पाटन में जान जोखिम में डालकर भेड़ बकरियों की तरह बस की छत पर सफर करने को मजबूर है यात्री**

 *पाटन में जान जोखिम में डालकर भेड़ बकरियों की तरह बस की छत पर सफर करने को मजबूर है यात्री**


***

नीम का थाना में औवर लोडिंग और छत पर बैठकर  यात्रा कर यातायात नियमों की धज्जियां उड़ती है । और यात्रीगण  प्राइवेट बसों की छत पर भेड़ बकरियों की तरह लदे हुए दृश्य हर दिन कोटपूतली से पाटन नीमकाथाना रोड पर देखे जा सकते हैं ।।

सीमित बस सेवाओं और अत्यधिक भीड़ के कारण यात्री बस की छत पर भेड़ बकरियों की तरह सफर करने को मजबूर है। इन यात्रियों को न केवल धूल मिट्टी का सामना करना पड़ता है, और उनकी सुरक्षा भी गंभीर खतरे में रहती है ।

राजस्थान रोडवेज भी अब तो नकारा समान है राजस्थान रोडवेज नकारा साबित होने के बाद में ही जनता इन प्राइवेट बसों में जान जोखिम में डालकर भेड़ बकरियों की तरह यात्रा करती है। मनमर्जी करने में तो यह भी है ,कम नहीं हैक्योंकि बाईपास होने के कारण कई ड्राइवर और कंडक्टर विशेष तौर से नागौर डिपो के और जोधपुर डिपो के सीधे बाईपास ही निकल जाते हैं। पाटन के अंदर जाते ही नहीं उनको कहते हैं । तब वह बोलते हैं कि हम तो इधर से ही चलेंगे , तेरे को जो करना है, वह कर ले उतरना है तो उतर जा।। यह मनमर्जी सरकारी सेवाओं में होना स्वस्थ  लोकतंत्र नहीं है, मनमर्जी और तानाशाही रवैया है, इसलिए राजस्थान सरकार ऑफ जयपुर राजस्थान पथ परिवहन निगम की बसों की सेवाओं की सुचारू व्यवस्था पूर्व की भांति सुनिश्चित करने का कष्ट करें क्योंकि यह क्षेत्र दुर्घटनाओं का हब 

बन गया ।

रिपोर्टर,,, वॉइस ऑफ़ मीडिया सीकर नीमकाथाना राजस्थान शिंभू सिंह शेखावत

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार