भारत को लेबनान बनने से रोकता है ,तो बाबरी कल्चर को घुटनों पर लाना ,,,ही एकमात्र समाधान है**

*भारत को लेबनान बनने से रोकता है ,तो बाबरी कल्चर को घुटनों पर लाना ,,,ही एकमात्र समाधान है** *** भारत भारत में जिस प्रकार आजकल हो रही, अवांछित गतिविधियों तथा तथाकथित एक धर्म विशेष द्वारा भारत की धर्मनिरपेक्षता को चोट पहुंचाई जा रही है ।जो की असंगत है अन्याय है। और इसकी जितनी निंदा की जाए वह भी कम।। धारा 370, तीन तलाक ,और मंदिर उस दिशा में बढ़ रहे कदमों को दर्शाते हैं ,ईश्वर मोदी जी को लंबी उम्र दे ,और उनका स्वास्थ्य बरकरार रखे। एक जमाने में दुनिया में खूबसूरत और आर्थिक रूप से संपन्न शहरों में लेबनान जिसकी राजधानी बेरूत शहर अग्रणी था ।। बॉलीवुड की बड़ी फिल्मों की शूटिंग वहां होती थी।। धर्मेंद्र और माला सिन्हा की ,आंखें, भी उनमें शामिल है, इतना ही नहीं हॉलीवुड का भी पसंदीदा शूटिंग स्थल हुआ करता था। और दुनिया के कुल सोने के गहनों का 50% कारोबार अकेले बेरूत से होता था। और बेरोज को दुनिया की सबसे बड़ी सोने की मंडी कहा जाता था। फिर संयुक्त राष्ट्र संघ के दखल के बाद लेबनान में डेमोग्राफिक शिफ्टिंग की गई जो विश्व में अपनी तरह का अनूठा शिफ्टिंग था। जिसमें ईसाइयों को एक अलग इलाक...