संदेश

जुलाई 26, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

निगम के नाले पर भूमाफिया का अवेध अतिक्रमणजेडीओ की जमीन खसरा संख्या 2098 जिस पर ताहिर नाम के व्यक्ति ने कब्ज़ा

 स्थान: नागोरी खो जयपुर  दोस्तों नमस्कार जयपुर राजधानी खो नागोरियान बगरू विधानसभा नागोरी खो सरकारी स्कूल के सामने नगर निगम के नाले पर भूमाफिया का अवेध  अतिक्रमण जहां पर जेडीओ की जमीन खसरा संख्या 2098 जिस पर ताहिर नाम के व्यक्ति ने  कब्ज़ा कर रखा है  वैसे ही नगर निगम के नाले पर भूमाफियाओं ने जमीन का भरत कर बेच दिया, पट्टे भी वितरण कर दिये गये नगर निगम अधिकारियों ने नाला खसरा संख्या 2099 को पूरी तरह आबादी क्षेत्र में बदल दिया अब बरसात के मौसम में आम सड़क पर पानी भरा रहता है, जनता बेहद दुखी है, लेकिन नगर निगम प्रशासन कोई भी ध्यान नहीं दे रहा है, अब देखना यह होगा कि नगर निगम प्रशासन और जेडीओ प्रशासन कब तक सरकारी नाले को खाली करवाता है।जबकी ग्रामीणों ने नगर निगम और जेडीओ के मुद्दों को लेकर कई बार शिकायत की, लेकिन ग्रामीणों की बात पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है जनता की बातों पर ध्यान क्यों नहीं दिया जाता है जब जनता ही सरकार बनाती है और जनता ही टैक्स देती है तो जनता की बातों पर ध्यान क्यों नहीं दिया जाता है ऐसा भारत देश में क्यों किया जा रहा

त्वचा रोगों और रक्त शुद्धीकरण में उपयोगी है शीशम

चित्र
 त्वचा रोगों और रक्त शुद्धीकरण में उपयोगी है शीशम ।  भारत औषधीय पौधों का खजाना है यहां अनेक महत्वपूर्ण पादप जातियां औषधीय रुप में उपयोग की जाती हैं। उनमें से शीशम का वृक्ष भी एक प्रमुख औषधीय पादप है जिसे भारतीय शीशम भी कहा जाता है। इसके अनेक औषधीय उपयोग आयुर्वेदसी में ज्ञात हैं। इसका पारंपरिक रूप से त्वचा रोगों, पाचन संबंधी समस्याओं और सूजन के इलाज के लिए आदि के लिए उपयोग किया जाता है और यह एनीमिया, मूत्र संबंधी विकारों और सूजाक जैसी बीमारियों के इलाज में भी उपयोगी है। शीशम के पेड़ की पत्तियों, छाल और यहाँ तक कि लकड़ी का भी विभिन्न औषधीय रूपों में उपयोग किया जाता है। श्री भगवानदास तोदी महाविद्यालय के वनस्पति विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. जितेन्द्र कांटिया ने बताया कि इसका वैज्ञानिक नाम डलबर्जिया सीसू है जो फेबेसी कुल का सदस्य है। इसको अनेक नामो से जाना जाता है। जैसे हिंदी में शीशम, सीसम, शीसो शीसव, अंग्रेजी में साऊथ इण्डियन रोजवुड, ब्लैक वुड, रोजवुड, शीशम, संस्कृत में श्शांप, पिप्पला, युगपत्तेिका, पिच्छिला, श्यामा, कृष्णसारा, उर्दू में शीशम आदि।  डॉ. कांटिया ने बताया कि शीशम ...

योगाभ्यास व ध्यान केंद्र पर धूमधाम से मनाया गया हरियाली तीज उत्सव।

चित्र
 योगाभ्यास व ध्यान केंद्र पर धूमधाम से मनाया गया हरियाली तीज उत्सव।   संवाददाता वाराणसी साक्षी सेठ  वाराणसी योगाभ्यास व ध्यान केंद्र,सिकरौल में महिलाओं का मन भावन त्योहार  हरियाली तीज उत्सव बड़ी ही धूमधाम से बनाया गया। कार्यक्रम  का शुभारंभ गणेश वंदना से प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम में कजरी गीतों की झड़ी लग गयी। सभी प्रतिभागियों ने ने एक से बढ़कर एक पारम्परिक  अंदाज में कजरी प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में विष्णु जी ने हारमुनियम तथा शिव ने तबला व ढोलक पर बारी बारी से संगत कर कार्यक्रम को मनोहारी बना दिया। केंद्र की अन्य सदस्यों ने बारी बारी से मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर माहौल को खुशगवार कर दिया। मौसम को आशिकाना तो कोई मयूर बन नृत्य  करने की इच्छा की को इस मौसम मे पिया के दूर रहने की शिकायत की तो कोई बादल को न इतना अधिक  ना बरसने का मनुहार करती है। समूह नृत्य तीज स्पेशल सुहाग श्रृंगार रस का वर्णन कर हंसी ढिढ़ोली तो दूसरा समूह बरसात के मौसम का आनन्द लेते हुए नृत्य कर प्रस्तुत की कार्यक्रम मे कुर्सी दौड  जैसे गेम रखे गए तथा जीत हासिल करने वालो को पुर...

देश के वीर सैनिकों के बलिदान की तुलना में हम कहा है डॉ प्रीतम गेडाम कारगिल विजय दिवस विशेष 26 जुलाई 2025

चित्र
 देश के वीर सैनिकों के बलिदान की तुलना में हम कहा है  डॉ प्रीतम गेडाम  कारगिल विजय दिवस विशेष 26 जुलाई 2025 सुनील कुमार मिश्रा राजस्थान देश के वीर सैनिक देश का गौरव हैं, जो देश की रक्षा के लिए सदैव कर्तव्य पथ पर तैनात रहते हैं। चाहे कैसी भी आपदा या संकट हो, वे डरते नहीं हैं; चाहे चिलचिलाती धूप हो या खून जमा देने वाली ठंड, घने जंगल हो, ऊँचे पहाड़ हो या मानसूनी तूफान, देश का सैनिक अपनी भूमिका बखूबी निभाता है। कई स्थितियों में भूखे-प्यासे रहकर, असुविधाओं से जूझकर, मौत को आगे देखकर भी वह जवान कभी पीछे नहीं हटते, बहादुर सैनिक अपने कर्तव्य और देश की रक्षा के लिए शहीद हो जाते हैं। देश के वीर सैनिकों के प्रति जो सम्मान, आदर और गर्व हमारे मन में है, क्या उतना ही सम्मान देश के वीर सैनिकों के मन में हमारे लिए है? देश में हर दिन नए विवाद और नई समस्याएँ उत्पन्न होती नजर आती है। संगीन अपराधो का ग्राफ तो ऐसा तेजी से बढ़ रहा है कि, छोटे-छोटे बच्चे भी उनमें सक्रीय नजर आते है। रिश्तों को कलंकित करने वाली घटनाएं तो अब रोजाना ही देखने-सुनने मिलती है। लोगों के लिए मर्यादा, पवित्रता, सत्यनिष्ठा,...

सामाजिक सरोकार - 230 बच्चों को भामाशाह से मिली ड्रेस • नई ड्रेस पाकर खिल उठे विद्यार्थियों के चहरे

चित्र
 • सामाजिक सरोकार - 230 बच्चों को भामाशाह से मिली ड्रेस • नई ड्रेस पाकर खिल उठे विद्यार्थियों के चहरे   सुनील कुमार मिश्रा राजस्थान राजसमंद नाथद्वारा विधानसभा के खमनोर पंचायत समिति में उठारड़ा पंचायत की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जगेला में दिनांक 26 जुलाई 2025 को भामाशाह प्रकाशचंद्र बागरेचा, प्रतीक कुमार बागरेचा एवं मंजू बागरेचा द्वारा विद्यालय में अध्यनरत 230 बच्चों को विद्यालय की ड्रेस वितरित की गई। विद्यालय के सभी बच्चों ने नई विद्यालय ड्रेस प्राप्त होने पर उनके चेहरे खुशी से खिल उठे। भामाशाह प्रकाशचंद्र बागरेचा ने उपस्थित विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी विद्यार्थियों के अंदर क्षमता होती है कुछ अपनी क्षमता को पहले दिखाने में सफल हो जाते हैं। उन्होंने सभी को अपने अंदर की क्षमता को विकसित करने और संकल्प को मजबूत करने की अपील की साथ ही अच्छी पढ़ाई करके उच्च पद तक जाने व जीवन में अच्छा व्यक्ति बनकर गांव, विद्यालय, अपने परिवार समाज और खुद का नाम रोशन करने का आग्रह किया। मंच संचालन भामाशाह को प्रेरित करने वाले अध्यापक भरत कुमार शर्मा ने किया। अंत में विद्यालय...

स्वच्छता जनचेतना रथ यात्रा में 1780 बालक बालिकाओं लिया संकल्प*

चित्र
 *स्वच्छता जनचेतना रथ यात्रा  में 1780 बालक बालिकाओं लिया संकल्प*     जमनेश आमेटा राजस्थान उदयपुर  मावली ,रूडेडा राउमावि में सांस्कृतिक स्तोत्र एवं प्रशिक्षण केंद्र उदयपुर, संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के माध्यम से स्वच्छ जन जागरूकता रथ यात्रा दूसरे दिन रूडेडा, छपरा खदौड़ा मैनपुरिया अगोरिया और ईन्टाली में  रथ यात्रा का समापन हुआ. रथ कार्यक्रम कोऑर्डिनेटर डॉक्टर ललित नारायण आमेटा के अनुसार स्वच्छ भारत अभियान में स्वच्छता की शुरूआत स्वयं से करनी है अपने घर को मोहल्ले को विद्यालय को 9 व्यक्तियों तक स्वच्छता का संदेश देना है आज रा उच्च माध्यमिक विद्यालय रूडेडा, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय छपरा, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्याल अगोरिया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खदौड़ा एवं विद्यालय में स्वच्छता का संकल्प और कार्य स्थल विद्यालय से श्रमदान  किया रथ यात्रा का समापन  द सनराइज स्कूल ईन्टाली में भी स्वच्छता का संकल्प कर रथ यात्रा का समापन की घोषणा हुई समापन के अवसर पर  डॉ. ललित नारायण आमेटा ने बताया की दो दिवसीय स्वच्छता जन्म चेतना रथ यात्रा में 1...

हरियालो अमृत महोत्सव पर्यावरण पेड़ एक मां के नाम धरती बने स्वर्ग

चित्र
 हरियालो अमृत महोत्सव पर्यावरण  पेड़ एक मां के नाम धरती बने स्वर्ग   जमनेश आमेटा राजस्थान उदयपुर मावली क्षेत्र के ग्राम पंचायत फलीचढ़ा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के अधीनस्थ  राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भोजलाई में एक पेड़ मां के नाम हरियालो राजस्थान कार्यक्रम के तहत वन एवं अमृत पर्यावरण महोत्सव अभियान के तहत एक पेड़ मां के नाम उपलक्ष में वृक्षारोपण कार्यक्रम को संपन्न किया गया जिसमें वृक्षारोपण में फलदार एवं छायादार पौधे लगाए गए कार्यक्रम के दौरान वन एवं पर्यावरण अभियान कार्यक्रम में भाजपा मावली मंडल संयोजक सोहनलाल गाडरी भाजपा उपाध्यक्ष मंडल मावली छोगालाल जाट भाजपा पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष घनश्याम नाथ चौहान रोशन गुर्जर रतन सिंह राणावत जोरावर सिंह राणावत चुन्नीलाल जाट विद्यालय के कार्यवाहक राहुल कुमार नूवाल प्रेम कुमारी व्यास घनश्याम मेघवाल राजेश सालवी प्रधानमंत्री प्रेम सिंह राजपूत गहरी लाल जाट  समस्त कर्मचारी एवं अधिकारी गण बालक बालिकाएं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे सूचना प्रदेश शिक्षक नेता सुरेश कुमार देशबंधु द्वारा दी गई

मुरलीपुरा स्कीम की महिला भजन मंडली ने गलता जी से कावड़ लाकर किया ओंकारेश्वर महादेव मंदिर में जलाभिषेक

चित्र
मुरलीपुरा स्कीम की महिला भजन मंडली ने गलता जी से कावड़ लाकर किया ओंकारेश्वर महादेव मंदिर में जलाभिषेक जयपुर, 26 जुलाई 2025 — मुरलीपुरा स्कीम की महिला भजन मंडली की सदस्यों ने आज श्रद्धा और भक्ति भाव से गलता जी में पवित्र स्नान कर कावड़ यात्रा सम्पन्न की। भजन मंडली की महिलाओं ने गलता जी से गंगाजल भरकर पदयात्रा के माध्यम से मुरलीपुरा स्कीम स्थित ओंकारेश्वर महादेव मंदिर पहुंचकर जलाभिषेक किया। इस अवसर पर श्रीमती सोमकला देवी ने बताया कि पूरे मार्ग में श्रद्धालु महिलाओं ने हर-हर महादेव के जयघोष के साथ भजन-कीर्तन करते हुए वातावरण को भक्तिमय बना दिया। मंदिर पहुंचने पर महिलाओं ने विधिवत पूजा-अर्चना कर भगवान शिव का अभिषेक किया और सभी के कल्याण की कामना की। जिसमें माला देवी, कमला देवी, कस्तूरी देवी, रेणु बाला, नेहा देवी अनेक महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम की व्यवस्था जितेंद्र बलवाड़िया, विक्की, प्रियांशु ने की।

सर्व समाज हरित मिशन इंदिरा गाँधी नगर फलदार वृक्षरोपण --

चित्र
 सर्व समाज हरित मिशन इंदिरा गाँधी नगर फलदार वृक्षरोपण -- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर! स्थानीय सर्व समाज सेवा समिति द्वारा इंदिरा गांधी नगर, जगतपुरा में मिशन हरित इंदिरा गांधी नगर के तहत वृहद स्तर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम दिनांक, 27/06/25, से सतत रूप से जारी है  डा .अशोक दुबे ने बताया कि अभियान के छठे चरण  का वृक्षारोपण (सेक्टर 7, MIG A ) पार्क में किया गया जिसमें पीपल, शीशम, करंज , शहतूत , नीम के पौधों को  रोपित किया गया। एवं जामुन, नीम, पीपल के छोटे पौधे निःशुल्क वितरण हेतु उपलब्ध करवाए गए। 🌱🌱 इस अवसर पर अवध शर्मा , विनोद शर्मा , राजेश मीणा    हरि नारायण मीणा  , हेमेंद्र पांडे , रतिराज , पृथ्वी सिंह वर्मा, रवि सोलंकी,त्रिलोक सिंह सोलंकी जी,डा.नरेश शर्मा,  नीतेश शर्मा जी, संदीप शर्मा , डा.अशोक दुबे सहित कॉलोनी वासी उपस्थित रहे ।

जे वी एम गर्ल्स कॉलेज में कारगिल शहीद दिवस मनाया गया*

चित्र
 *जे वी एम गर्ल्स कॉलेज में कारगिल शहीद दिवस मनाया गया*  कारगिल शहीद दिवस के अवसर पर जे वी एम गर्ल्स कॉलेज निवारू रोड झोटवाडा देश के लिए शहीद हुए जवानों को पुष्प अर्पित कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई व इसके साथ ही झालावाड़ में हुई दुखद दुर्घटना में मारे गए बच्चों के लिए संवेदना व्यक्त की व घायल बच्चों के लिए भी जल्द स्वस्थ होने की कामना की गई। इस अवसर पर मंजू शर्मा (पूर्व उपाध्यक्ष विप्र कल्याण बोर्ड) नमिता अग्रवाल, डॉ सुरभि सिंह, डॉ मनीषा शर्मा, डॉ शीला शर्मा, डॉ पूजा दाचीच सहित अन्य लोग मौजूद रहे।