निगम के नाले पर भूमाफिया का अवेध अतिक्रमणजेडीओ की जमीन खसरा संख्या 2098 जिस पर ताहिर नाम के व्यक्ति ने कब्ज़ा
स्थान: नागोरी खो जयपुर दोस्तों नमस्कार जयपुर राजधानी खो नागोरियान बगरू विधानसभा नागोरी खो सरकारी स्कूल के सामने नगर निगम के नाले पर भूमाफिया का अवेध अतिक्रमण जहां पर जेडीओ की जमीन खसरा संख्या 2098 जिस पर ताहिर नाम के व्यक्ति ने कब्ज़ा कर रखा है वैसे ही नगर निगम के नाले पर भूमाफियाओं ने जमीन का भरत कर बेच दिया, पट्टे भी वितरण कर दिये गये नगर निगम अधिकारियों ने नाला खसरा संख्या 2099 को पूरी तरह आबादी क्षेत्र में बदल दिया अब बरसात के मौसम में आम सड़क पर पानी भरा रहता है, जनता बेहद दुखी है, लेकिन नगर निगम प्रशासन कोई भी ध्यान नहीं दे रहा है, अब देखना यह होगा कि नगर निगम प्रशासन और जेडीओ प्रशासन कब तक सरकारी नाले को खाली करवाता है।जबकी ग्रामीणों ने नगर निगम और जेडीओ के मुद्दों को लेकर कई बार शिकायत की, लेकिन ग्रामीणों की बात पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है जनता की बातों पर ध्यान क्यों नहीं दिया जाता है जब जनता ही सरकार बनाती है और जनता ही टैक्स देती है तो जनता की बातों पर ध्यान क्यों नहीं दिया जाता है ऐसा भारत देश में क्यों किया जा रहा