संदेश

दिसंबर 10, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

उप मुख्यमंञी अजित दादा ने टिम कैट नागपुर से व्यापारियों की बातें सुनी।*

चित्र
 *उप मुख्यमंञी अजित दादा ने टिम कैट नागपुर से व्यापारियों की बातें सुनी।* संवाददाता नागपूर सुनिल ज्ञानदेव भोसले (सु.ज्ञान. भोसले ) *(उदय सुरेश भाई ठक्कर मुंबई)*कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) महाराष्ट्र प्रदेश के उपाध्यक्ष एवं ठाणे जिला होलसेल व्यापारी वेलफेयर महासंघ अध्यक्ष श्री सुरेश भाई ठक्कर ने बताया कि नागपुर का एक व्यापारिक प्रतिनिधि मंडल, महिला आयोग सदस्य व नगर सेविका श्रीमतीआभा ताई पांडे के मार्गदर्शन में,  बी सी भरतिया के नेतृत्व में, महाराष्ट्र राज्य के उपमुख्यमंत्री श्री अजित दादा पवार से मिला।  व्यापारियों और राज्य में व्यापार का विकास हो इस की बात करते हुए बी सी भरतिया ने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। वेट कानून के अंदर लंबित मामलों के निपटारे के विषय में बोलते हुए भरतिया ने कहा कि सी फॉर्म और एफ फॉर्म दूसरे राज्यों से नहीं आने की वजह से बहुत सी डिमांड खड़ी है। बाहर राज्यों की यह कंपनियां बंद भी हो गई है। इसका विकल्प निकालते हुए कोई योजना बननी चाहिए।  एलबीटी के लंबित मामलों का निपटारा करने के लिए राज्य कर विभाग के लोगों की मदद लेते हुए उचित कर का आकल...

विद्या भवन में शब्द अंताक्षरी का आयोजन

चित्र
 विद्या भवन में शब्द अंताक्षरी का आयोजन विवेक अग्रवाल उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 10 दिसंबर। विद्या भवन गांधी शिक्षा अध्ययन संस्थान में  शब्द अंताक्षरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया कार्यक्रम प्रभारी डॉक्टर सरिता जैन ने बताया कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से न सिर्फ बच्चों के शब्द भंडार में वृद्वि बल्कि नवीन शब्द भंडार से परिचित करवाना भी था। कार्यक्रम की अध्यक्ष प्राचार्य  डॉ भगवती अहीर ने बच्चों को शब्द की अंतिम मात्रा जिसमें बड़ी छोटी मात्रा का ध्यान रखते हुए अगले शब्द को बताना ये नवाचार जोड़ा। जिसमें बच्चों को थोड़ी मशक्कत करनी पड़ गयी। कार्यक्रम के मध्य में भी उन्होंने बहुत ही उत्साह के साथ प्रेरित किया। कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका डॉ नेहा मुर्डिया ने अदा की, साथ  ही स्कोरर  डॉ मीना कालरा रही। प्रतियोगिता में डी एल एड सोसाइटी प्रथम, द्वितीय  स्वशासन सोसाइटी,तृतीय संस्कृति एवं समुदाय रही कार्यक्रम का संचालन मनीषा चूंडावत ने किया।धन्यवाद डॉ सरिता ने दिया

विश्व मानवाधिकार दिवस उप कारागृह सलूंबर में बंदियों को अधिकार बताकर किया जागरूक

चित्र
 विश्व मानवाधिकार दिवस उप कारागृह सलूंबर में बंदियों को अधिकार बताकर किया जागरूक उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 10 दिसंबर। माननीय सदस्य सचिव राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के तत्वावधान में  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उदयपुर  के अध्यक्ष के निर्देशो के क्रम में विश्व मानवाधिकार दिवस के पर विविध आयोजन हुए। प्राधिकरण सचिव एडीजे कुलदीप शर्मा ने उपकारागृह सलूंबर  में बंदीगण को निःशुल्क विधिक सहायता, अपील, पैरोल, शिक्षा का अधिकार इत्यादि विषयो के बारे में बताते हुए जागरूक किया। विश्व मानवाधिकार दिवस के उपलक्ष्य में केन्द्रीय कारागृह उदयपुर एवं महिला जेल में निरुद्ध महिला व पुरुष बंदीजन को चीफ लीगल एड डिफेंस कॉन्सिल श्गोविंद वैष्णव ने उनके अधिकार बताते हुए लीगल एड डिफेंस काउंसलिंग स्कीम की जानकारी दी । अधिवक्ता गोविंद वैष्णव ने विचाराधीन एवं सजायाब बंदीजन को निःशुल्क विधिक सहायता  के बारे में भी बताया।

राष्ट्रीय बाल साहित्यकार सम्मेलन बालकों में पठन प्रवृत्ति का विकास करना आवश्यक

चित्र
 राष्ट्रीय बाल साहित्यकार सम्मेलन बालकों में पठन प्रवृत्ति का विकास करना आवश्यक उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 10 दिसंबर।राष्ट्रीय पुस्तक न्यास,भारत महाराणा प्रताप कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर एवं सलिला संस्था, सलूंबर के संयुक्त तत्वावधान में राजस्थान कृषि महाविद्यालय परिसर में आयोजित 14 वें राष्ट्रीय बाल साहित्यकार सम्मेलन की अध्यक्षता संचय जैन ने की। मुख्य अतिथि डा. संजीव कुमार, विशिष्ट अतिथि डा.ज्योतिपुंज एवं डा.शील कौशिक थीं। संयोजक डा.विमला भंडारी ने सभी का स्वागत किया। प्रथम सत्र उद्घाटन, लोकार्पण, पुरस्कार सम्मान एवं समीक्षा का रहा। सम्मेलन के मुख्य विषय ’संस्कार निर्माण की पौधशाला है बाल साहित्य’ पर गहन विचार विमर्श हुआ। बाल साहित्य संस्कार निर्माण की पौधशला है इस विषय को केन्द्र में रखते हूए  सम्मेलन के  मुख्य अतिथि  इंडिया नेटबुक्स के निदेशक एवं साहित्यकार डॉ संजीव कुमार ने कहा कि प्रत्येक बाल साहित्यकार को बालक बनकर बाल मनोविज्ञान को समझते हुए बाल साहित्य का सृजन करना चाहिए। आपने जोर देकर कहा कि बच्चों को पुस्तक पठन की ओर प्रेरित करना वतर्मा...

शहर विधायक ने किया सेटेलाइट हॉस्पीटल का निरीक्षण नन्हे मुन्नों को पिलाई पोलियो की खुराक

चित्र
 शहर विधायक ने किया सेटेलाइट  हॉस्पीटल  का निरीक्षण नन्हे मुन्नों को पिलाई पोलियो की खुराक उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 10 दिसंबर। नवनिर्वाचित शहर विधायक ताराचंद जैन ने रविवार को अम्बामाता स्कीम स्थित सुंदर सिंह भंडारी राजकीय सेटेलाइट हॉस्पीटल में पल्स पोलियो अभियान के तहत नन्हे-मुन्ने बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई। इस अवसर पर जैन ने सेटेलाइट हॉस्पीटल का निरीक्षण कर यहां उपलब्ध चिकित्सा सुविधाओं की जानकारी ली। अस्पताल अधीक्षक डॉ राहुल जैन ने उन्हे विस्तृत जानकारी दी और चिकित्सकीय स्टाफ की कमी से अवगत कराया। विधायक ने स्टाफ की कमी को दूर करने और आवश्यक चिकित्सा उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष राजेश वैष्णव, नगर निगम राजस्व समिति अध्यक्ष अरविंद जारोली, अग्निशमन समिति अध्यक्ष महेंद्र भगोरा, विरासत संरक्षण समिति अध्यक्ष मदन दवे, पार्षद लोकेश कोठारी, पार्षद धीरज गौड़ सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

पंजाब नेशनल बैंक का ATM उखाड़ ले गये चोर

चित्र
 कोटपूतली 10 दिसंबर2023 -पंजाब नेशनल बैंक का ATM उखाड़ ले गये चोर ATM में थी करीब 20 लाख की राशि, 8 तारीख को ATM में डाले थे 25 लाख रूपये, 5 मिनट में दिया घटना को अंजाम, स्कार्पियों में सवार होकर आये थे सभी बदमाश, सूचना पर मौके पर पहुंची थाना पुलिस, आसपास के थाना क्षेत्रों मे करवाई नाकाबन्दी, बैंक अधिकारियों के आने पर होंगी सही राशि की जानकारी, पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद, रात्रि 2 बजे के करीब की है घटना, कृष्णा टाकीज के सामने PNB बैंक की है घटना।

अपनी मांगों को लेकर एक माह से ट्रक ड्राइवर दे रहे हैं धरना, सुनने वाला कोई नहीं

चित्र
 अपनी मांगों को लेकर एक माह से ट्रक ड्राइवर दे रहे हैं धरना, सुनने वाला कोई नहीं पाटन ----संत मीठा राम मजदूर ड्राइवर यूनियन डोकण के बैनर तले लगभग 600 ट्रक ड्राइवर अपनी मांगों को लेकर विगत 13 नवंबर से धरने पर बैठे हुए हैं, परंतु उनकी मांग सुनने वाला कोई भी नहीं है, ऐसे में 600 ट्रक चालकों के परिवार पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। संत मीठा राम मजदूर ड्राइवर यूनियन के अध्यक्ष अश्वनी भारद्वाज में जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र के लगभग 600 ट्रक ड्राइवर अपनी मांगों को लेकर 13 नवंबर से धरना दे रहे हैं परंतु अभी तक ड्राइवरों की मांगों पर किसी का ध्यान नहीं गया है। यूनियन के अंतर्गत सभी ट्रक चालकों ने निर्णय लिया है कि हमारा मासिक वेतन पच्चीस हजार रुपया होना चाहिए, ड्राइवरों के साथ यदि कोई दुर्घटना होती है या ट्रैकों में मशीनरी नुकसान होता है तो उसकी संपूर्ण मेडिकल एवं रिपेयरिंग की जिम्मेदारी मालिक की होनी चाहिए, मालिकों द्वारा ड्राइवर की मासिक राशि में से कोई कटौती नहीं होनी चाहिए, मालिकों द्वारा ड्राइवरों की मासिक राशि का भुगतान  हर महीने की एक से दस तारीख के मध्य होना चाहिए, ड्र...

वेदांता की पिंक सिटी में होने वाली रन फोर जीरो हंगर के लिये दौडा जिं़क सिटी

चित्र
 वेदांता की पिंक सिटी में होने वाली रन फोर जीरो हंगर के लिये दौडा जिं़क सिटी झीलों की नगरी में प्रोमो रन में 200 से अधिक जिंक परिवार और मेवाड़ी रनर्स क्लब के सदस्यों ने की भागीदारी  विवेक अग्रवाल उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 10 दिसंबर । वेदांता समूह के समुदाय हित में पिंकी सिटी जयपुर में होने वाली रन फोर जीरो हंगर में सहयोग देते हुए जिंक सिटी उदयपुर में रविवार सुबह 200 से अधिक लोगो ने भागीदारी करते हुए 5 किलोमीटर और 10 किलोमीटर दौड में हिस्सा लिया। जिंक परिवार और मेवाडी रनर्स क्लब के सदस्यों ने अल सुबह यशद भवन से दौड शुरू कर रानी रोड एवं फतहसागर से होकर यशद भवन पर दौड खत्म की।वेदांता समूह की कंपनी और भारत में जस्ता, सीसा और चांदी का सबसे बड़ा और एकमात्र एकीकृत उत्पादक हिंदुस्तान जिंक द्वारा आयोजित यह दौड वेदांता के रन फोर जीरो हंगर के सहयोग में की गयी। वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन की सफलता के बाद, अब राजस्थान के जयपुर में वेदांता पिंक सिटी हाफ मैराथन के 8वें संस्करण का आयोजन 17 दिसंबर को निर्धारित है। जयपुर में मैराथन के सहयोग में उदयपुर में आयोजित दौड में अनुभवी धावकों और जि...

भारतीय लोक कला मण्डल में लोक नाट्य एवं उनकी रंगभाषा विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी सम्पन्न

चित्र
 भारतीय लोक कला मण्डल में  लोक नाट्य एवं उनकी रंगभाषा विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी  सम्पन्न विवेक अग्रवाल उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 10 दिसम्बर। भारतीय लोक कला मण्डल के संस्थापक स्व. पद्मश्री देवीलाल सामर की स्मृति में दिनांक 09 एवं 10 दिसम्बर 2023 के मध्य  भारतीय लोक कला मण्डल में दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी ‘‘लोक नाट्य एवं उनकी रंगभाषा’’ का समापन हुआ। भारतीय लोक कला मण्डल के निदेशक डॉ. लईक हुसैन ने बताया कि भारतीय लोक कला मण्डल में राजस्थान साहित्य अकादमी, उदयपुर के तत्वावधान में पद्श्री देवीलाल सामर स्मृति ‘‘लोक नाट्य एवं उनकी रंगभाषा’’ विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी के दूसरे दिन द्वितीय सत्र एवं समापन सत्र का  आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि लोक नाट्य एवं उनकी रंगभाषा विषय पर आयोजित संगोष्ठी के दूसरे दिन प्रातः 10 बजे दूसरा सत्र प्रारम्भ किया गया जिसमें सत्र की अध्यक्षता डॉ. जीवन सिंह वरिष्ठ साहित्यकार एवं लोक कला मर्मज्ञ ने की तथा  उपेन्द्र अणु ने राजस्थान के लोक नाट्यों पर अपना पत्र वाचन किया।  श्री उपेन्द्र अणु ने अपने प...

डाॅ. कुमावत के चित्रों और कविताओं की प्रदर्शनी का आयोजन

चित्र
 डाॅ. कुमावत के चित्रों और कविताओं की प्रदर्शनी का आयोजन उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 10 दिसम्बर। शिक्षाविद्, समाजसेवी, आलोक संस्थान के निदेशक डाॅ. प्रदीप कुमावत द्वारा कोविड काल में लिखी गई कविताएं और उनके द्वारा बनाई गयी सात सौ पेन्टिंग में से चुनिंदा बाईस पेन्टिंग और कविताओं की प्रदर्शनी आलोक संस्थान, हिरण मगरी सेक्टर-11 के श्रीकृश्ण क्रीडांगन में लगाई गयी। उल्लेखनीय है इस प्रदर्शनी का विधिवत उद्घाटन 21 कन्याओं द्वारा किया गया। धर्मवीर वशिष्ठ, भावना वशिष्ठ विशिष्ट अतिथि थे। भावनाओं और संवेदनाओं से परिपूर्ण कविताओं के साथ-साथ उन पेन्टिंग में जिनमें मोर्डन आर्ट के साथ-साथ सनातन, संस्कृति और परम्पराओं को भी जोड़कर केनवास पेन्टिंग बनाकर डाॅ. कुमावत ने अपनी रचनात्मकता और सृजनात्मकता का परिचय दिया। बहुमुखी प्रतिभा के धनी डाॅ. प्रदीप कुमावत के बारे में रि. डिस्ट्रीक जज हिमांशु नागौरी, रि. जनरल एन.के. सिंह, राश्ट्रमंथन के रमन सुद, भाविप के डाॅ. जयराज आचार्य, रोटरी क्लब के निर्मल सिंघवी, निर्मल कुणावत तथा अनेक समाजसेवीओं ने प्रदर्शनी देखकर डाॅ. प्रदीप कुमावत की सृजनात्मकता, रचनातमकत...

शिल्पग्राम उत्सव के लिए स्टॉलों की खुली निलामी 11व 12 दिसम्बर

चित्र
 शिल्पग्राम उत्सव के लिए स्टॉलों की खुली निलामी 11व 12 दिसम्बर  उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 10 दिसंबर। पश्चिम क्षेत्र सांस्कतिक केन्द्र, उदयपुर की ओर से आयोजित शिल्पग्राम उत्सव के लिए शिल्पग्राम परिसर में खुली निलामी बोली 11 एवं 12 दिसम्बर को लगेगी। केन्द निदेशक किरण सोनी गुप्ता ने बताया कि  खाने के व्यंजन/फूड स्टॉल की खुली निलामी 11 दिसम्बर को लगेगी। आईस्क्रीम, ज्यूस स्टॉल व गन्ने का रस, गुड, बैल चालित चरखिया और कुरजा पोट्री, कारपेट, साहरनपुर फर्निचर, लकड़ी फर्निचर की खुली निलामी 12 दिसम्बर को शिल्पग्राम परिसर में लगेगी।

सम्मेद शिखर यात्रियों को तिलक लगाकर रवाना किया

चित्र
 सम्मेद शिखर यात्रियों को  तिलक लगाकर रवाना किया उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 10 दिसंबर। अखिल भारतीय दिगम्बर जैन दसानरसिहपुरा संस्थान राजस्थान के यात्रियों को जो ऋषभदेव भिंडर चित्तौड़ उदयपुर रेल्वे स्टेशन से  संस्थान परम सरंक्षक कुंतीलाल जैन राष्ट्रीय महामंत्री रितेश सुरावत चेतन मुसलिया यात्रा संयोजक उदयपुर शहर विधायक तारा चंद जैन,नगर निगम उपमहापौर पारस सिंघवी,सकल दिगम्बर जैन समाज अध्यक्ष शांतिलाल वेलावत, ओसवाल बड़े साजनसभा के अध्यक्ष आलोक पगारिया, ओसवाल छोटे समाज सभा अध्यक्ष प्रकाश कोठारी, उदासीन आश्रम अशोक नगर अध्यक्ष महेन्द्र टाया, जिनेंद्र शास्त्री,हजारी जैन, लायन रश्मि पगारिया,नपेद्र जैन,र्माबल एसोसिएशन अध्यक्ष पंकज गांगावत, पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद कोठारी, कोषाध्यक्ष रमेश जुसोत,ऋषभ डवारा, हितेश भादावत पीयूष जैन भीलूड़ा के साथ जैन समाज के सैकड़ों समाज जनों ने सभी यात्रियों को तिलक लगाकर एवं उपरना पहना कर विदाई दी ।     दुबई से पधारे नमन पचौरी एवं रीया जैन (फिल्म अभिनेत्री ) नें प्रमुख रुप सें स्वागत कर  यात्रियों को विदा किया।

आर्य वीर दल राजस्थान का प्रान्तीय शिविर 24 दिसंबर से जोधपुर में

चित्र
 आर्य वीर दल राजस्थान का प्रान्तीय शिविर 24 दिसंबर से जोधपुर में विवेक अग्रवाल उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवास) 10 दिसंबर। आर्य वीर दल राजस्थान का प्रान्तीय स्तर का चरित्र निर्माण एवं व्यायाम प्रशिक्षण शिविर महर्षि दयानंद स्मृति भवन जोधपुर के तत्वावधान में  24 से 31 दिसंबर 2023 तक स्मृति भवन रातानाडा जोधपुर में आयोजित किया जाएगा। शिविर में जिन युवाओं ने पूर्व में प्रशिक्षण प्राप्त किया हुआ है, उन्हें शाखा नायक श्रेणी का प्रशिक्षण दिया जाएगा एवं नये आर्य वीरों को प्रथम वर्ष का प्रशिक्षण दिया जाएगा। शिविर सहयोग राशि मात्र ₹500 रुपए रखी गई है। आर्य वीर दल राजस्थान के प्रांतीय संचालक भवदेवी शास्त्री ने बताया कि शिविरार्थी खाकी नैकर, सफेद टी-शर्ट ,कॉपी ,पेन आदि आवश्यक सामान साथ में लेकर पहुंचे। उन्होंने इस संदेश को अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करने की अपील भी की है।  जिससे किआने वाली पीढ़ी को संस्कारवान बनाने में सफल हो सकें।शिविर स्थल पर 24 दिसंबर शाम तक आवश्यक रूप से पहुंचना है। अपने आने की सूचना यथा स्थिति अवश्य देवें । शिविर के लिए अधिक जानकारी भवदेव शास्त्री प्रान्तीय संच...

आम आदमी पार्टी, राजस्थान प्रदेश मुख्य प्रवक्ता योगेंद्र गुप्ता का पद से त्यागपत्र

चित्र
 आम आदमी पार्टी, राजस्थान प्रदेश मुख्य प्रवक्ता योगेंद्र गुप्ता का पद से त्यागपत्र  उदयपुर /जयपुर (जनतंत्र की आवाज)10 दिसंबर। आम आदमी पार्टी राजस्थान के मुख्य प्रवक्ता पद से योगेंद्र गुप्ता ने अपना इस्तीफा प्रदेश प्रभारी विनय मिश्रा और प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल को सौंप दिया है। दिए गए इस्तीफा में उन्होंने उल्लेख किया कि संगठन से प्राप्त निर्देशानुसार, प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता के रूप में मैंने मीडिया के समक्ष राजस्थान विधानसभा चुनाव में बहुमत के साथ सरकार बनाने व प्रमुख राजनीतिक शक्ती के रूप में उभरने संबंधी बयान दिए थे लेकिन परिणाम बेहद निराशाजनक रहे हैं ।मुख्य प्रवक्ता के रूप में दिए गए अपने बयानों की ज़िम्मेदारी लेते हुए*, दिए गए बयानों के विपरीत परिणाम आने के बाद, बेहद आहत मन से, *नैतिकता के आधार पर, मैं राजस्थान के मुख्य प्रवक्ता पद से त्यागपत्र देता हूँ ! आपने इस पद के योग्य समझ कर मुझे मौक़ा दिया इसके लिए आपका आभार व्यक्त करता हूँ पार्टी के साधारण कार्यकर्ता के रूप में, मैं आगे भी पार्टी को अपनी यथा योग्य सेवाएँ देता रहूँगा !  योगेन्द्र गुप्ता गुप्ता ने इस्तीफा की प...

जब गरजती है नारी शक्ति तो इतिहास बदल देती हैं - नसीम अंसारी*

चित्र
 *जब गरजती है नारी शक्ति तो इतिहास बदल देती हैं - नसीम अंसारी* ---------------------------------------------------------- *मानव अधिकार सुनिश्चित हो हम सब की जिम्मेदारी* सुभाष तिवारी लखनऊ पट्टी (प्रतापगढ़)  अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस के अवसर पर तरुण चेतना द्वारा ग्राम सरसतपुर में महिलाओं के अधिकार पर महिला सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें तरुण चेतन की निदेशक नसीम अंसारी ने मानवाधिकार पर चर्चा करते हुए कहा कि किसी भी इंसान की जिंदगी में आजादी एवं बराबरी और सम्मान का अधिकार है मानवाधिकार है। भारतीय संविधान इस अधिकार की न सिर्फ गारंटी देता है, बल्कि इसे तोड़ने वाले को अदालत सजा भी देती है। अंसारी ने महिलाओं का उत्सवर्धन करते हुए कहा कि तूफान आता है तो दिन रात बदल जाता है। जब गरजती है नारी शक्ति तो इतिहास बदल जाता हैं। इसी क्रम में मैसवा मैन हकीम अंसारी ने घरेलू हिंसा अधिनियम 2005 पर चर्चा करते हुए कहा कि  अधिनियम 2005 प्रत्येक महिला को संरक्षण प्रदान करता है।महिलाओं के प्रति उनके घर में होने वाले अपराधों से संरक्षण देने के लिए अनेक अधिनियम पारित हुआ जैसे दहेज प...

16 वी बार रक्त दान किया

चित्र
 आज सुबह सुबह मोबाईल पर कॉल आने पर पता चला की किसी का एक्सीडेंट हो गया है, रक्त की व्यवस्था हो जाएगी क्या...?  हालांकि आज रविवार का दिन था,  ओर मेरा इस दिन उपवास रहता है, फिर भी इस नेक कार्य को करने की मेरी आदत के अनुसार मेने तुरंत ही कोटा मेडिकल अस्पताल मे जाकर रक्त दान किया ।  आज विश्व मानवाधिकार दिवस भी है तो मे सौभाग्यशाली हुँ की मुझे ये मोका मिला,  आज मेने 16 वी बार रक्त दान किया हैं। यह जानकारी जनतंत्र की आवाज के संवाददाता विनोद शर्मा चोमू को दी गई