सामाजिक सरोकार - 230 बच्चों को भामाशाह से मिली ड्रेस • नई ड्रेस पाकर खिल उठे विद्यार्थियों के चहरे
• सामाजिक सरोकार - 230 बच्चों को भामाशाह से मिली ड्रेस
• नई ड्रेस पाकर खिल उठे विद्यार्थियों के चहरे
सुनील कुमार मिश्रा राजस्थान राजसमंद नाथद्वारा विधानसभा के खमनोर पंचायत समिति में उठारड़ा पंचायत की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जगेला में दिनांक 26 जुलाई 2025 को भामाशाह प्रकाशचंद्र बागरेचा, प्रतीक कुमार बागरेचा एवं मंजू बागरेचा द्वारा विद्यालय में अध्यनरत 230 बच्चों को विद्यालय की ड्रेस वितरित की गई। विद्यालय के सभी बच्चों ने नई विद्यालय ड्रेस प्राप्त होने पर उनके चेहरे खुशी से खिल उठे। भामाशाह प्रकाशचंद्र बागरेचा ने उपस्थित विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी विद्यार्थियों के अंदर क्षमता होती है कुछ अपनी क्षमता को पहले दिखाने में सफल हो जाते हैं। उन्होंने सभी को अपने अंदर की क्षमता को विकसित करने और संकल्प को मजबूत करने की अपील की साथ ही अच्छी पढ़ाई करके उच्च पद तक जाने व जीवन में अच्छा व्यक्ति बनकर गांव, विद्यालय, अपने परिवार समाज और खुद का नाम रोशन करने का आग्रह किया। मंच संचालन भामाशाह को प्रेरित करने वाले अध्यापक भरत कुमार शर्मा ने किया। अंत में विद्यालय परिवार की ओर से नीतू शर्मा ने भामाशाह का शब्द सुमन द्वारा आभार अभिवादन किया और उनसे अनुरोध किया कि भविष्य में भी इसी तरह विद्यालय में पधारते रहे और बच्चों को स्नेह देते रहे। इस अवसर पर विद्यालय के जगदीश कुमावत, निंबाराम, रामबरन मीना, रानी सोनी, सुरेश कुमार मीणा, किरण खटीक, भरत कुमार शर्मा, दीपक कुमार मोदी, तरुणा सनाढय सहित विद्यालय स्टाफ, अभिभावक समिति व ग्रामीण युवा मंडल के सदस्य उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें