उप मुख्यमंञी अजित दादा ने टिम कैट नागपुर से व्यापारियों की बातें सुनी।*

*उप मुख्यमंञी अजित दादा ने टिम कैट नागपुर से व्यापारियों की बातें सुनी।* संवाददाता नागपूर सुनिल ज्ञानदेव भोसले (सु.ज्ञान. भोसले ) *(उदय सुरेश भाई ठक्कर मुंबई)*कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) महाराष्ट्र प्रदेश के उपाध्यक्ष एवं ठाणे जिला होलसेल व्यापारी वेलफेयर महासंघ अध्यक्ष श्री सुरेश भाई ठक्कर ने बताया कि नागपुर का एक व्यापारिक प्रतिनिधि मंडल, महिला आयोग सदस्य व नगर सेविका श्रीमतीआभा ताई पांडे के मार्गदर्शन में, बी सी भरतिया के नेतृत्व में, महाराष्ट्र राज्य के उपमुख्यमंत्री श्री अजित दादा पवार से मिला। व्यापारियों और राज्य में व्यापार का विकास हो इस की बात करते हुए बी सी भरतिया ने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। वेट कानून के अंदर लंबित मामलों के निपटारे के विषय में बोलते हुए भरतिया ने कहा कि सी फॉर्म और एफ फॉर्म दूसरे राज्यों से नहीं आने की वजह से बहुत सी डिमांड खड़ी है। बाहर राज्यों की यह कंपनियां बंद भी हो गई है। इसका विकल्प निकालते हुए कोई योजना बननी चाहिए। एलबीटी के लंबित मामलों का निपटारा करने के लिए राज्य कर विभाग के लोगों की मदद लेते हुए उचित कर का आकल...