संदेश

फ़रवरी 7, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

अवैध बजरी खनन को लेकर कोटपूतली पुलिस की कार्यवाही एक डम्फर व दो ट्रैक्टर ट्रॉली जप्त, तीन अभियुक्त गिरफ्तार

चित्र
 अवैध बजरी खनन को लेकर कोटपूतली पुलिस की कार्यवाही एक डम्फर व दो ट्रैक्टर ट्रॉली जप्त, तीन अभियुक्त गिरफ्तार कोटपूतली, 07 फरवरी 2023 स्थानीय थाना पुलिस ने अवैध बजरी खनन को लेकर कार्यवाही करते हुए एक हाईवा डम्फर व दो ट्रैक्टर ट्रॉलियों को जप्त कर तीन जनों को गिरफ्तार किया है। एसएचओ सवाई सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि अलग-अलग स्थान पर कार्यवाही करते हुए मंगलवार 7 फरवरी को अवैध बजरी का परिवहन कर रहे एक हाईवा डम्फर व दो ट्रैक्टर ट्रॉली को जप्त करते हुए तीन अभियुक्त क्रमश: अशोक (22) पुत्र जगदीश गुर्जर निवासी गढ़ी खरकड़ी, नारायणपुर (अलवर), देशराज (38) पुत्र ओमकार गुर्जर निवासी ग्राम बीठलोदा थाना प्रागपुरा व यादराम (28) पुत्र फूल सिंह गुर्जर निवासी बरड़ थाना बहरोड़ (अलवर) को गिरफ्तार किया है।

जयपुर नेशनल हैंडलूम वाली गली जोहरीबाजार में पितलीयो के चौक में अतिक्रमण ठेला लगा कर सड़क किनारे हम तो रास्ता छोटा केरेगे ।

चित्र
 जयपुर नेशनल हैंडलूम वाली गली जोहरीबाजार में पितलीयो के चौक में अतिक्रमण ठेला लगा कर सड़क किनारे हम तो रास्ता छोटा केरेगे ।  निगम मोन कोई कारवाही नही न ही ठेला है न ही कोई कारवाही हो रही । हमने न्यूज छापी इस नेशनल हैंडलूम जोहरी बाजार की व्यस्त गली के पितलियों के चौक में। ठेला लगा कर व्यापर की जिसके कारण इस रोड के ट्रैफिक को जम कर रख हे।

दो दिवसीय सामूहिक अवकाश पर जाएंगे विद्युत ठेका कर्मचारीगण

चित्र
 दो दिवसीय सामूहिक अवकाश पर जाएंगे विद्युत ठेका कर्मचारीगण             भीलवाडा संवाददाता जयन्तिलाल कोशीथल  राजस्थान विद्युत ठेका कर्मचारी संघ के आह्वान पर पूरे प्रदेश में काम करने वाले विद्युत ठेका कर्मचारी दो दिवसीय सामूहिक अवकाश पर रहेंगे। राजस्थान विद्युत ठेका कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष जोत सिंह सोगरवाल ने बताया कि पिछले कई सालों से अपने 14 सूत्रीय मांग पत्र को लेकर आंदोलनरत,  प्लेसमेंट एजेंसी के तहत पांचों कंपनी में कार्य करने वाले विद्युत ठेका कर्मचारी अपनी मांगों को मनवाने के लिए सरकार से लगातार शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन कर रहे है 20 जनवरी को सरकार के द्वारा लिखित आश्वासन के बाद भी सरकार ने अभी तक विद्युत ठेका कर्मचारियों की तरफ ध्यान नहीं दिया है। तो वही ₹4000 लगातार 12 से 16 घंटे काम करने वाले समस्त कर्मचारियों ने 9 एवं 10 फरवरी 2 दिन सामूहिक अवकाश लेकर दो दिवसीय धरना प्रदर्शन जयपुर में शामिल होने के संघ के आह्वान पर निर्णय ले लिया है। संघ के अध्यक्ष सोगरवाल ने बताया कि सरकार हमारा अगर सकारात्मक निर्णय लेती है तो हम सरकार का...

पैत्रिक ग्राम पचलंगी जिला झुंझुनू मैं घुमाने आए

चित्र
 नौगछिया बिहार के मिस्टर नंदलाल तिवारी के परिवारके सदस्य श्रीमती-सरिता देवी, बेटी- समृद्धि तिवारी बेटा- प्रणव तिवारी अपने पैत्रिक ग्राम पचलंगी जिला झुंझुनू मैं घुमाने आए अपने विचारो का आदान प्रदान करते हुए पत्रकर जनतंत्र की आवाज के विनोद शर्मा के साथ

आध्यात्मिक चेतना अभियान के तहत लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट लक्ष्मणगढ़ के द्वारा प्रजापति ब्रह्मा कुमारी शोभा यात्रा का पुष्प वर्षा के द्वारा किया गया स्वागत*

चित्र
 *आध्यात्मिक चेतना अभियान के तहत लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट लक्ष्मणगढ़ के द्वारा प्रजापति ब्रह्मा कुमारी शोभा यात्रा का पुष्प वर्षा के द्वारा किया गया स्वागत* *यात्रा संयोजक अमृता देवी ब्रह्माकुमारी का ट्रस्ट का दुपट्टा पहनाकर श्री रामचरितमानस सरल गीता पुस्तक भेंट कर किया गया सम्मान* *यात्रा का उद्देश्य जन जन को आपसी प्रेम भाईचारे का ईश्वरीय संदेश देना है - अमृता देवी ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय* *लक्ष्मणगढ़* आज 7 फरवरी 2023 को लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट लक्ष्मणगढ़ के द्वारा आध्यात्मिक चेतना अभियान के तहत प्रजापति ब्रह्मा कुमारी शोभायात्रा पर पुष्प वर्षा करके स्वागत किया गया *दिव्यांग प्रकोष्ठ प्रभारी कमल कुमावत ने बताया कि ट्रस्ट के मुख्य उद्देश्य आध्यात्मिक चेतना अभियान के तहत ट्रस्ट के अध्यक्ष श्याम सुंदर शर्मा के सानिध्य में प्रजापति ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के द्वारा आम जनमानस की चेतना के लिए एवं ईश्वर में विश्वास रखते हुए आस्था बनाए रखने हेतु निकाली जा रही शोभायात्रा पर पुष्प वर्षा करके स्वागत अभिनंदन किया गया* यात्रा संयोजक को ट्रस्ट का दुपट्टा पहनाकर श्...

आयुष चिकित्सक महासंघ ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को दिया ज्ञापन

चित्र
 आयुष चिकित्सक महासंघ ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को दिया ज्ञापन आयुर्वेद चिकित्सको का एलोपैथिक चिकित्सको के बराबर हो वेतन  ----------------- नीमकाथाना - राजस्थान आयुष चिकित्सक महासंघ के तत्वाधान में आयुर्वेद यूनानी होम्योपैथी चिकित्सा अधिकारी एवं ग्रामीण चिकित्सा अधिकारी (आयुष) को केंद्र एवं एलोपैथिक चिकित्सकों के समान वेतन, डीएसीपी, एनपीए, आदि मांगों को लेकर 6 फरवरी को सभी 33 जिलों में माननीय मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार के नाम सभी जिला कलेक्टरों को ज्ञापन दिया गया । आयुष चिकित्सक महासंघ के जिला संयोजक डॉ प्रदीप शर्मा ने बताया कि इससे पूर्व 31 जनवरी को इन मांगों को लेकर 22 गोदाम पर राज्य सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने के उद्देश्य से प्रदेश के सैकड़ों आयुष चिकित्सकों के द्वारा एकदिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन भी किया था आयुष चिकित्सक महासंघ के जिला संयोजक डॉ शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि संघर्ष की अगली कड़ी में आयुष चिकित्सक महासंघ के आह्वान पर सांसद, विधायक, जिला प्रमुख, प्रधान आदि जनप्रतिनिधियों के द्वारा माननीय मुख्यमंत्री महोदय को इन मांगों के समर्थन में शीघ्र अन...

कुशलगढ़ *कृषि बहुउद्देशीय सहकारी समिति लिमिटेड मोहकमपुरा के चुनाव आज संपन्न हुए

चित्र
 *कुशलगढ़ *कृषि बहुउद्देशीय सहकारी समिति लिमिटेड मोहकमपुरा के चुनाव आज संपन्न हुए जिसमें भारतीय जनता पार्टी समर्थित पूरा पैनल भाजपा के नाम कर लिया जिसमें सादर भाई भूरिया, बारु भाई परमार,धर्मेन्द्र निहरता, रखमा,कमलेश पारगी, रणजीत सिंह, नानालाल, देवां, सुखदेव भाभोर* *विजेता रहा जिसमें सभी सदस्य निर्विरोध चुने गए चुने हुए प्रतिनिधियों मे आदि सभी सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए! भाजपा समर्थित सभी सदस्यों को जीता कर अपना कब्जा बरकरार रखा कार्यकर्ताओं ने पूरे जोश के साथ भाग लिया एवं इस पूरे चुनाव में पूर्व संसदीय सचिव भीमा भाई डामोर ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ताओं ने अपनी मेहनत से भाजपा का परचम फैलाकर यह साबित कर दिया कि भाजपा कि वो पार्टी है जो जन आकांक्षाओं पर खरा उतर कर जनता की सेवा में कार्य कर रही है  *मंडल अध्यक्ष राकेश* *वड़किया*ने कहा कि कार्यकर्ताओं की अथक मेहनत का प्रयास है कि आज हम 12 में से 9 उम्मीदवार विजई बनाकर भाजपा का परचम फैलाया है मंडल महामंत्री एडवोकेट तोलसिंह हटीला ,गौतम भाभोर जनपद सदस्य वरसिंह भाई,सरपंच* *जीथीग भाई डामोर,भीमचंद् भाभोर, जन जाति मोर्चा के रेवन अ...