सर्व समाज हरित मिशन इंदिरा गाँधी नगर फलदार वृक्षरोपण --
सर्व समाज हरित मिशन इंदिरा गाँधी नगर फलदार वृक्षरोपण --
कैलाश चंद्र कौशिक
जयपुर! स्थानीय सर्व समाज सेवा समिति द्वारा इंदिरा गांधी नगर, जगतपुरा में मिशन हरित इंदिरा गांधी नगर के तहत वृहद स्तर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम दिनांक, 27/06/25, से सतत रूप से जारी है
डा .अशोक दुबे ने बताया कि अभियान के छठे चरण का वृक्षारोपण (सेक्टर 7, MIG A ) पार्क में किया गया
जिसमें पीपल, शीशम, करंज , शहतूत , नीम के पौधों को रोपित किया गया। एवं जामुन, नीम, पीपल के छोटे पौधे निःशुल्क वितरण हेतु उपलब्ध करवाए गए।
🌱🌱
इस अवसर पर अवध शर्मा , विनोद शर्मा , राजेश मीणा हरि नारायण मीणा , हेमेंद्र पांडे , रतिराज , पृथ्वी सिंह वर्मा, रवि सोलंकी,त्रिलोक सिंह सोलंकी जी,डा.नरेश शर्मा, नीतेश शर्मा जी, संदीप शर्मा , डा.अशोक दुबे सहित कॉलोनी वासी उपस्थित रहे ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें