संदेश

दिसंबर 24, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

कच्ची बस्ती के बच्चों ने किया धमाल। स्थान टॉप न्यूरॉन्स दुर्गापुरा

चित्र
 कच्ची बस्ती के बच्चों ने किया धमाल। स्थान टॉप न्यूरॉन्स दुर्गापुरा पंख  जागृति केंद्र की ओर से बस्ती में रहने वाले बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में किया धमाल। अध्यक्ष कविता सक्सेना जी ने बताया की बस्ती में रहने वाले बच्चों के लिए समय-समय पर सांस्कृतिक कार्यक्रम खेलकूद वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित कराते रहते हैं सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों ने फिल्मी गीत राजस्थानी हरियाणवी गानों पर अपनी शानदार प्रस्तुति दी। बस्ती के बच्चों का हौसला बढ़ाने के लिए चाइल्ड गेस्ट हिमाक्षी खंडेलवाल व नव्या पाटोदिया ने भी अपने डांस की प्रस्तुति । इस अवसर पर प्रेम शांति चैरिटेबल ट्रस्ट व जैन सोशल ग्रुप के सौजन्य से बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। पंख जागृति केंद्र के सचिव आशीष सक्सेना जी इस ग्रुप का आभार व्यक्त किया

पेपर लीक में आरपीएससी की* *गोपनीय शाखा का हाथ है- डॉ. किरोड़ी लाल मीणा*

*पेपर लीक में आरपीएससी की* *गोपनीय शाखा का हाथ है- डॉ. किरोड़ी लाल मीणा* *ललित गोलेछा ब्यूरो चीफ रिपोर्ट* चेयरमैन से मुलाकात कर दो तीन दिन में पेपर लीक का प्रमाण देने की कही बात अजमेर  आरपीएससी की वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा में पेपर लीक होने के बाद *राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा* शनिवार को अजमेर पहुंचे। उन्होंने साफ कहा कि गोपनीय शाखा का ही इसमें हाथ निकलेगा। इसका प्रमाण भी वह दो से तीन दिन में मीडिया के जरिए देंगे। प्रमाण देने के बाद यदि सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की तो वह जन आंदोलन करेंगे। डॉ किरोड़ी लाल मीणा एबीवीपी जुड़े पदाधिकारियों व सदस्यों के साथ राजस्थान लोक सेवा आयोग के कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने चेयरमैन संजय कुमार श्रोत्रिय से मुलाकात की और कहा कि इसकी निष्पक्ष जांच करवाएं। इस पेपर लीक में उनकी गोपनीय शाखा का ही हाथ है। डॉ मीणा ने इस संबंध में आरपीएससी के सदस्यों का ज्ञापन भी चेयरमैन को सौंपा।  आरपीएससी ही बेरोजगारों के साथ कर रही धोखा डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आरपीएससी ही राजस्थान के लाखों बेरोजगारों के साथ धोखा कर रही है। पूर्व...

कुशलगढ़ *सड़क हादसे में मां की मौत* *पुत्र बहू घायल पोती बाल बाल बची*

चित्र
 *कुशलगढ़  *सड़क हादसे में मां की मौत* *पुत्र बहू घायल पोती बाल बाल बची* कुशलगढ़ निवासी फेमीदा बी 86 वर्ष पत्नी हाफिज जी पठान*  पुत्र अंसार अहमद पठान 58 वर्ष पत्नी शाहिद बी ,54, वर्ष पोती आइजल 3 वर्ष कार से शादी समारोह से प्रतापगढ़ से कुशलगढ़ आ रहे थे शुक्रवार मध्यरात्रि को कुशलगढ़ से 3 किलोमीटर दूर मोर नदी के पास ब्रेक फेल होने से कार दीवार से टकरा गई जहां वृद्धा फेमीदा बी गंभीर रूप से घायल हो गई उन्हें उपचार हेतु कुशलगढ़ हॉस्पिटल लाया गया इसके पूर्व ही मृत्यु हो गई जहां अंसार अहमद वह शाहिदा का उपचार दाहोद हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया 3 वर्षीय आइजल बाल-बाल बच गई