कुशलगढ़ *सड़क हादसे में मां की मौत* *पुत्र बहू घायल पोती बाल बाल बची*
*कुशलगढ़
*सड़क हादसे में मां की मौत* *पुत्र बहू घायल पोती बाल बाल बची*
कुशलगढ़ निवासी फेमीदा बी 86 वर्ष पत्नी हाफिज जी पठान*
पुत्र अंसार अहमद पठान 58 वर्ष पत्नी शाहिद बी ,54, वर्ष पोती आइजल 3 वर्ष
कार से शादी समारोह से प्रतापगढ़ से कुशलगढ़ आ रहे थे शुक्रवार मध्यरात्रि को कुशलगढ़ से 3 किलोमीटर दूर मोर नदी के पास ब्रेक फेल होने से कार दीवार से टकरा गई जहां वृद्धा फेमीदा बी गंभीर रूप से घायल हो गई उन्हें उपचार हेतु कुशलगढ़ हॉस्पिटल लाया गया इसके पूर्व ही मृत्यु हो गई जहां अंसार अहमद वह शाहिदा का उपचार दाहोद हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया 3 वर्षीय आइजल बाल-बाल बच गई
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें