राज्य सरकार अतिशीघ्र गिरदावरी करवाकर किसानों को दे मुआवजा :- सांसद राठौड़ कर्नल राज्यवर्धन ने ओलावृष्टि से फसल खराबे को लेकर जताई चिंता, मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

राज्य सरकार अतिशीघ्र गिरदावरी करवाकर किसानों को दे मुआवजा :- सांसद राठौड़ कर्नल राज्यवर्धन ने ओलावृष्टि से फसल खराबे को लेकर जताई चिंता, मुख्यमंत्री को लिखा पत्र कोटपूतली, 19 मार्च 2023 जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने प्रदेश में अचानक मौसम में हुए बदलाव के कारण ओलावृष्टि से किसानों की फसलों को हुए भारी नुकसान पर गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर प्रभावित क्षेत्रों में अतिशीघ्र गिरदावरी करवाकर किसानों को मुआवजा देने की मांग की है। कर्नल राज्यवर्धन ने पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री को अवगत करवाया कि ओलावृष्टि के कारण प्रदेश के किसानों की फसल बर्बाद हो गई है। लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों में ओलावृष्टि होने से किसानों को काफी नुकसान पहुंचा है। पहले से ही कोरोना की मार झेल रहे किसानों के लिए यह एक बड़ी परेशानी है। प्रदेश के किसानों को राहत पहुंचाने के लिए सरकार विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा करें।