योगाभ्यास व ध्यान केंद्र पर धूमधाम से मनाया गया हरियाली तीज उत्सव।

 योगाभ्यास व ध्यान केंद्र पर धूमधाम से मनाया गया हरियाली तीज उत्सव। 


 संवाददाता वाराणसी साक्षी सेठ 


वाराणसी योगाभ्यास व ध्यान केंद्र,सिकरौल में महिलाओं का मन भावन त्योहार  हरियाली तीज उत्सव बड़ी ही धूमधाम से बनाया गया। कार्यक्रम  का शुभारंभ गणेश वंदना से प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम में कजरी गीतों की झड़ी लग गयी। सभी प्रतिभागियों ने ने एक से बढ़कर एक पारम्परिक  अंदाज में कजरी प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में विष्णु जी ने हारमुनियम तथा शिव ने तबला व ढोलक पर बारी बारी से संगत कर कार्यक्रम को मनोहारी बना दिया।

केंद्र की अन्य सदस्यों ने बारी बारी से मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर माहौल को खुशगवार कर दिया। मौसम को आशिकाना तो कोई मयूर बन नृत्य  करने की इच्छा की को इस मौसम मे पिया के दूर रहने की शिकायत की तो कोई बादल को न इतना अधिक  ना बरसने का मनुहार करती है।

समूह नृत्य तीज स्पेशल सुहाग श्रृंगार रस का वर्णन कर हंसी ढिढ़ोली तो दूसरा समूह बरसात के मौसम का आनन्द लेते हुए नृत्य कर प्रस्तुत की कार्यक्रम मे कुर्सी दौड  जैसे गेम रखे गए तथा जीत हासिल करने वालो को पुरस्कृत  किया गया  तथा सभी महिलाओ को उपहार व जलपान  कराया गया अन्त मे रीति श्रीवास्तव ने धन्यवाद देते हुए सभी के सहयोग के लिए आभार व्यक्त  किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई