संदेश

अगस्त 13, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पाटन में जान जोखिम में डालकर भेड़ बकरियों की तरह बस की छत पर सफर करने को मजबूर है यात्री**

 *पाटन में जान जोखिम में डालकर भेड़ बकरियों की तरह बस की छत पर सफर करने को मजबूर है यात्री** *** नीम का थाना में औवर लोडिंग और छत पर बैठकर  यात्रा कर यातायात नियमों की धज्जियां उड़ती है । और यात्रीगण  प्राइवेट बसों की छत पर भेड़ बकरियों की तरह लदे हुए दृश्य हर दिन कोटपूतली से पाटन नीमकाथाना रोड पर देखे जा सकते हैं ।। सीमित बस सेवाओं और अत्यधिक भीड़ के कारण यात्री बस की छत पर भेड़ बकरियों की तरह सफर करने को मजबूर है। इन यात्रियों को न केवल धूल मिट्टी का सामना करना पड़ता है, और उनकी सुरक्षा भी गंभीर खतरे में रहती है । राजस्थान रोडवेज भी अब तो नकारा समान है राजस्थान रोडवेज नकारा साबित होने के बाद में ही जनता इन प्राइवेट बसों में जान जोखिम में डालकर भेड़ बकरियों की तरह यात्रा करती है। मनमर्जी करने में तो यह भी है ,कम नहीं हैक्योंकि बाईपास होने के कारण कई ड्राइवर और कंडक्टर विशेष तौर से नागौर डिपो के और जोधपुर डिपो के सीधे बाईपास ही निकल जाते हैं। पाटन के अंदर जाते ही नहीं उनको कहते हैं । तब वह बोलते हैं कि हम तो इधर से ही चलेंगे , तेरे को जो करना है, वह कर ले उतरना है तो उतर ...

राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पचलंगी में अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा रैली का आयोजन किया गया

चित्र
 आज राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पचलंगी में अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा रैली का आयोजन किया गया । इसके तहत सभी ग्रामवासियों को हर घर तिरंगा के लिए जागरुकता का संदेश रैली के माध्यम से दिया। सभी छात्र छात्राओं व समस्त विद्यालय स्टाफ ने बड़े जोर-शोर से तिरंगा से सम्बंधित नारों का उच्चारण करते हुए  हर घर तिरंगा फहराने के लिए सभी सम्मानित ग्रामवासियों को जागृत किया।

पचलंगी के राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के वरिष्ट चिकित्सक वैभव खाना के निर्देशन में पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित

चित्र
 पचलंगी के राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के वरिष्ट चिकित्सक  वैभव खाना के निर्देशन में पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया इस कार्यक्रम में रामोतार सैनी सीनियर नर्सिंग ऑफिसर,निशा lhv,टीना पोल anm,आरती intern, मुकेश deo,शारदा wa,ममता स्वीपर एवं जनतंत्र की आवाज के पत्रकार विनोद शर्मा उपस्थित रहे

जयपुर बिरला ऑडिटोरियम में स्थित विभाजन विभेषिका स्मृति दिवस के अवसर पर उपस्थित गणमान्य लोग

चित्र
जयपुर बिरला ऑडिटोरियम में स्थित विभाजन विभेषिका स्मृति दिवस के अवसर पर उपस्थित गणमान्य लोग मुख्यमंत्री भजन लाल जी, उप मुख्यमंत्री दिया जी कुमारी,उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद भैरवा, कार्यक्रम संयोजक अशोक जी परनामी सभी विधायकगण एवं गणमान्य लोगों के हर घर तिरंगा यात्रा के प्रदेश संजोयक अशोक जी परनामी और डॉ के एम पारीक जी के नेतृत्व में यश राणावत और अपनी युवा टीम यश राणावत के सभी कर्मठ कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर कार्यकम में अपनी टीम की एकता का परिचय दिया और विभाजन के समय के इतिहास के बारे में जाना

चेतन कुमार नूनीवाल फिर बने महामंत्री*

चित्र
 *राजस्थान राज्य कर्मचारी संघ विभागीय समिति वन विभाग का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न*  *चेतन कुमार नूनीवाल फिर बने महामंत्री* विभागीय समिति, वन विभाग, राजस्थान (राजस्थान राज्य कर्मचारी संघ) की नवगठित प्रदेश कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह दिनांक 13 अगस्त 2025 (बुधवार) को दोपहर 2:15 बजे  कालका माता मंदिर, झालाना में आयोजित किया गया।  इस अवसर पर अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ (एकीकृत) के प्रदेशाध्यक्ष श्री गजेंद्र सिंह, राजस्थान राज्य कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष श्री राजेश पारिक एवं विभागीय समिति, वन विभाग के अध्यक्ष श्री प्रकाश चंद यादव द्वारा नवीन राज्य स्तरीय कार्यकारिणी की घोषणा की गई तथा नवगठित कार्यकारिणी को शपथ दिलाई गई। फतेह बहादुर सरक्षक, चेतन नूनीवाल महामंत्री, घनश्याम सिंघल, नरेंद्र कराडिया, सूरजमल रेगर, अशोक कुमार शर्मा ने वरिष्ठ उपाध्यक्ष के साथ ही 51 सदस्यीय कार्यकारिणी ने शपथ ग्रहण की।  कार्यक्रम के दोरान कालका माता मंदिर में भोग अर्पित कर प्रधान मुख्य वन संरक्षक हाफ श्री अर्जित बनर्जी के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की गई और भोजन प्रसादी क...

भारत को लेबनान बनने से रोकता है ,तो बाबरी कल्चर को घुटनों पर लाना ,,,ही एकमात्र समाधान है**

चित्र
 *भारत को लेबनान बनने से रोकता है ,तो बाबरी कल्चर को घुटनों पर लाना ,,,ही एकमात्र समाधान है** *** भारत भारत में जिस प्रकार आजकल हो रही, अवांछित गतिविधियों तथा  तथाकथित एक  धर्म विशेष द्वारा भारत की धर्मनिरपेक्षता को चोट पहुंचाई जा रही है ।जो की असंगत है अन्याय है। और इसकी जितनी निंदा की जाए वह भी कम।। धारा 370, तीन तलाक ,और मंदिर उस दिशा में बढ़ रहे कदमों को दर्शाते हैं ,ईश्वर मोदी जी को लंबी उम्र दे ,और उनका स्वास्थ्य बरकरार रखे। एक जमाने में दुनिया में खूबसूरत और आर्थिक रूप से संपन्न शहरों में लेबनान जिसकी राजधानी बेरूत शहर अग्रणी था ।। बॉलीवुड की बड़ी फिल्मों की शूटिंग वहां होती थी।। धर्मेंद्र और माला सिन्हा की ,आंखें, भी उनमें शामिल है, इतना ही नहीं हॉलीवुड का भी पसंदीदा शूटिंग स्थल हुआ करता था। और दुनिया के कुल सोने के गहनों का 50% कारोबार अकेले बेरूत से होता था। और बेरोज को दुनिया की सबसे बड़ी सोने की मंडी कहा जाता था। फिर संयुक्त राष्ट्र संघ के दखल के बाद लेबनान में डेमोग्राफिक शिफ्टिंग की गई जो विश्व में अपनी तरह का अनूठा शिफ्टिंग था। जिसमें ईसाइयों को एक अलग इलाक...

बीकानेर मोटरयान दुर्घटना दावा अधिकरण बीकानेर में एक अहम फैसले में मृतक के वारिशों को रुपए 94 लाख 35 हजार का मुआवजा देने का आदेश

चित्र
 *बीकानेर मोटरयान दुर्घटना दावा अधिकरण बीकानेर में एक अहम फैसले में मृतक के वारिशों को रुपए 94 लाख 35 हजार का मुआवजा देने का आदेश जारी किया*।*** बीकानेर में मोटर यान दुर्घटना दावा अधिकरण बीकानेर में एक अहम फैसले में मृतक की वारिशों को रुपए 94 लाख 35 हजार रुपए का मुआवजा देने के आदेश जारी किए हैं। यह मामला एक बार चालक की लापरवाही के चलते हुआ ,,,जब उसने तेज रफ्तार में कार चलाते हुए आर्मी टरक के पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।  दुर्घटना में कार में सवार राधेश्याम और सहीराम को गई गंभीर चोटे आई ,जिसमें राधेश्याम की इलाज के दौरान मौत हो गई । राधेश्याम उस समय सरकारी शिक्षक के पद पर कार्यरत थे। उसके परिवार वालों ने मुआवजे के लिए बीकानेर कोर्ट में दावा दायर किया ,जिसकी पैरवी एडवोकेट परविंदर कुमार धीर ने की।  अधिकरण ने सुनवाई के बाद कार का बीमा होने के कारण मृतक के परिजनों को यह बड़ी राशि मुआवजे के रूप में दिलवाई। यह फैसला इस बात को स्पष्ट करता है,,,,,,, कि वाहन का बीमा होना बेहद जरूरी है ,ताकि दुर्घटना की स्थिति में पीड़ित व्यक्ति को आर्थिक सहायता मिल सके।  इसलिए राजस्थान के समस्...

भारत गौरव टूरिस्ट ट्रैन दक्षिण भारत दर्शन हेतु सीकर से हुईं रवाना*.

चित्र
 *भारत गौरव टूरिस्ट ट्रैन दक्षिण भारत  दर्शन हेतु सीकर से हुईं रवाना*. IRCTC द्वारा  संचालित भारत गौरव टूरिस्ट  ट्रैन सीकर से आज 12 दिन की यात्रा पे सीकर से रवाना हुईं. यह ट्रैन 13 अगस्त से रवाना हो कर दक्षिण भारत के प्रमुख धार्मिक स्थलों - रामेश्वर,मदुरै, कन्याकुमारी, तिरुपति तथा मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग के दर्शन करवा कर 24 अगस्त को लौटेगी. सीकर से ट्रैन रवानगी के समय IRCTC, जयपुर के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक  श्री मुकेश सैनी स्वयं मौजूद थे, उन्होंने एक महिला यात्री  श्री मती गीता देवी से ट्रैन का फीता क़टवा कर ट्रैन को रवाना करवाया. सैनीजी ने बताया कि इस ट्रैन के पश्चात  अगली भारत गौरव ट्रैन 4 अक्टुबर को उदयपुर से चलेगी ज़ो पुरी, कोलकता-गंगासागर, बनारस, अयोध्या, गया, बैद्यनाथ  धाम के लिए संचालित की जाएगी, उस ट्रैन क़ी बुकिंग सुविधा IRCTC की वेबसाइट www.irctc.com पे उयलब्ध  है.