भारत गौरव टूरिस्ट ट्रैन दक्षिण भारत दर्शन हेतु सीकर से हुईं रवाना*.

 *भारत गौरव टूरिस्ट ट्रैन दक्षिण भारत  दर्शन हेतु सीकर से हुईं रवाना*.



IRCTC द्वारा  संचालित भारत गौरव टूरिस्ट  ट्रैन सीकर से आज 12 दिन की यात्रा पे सीकर से रवाना हुईं. यह ट्रैन 13 अगस्त से रवाना हो कर दक्षिण भारत के प्रमुख धार्मिक स्थलों - रामेश्वर,मदुरै, कन्याकुमारी, तिरुपति तथा मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग के दर्शन करवा कर 24 अगस्त को लौटेगी. सीकर से ट्रैन रवानगी के समय IRCTC, जयपुर के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक  श्री मुकेश सैनी स्वयं मौजूद थे, उन्होंने एक महिला यात्री  श्री मती गीता देवी से ट्रैन का फीता क़टवा कर ट्रैन को रवाना करवाया. सैनीजी ने बताया कि इस ट्रैन के पश्चात  अगली भारत गौरव ट्रैन 4 अक्टुबर को उदयपुर से चलेगी ज़ो पुरी, कोलकता-गंगासागर, बनारस, अयोध्या, गया, बैद्यनाथ  धाम के लिए संचालित की जाएगी, उस ट्रैन क़ी बुकिंग सुविधा IRCTC की वेबसाइट www.irctc.com पे उयलब्ध  है.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार