अवैध बजरी खनन को लेकर कोटपूतली पुलिस की कार्यवाही एक डम्फर व दो ट्रैक्टर ट्रॉली जप्त, तीन अभियुक्त गिरफ्तार

अवैध बजरी खनन को लेकर कोटपूतली पुलिस की कार्यवाही एक डम्फर व दो ट्रैक्टर ट्रॉली जप्त, तीन अभियुक्त गिरफ्तार कोटपूतली, 07 फरवरी 2023 स्थानीय थाना पुलिस ने अवैध बजरी खनन को लेकर कार्यवाही करते हुए एक हाईवा डम्फर व दो ट्रैक्टर ट्रॉलियों को जप्त कर तीन जनों को गिरफ्तार किया है। एसएचओ सवाई सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि अलग-अलग स्थान पर कार्यवाही करते हुए मंगलवार 7 फरवरी को अवैध बजरी का परिवहन कर रहे एक हाईवा डम्फर व दो ट्रैक्टर ट्रॉली को जप्त करते हुए तीन अभियुक्त क्रमश: अशोक (22) पुत्र जगदीश गुर्जर निवासी गढ़ी खरकड़ी, नारायणपुर (अलवर), देशराज (38) पुत्र ओमकार गुर्जर निवासी ग्राम बीठलोदा थाना प्रागपुरा व यादराम (28) पुत्र फूल सिंह गुर्जर निवासी बरड़ थाना बहरोड़ (अलवर) को गिरफ्तार किया है।