ड्रिंक, तथा अल्पाहार की भी व्यवस्था भी की गयी थी। पंकज रायचंदानी,अमरलाल गुरबानी, राकेश कृपलानी ने सभी समाज बंधुओ से चेटीचण्ड पर अपनी दुकानों और घरों में दिए जलाने के लिए निवेदन किया। कार्यक्रम में भाई साहब गुरमुखदास वासवानी,पार्षद जीतेन्द्र लखवानी, विजय कलवानी, सुरेश भारानी, नरेश मंघनानी, गो...