स्वच्छता जनचेतना रथ यात्रा में 1780 बालक बालिकाओं लिया संकल्प*

 *स्वच्छता जनचेतना रथ यात्रा  में 1780 बालक बालिकाओं लिया संकल्प*   



 जमनेश आमेटा राजस्थान उदयपुर  मावली ,रूडेडा राउमावि में सांस्कृतिक स्तोत्र एवं प्रशिक्षण केंद्र उदयपुर, संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के माध्यम से स्वच्छ जन जागरूकता रथ यात्रा दूसरे दिन रूडेडा, छपरा खदौड़ा मैनपुरिया अगोरिया और ईन्टाली में  रथ यात्रा का समापन हुआ. रथ कार्यक्रम कोऑर्डिनेटर डॉक्टर ललित नारायण आमेटा के अनुसार स्वच्छ भारत अभियान में स्वच्छता की शुरूआत स्वयं से करनी है अपने घर को मोहल्ले को विद्यालय को 9 व्यक्तियों तक स्वच्छता का संदेश देना है आज रा उच्च माध्यमिक विद्यालय रूडेडा, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय छपरा, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्याल अगोरिया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खदौड़ा एवं विद्यालय में स्वच्छता का संकल्प और कार्य स्थल विद्यालय से श्रमदान  किया रथ यात्रा का समापन  द सनराइज स्कूल ईन्टाली में भी स्वच्छता का संकल्प कर रथ यात्रा का समापन की घोषणा हुई समापन के अवसर पर  डॉ. ललित नारायण आमेटा ने बताया की दो दिवसीय स्वच्छता जन्म चेतना रथ यात्रा में 1780 बालक बालिकाओं को जोड़कर स्वच्छता का संदेश दिया गया.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला