पेपर लीक में आरपीएससी की* *गोपनीय शाखा का हाथ है- डॉ. किरोड़ी लाल मीणा*


*पेपर लीक में आरपीएससी की* *गोपनीय शाखा का हाथ है- डॉ. किरोड़ी लाल मीणा*



*ललित गोलेछा ब्यूरो चीफ रिपोर्ट*

चेयरमैन से मुलाकात कर दो तीन दिन में पेपर लीक का प्रमाण देने की कही बात

अजमेर 

आरपीएससी की वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा में पेपर लीक होने के बाद *राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा* शनिवार को अजमेर पहुंचे। उन्होंने साफ कहा कि गोपनीय शाखा का ही इसमें हाथ निकलेगा। इसका प्रमाण भी वह दो से तीन दिन में मीडिया के जरिए देंगे। प्रमाण देने के बाद यदि सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की तो वह जन आंदोलन करेंगे।

डॉ किरोड़ी लाल मीणा एबीवीपी जुड़े पदाधिकारियों व सदस्यों के साथ राजस्थान लोक सेवा आयोग के कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने चेयरमैन संजय कुमार श्रोत्रिय से मुलाकात की और कहा कि इसकी निष्पक्ष जांच करवाएं। इस पेपर लीक में उनकी गोपनीय शाखा का ही हाथ है। डॉ मीणा ने इस संबंध में आरपीएससी के सदस्यों का ज्ञापन भी चेयरमैन को सौंपा। 

आरपीएससी ही बेरोजगारों के साथ कर रही धोखा

डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आरपीएससी ही राजस्थान के लाखों बेरोजगारों के साथ धोखा कर रही है। पूर्व में भी वह रीट के मामले में चेयरमैन डी पी जारोली के खिलाफ प्रमाण सरकार को दे चुके हैं, जिसमें जारोली को सरकार को आनन फानन में बर्खास्त करना पड़ा। अब आरपीएससी की लापरवाही भी वह दो से तीन दिन में उजागर करेंगे। इस पूरे मामले में आरपीएससी की गोपनीय शाखा का ही हाथ निकलेगा। मीणा ने यह भी कहा कि पूर्व में भी आरपीससी के चेयरमैन व सदस्य भी इसकी गरिमा को भंग कर चुके हैं। अब वह सारे प्रमाण उपलब्ध करवाएंगे और सरकार से कार्रवाई की मांग करेंगे, यदि कार्रवाई नहीं की जाएगी तो उग्र आंदोलन भी किया जाएगा।

डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने सरकार से वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा के अब तक हुए सभी प्रश्न पत्रों व पेपर लीक की भी सीबीआई जांच करवाने की मांग की है। मीणा ने कहा कि सीबीआई जांच से दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला