संदेश

नवंबर 19, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सशक्त हस्ताक्षर की दीपोत्सव काव्यगोष्ठी संपन्न*

चित्र
*सशक्त हस्ताक्षर की दीपोत्सव काव्यगोष्ठी संपन्न* जबलपुर- सशक्त हस्ताक्षर की 19वीं कवि गोष्ठी श्री जानकी रमण महाविद्यालय बल्देव बाग जबलपुर में दिनांक 18.11.2023 को सानंद सम्पन्न हुई। संस्थापक गणेश श्रीवास्तव प्यासा ने दीपावली की शुभकामनाएँ देते हुए सभी अतिथियों, कवि, कवयित्रियों का अपनी वाणी से अभिनंदन किया। सरस्वती वंदना आकाशवाणी कलाकार लखन रजक ने की। मुख्य अतिथि सेवा निवृत्त जिला सत्र न्यायाधीश श्रीमती मीना भट्ट, अध्यक्षता महामहोपाध्याय आचार्य डॉ. हरिशंकर दुबे, विशिष्ट अतिथि डॉ. अभिजात कृष्ण त्रिपाठी, अरुण शुक्ल, सारस्वत अतिथि राजेश पाठक प्रवीण मंचमणि की गरिमामय उपस्थिति रही।         इस अवसर पर सशक्त हस्ताक्षर द्वारा श्रेष्ठ कवयित्री श्रीमती मीना भट्ट , बुंदेली-हिंदी के सशक्त हस्ताक्षर जयप्रकाश श्रीवास्तव का शाल, श्रीफल , मानपत्र से साहित्य के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया।        कवि गोष्ठी का विषय था दीप, जिस पर कवि- कवयित्रियों ने एक से बढ़कर एक रचना प्रस्तुत की। एडवोकेट श्रीमती प्रभा खरे अखिल, कालीदास ताम्रकार काल...

राष्ट्रीय चुनाव सुधार कांफ्रेंस 23 को : लोकतंत्र - लोकनीति - लोक अधिकार पर होगा बुद्धिजीवी समाजों का वृहद चिंतन : लोक अधिकार मंच जारी करेगा "राजस्थान लाइफ लाइन 2023-2028".

चित्र
 राष्ट्रीय चुनाव सुधार कांफ्रेंस 23 को : लोकतंत्र - लोकनीति - लोक अधिकार पर होगा बुद्धिजीवी समाजों का वृहद चिंतन : लोक अधिकार मंच जारी करेगा "राजस्थान लाइफ लाइन 2023-2028". उदयपुर राजसमंद  जनतंत्र की आवाज संवाददाता । लोक अधिकार मंच उदयपुर संभाग की बैठक आज राजसमंद नगर कार्यालय पर संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता राजसमंद लोक अधिकार मंच के अध्यक्ष कन्हैया लाल त्रिपाठी ने की. मुख्य अतिथि संभागीय अध्यक्ष एडवोकेट भरत कुमावत सहित जिला महासचिव कपिल पालीवाल, नगर अध्यक्ष महेश वर्मा, जिला कोषाध्यक्ष बंसीलाल रांका, तेजराम कुमावत, साहित्यिक प्रकोष्ठ के रवि नंदन सिंह चारण आदि उपस्थित थे.   बैठक में वर्तमान विधानसभा चुनाव पर बुद्धिजीवियों, सामाजिक प्रतिनिधियों, शिक्षाविदों, साहित्यिक वर्ग द्वारा लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं पर स्वस्थ चिंतन मनन करने हेतु राष्ट्रीय चुनाव सुधार अभियान के अंतर्गत राजसमंद के लोकनायक डॉ. देवेंद्र सिंह कर्णावट की स्मृति में 23 नवंबर को प्रातः 10.00 बजे से शाम 7.30 बजे तक नगर विकास समिति गांधी पार्क में, एक दिवसीय कांफ्रेंस "लोकतंत्र- लोकनीति -लोक अधिकार 2023-2028...

अस्ताचलगामी सूर्य देव को पहला अर्घ्य अर्पित किया गया* । *श्रद्धालुओं कि भिड़ उमड़ परी दुर्गा विस्तार कॉलोनी में*

चित्र
 *अस्ताचलगामी सूर्य देव को पहला अर्घ्य अर्पित किया गया*   । *श्रद्धालुओं कि भिड़ उमड़ परी दुर्गा विस्तार कॉलोनी में*  जयपुर । भगवान सूर्य का चार दिवसीय डाला छठ महापर्व का आज किशन बाग में पहला अर्घ्य अर्पित किया गया जिसमें महिला एवं पुरुष ने खड़े होकर पश्चिम की तरफ मुंह करके कमर भर पानी में भगवान सूर्य देव को आराधना और अस्ताचलगामी सूर्य देव को पहला अर्घ्य घार्पित किया आतिशबाजी एवं संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया एनबीसी के पीछे दुर्गा विस्तार कॉलोनी में भव्य रूप से डाला छठ महापर्व आयोजित किया गया । जिसमें कई प्रकार की झांकियां एवं संस्कृति कार्यक्रम पूरी रात्रि हुआ । बिहार समाज संगठन के महासचिव सुरेश पंडित ने बताया कि सोनू एंड पार्टी सोनू पंजाबी के द्वारा कार्यक्रम किया गया । जिसमें समाज के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे और उनका मान सम्मान किया गया । रात्रि में कोसी भरने का परंपरा है जिसमें मिट्टी के हाथी कलश उस पर ढक्कन रखे पंचमुखी दीपक जलाकर पांच गाने को एक साथ बांध के खड़े की जाती है और महिलाएं छठ माता का गुणगान करती हैं   *कोसी भराई की ये है परंपर...

सुगम मतदान के लिए स्काउट-गाइड सभी मतदान केंद्रों पर देंगे सेवाएं

चित्र
 सुगम मतदान के लिए स्काउट-गाइड सभी मतदान केंद्रों पर देंगे सेवाएं उदयपुर, 19 नवंबर। विधानसभा आम चुनाव के दौरान मतदान दिवस पर सभी मतदान केंद्रों पर दिव्यांग वृद्धजन, वरिष्ठ नागरिक जरूरतमंद महिलाओं एवं छोटे बच्चों की माता मतदाताओं के सुगम व सुविधापूर्वक मतदान एवं सहायता हेतु राजस्थान राज्य भारत भारत स्काउट गाइड के 2-2 स्काउट्स, गाइड्स, रोवर्स, रेंजर्स,वालियंटर सम्मान पूर्वक सैल्यूट अभिवादन के साथ अपनी सेवाएं देंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी (कलेक्टर) अरविंद पोसवाल के निर्देशन और प्रभारी अधिकारी स्वीप प्रकोष्ठ एवं जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी कीर्ति राठौड़ के दिशा-निर्देशानुसार जिले के सभी मतदान केंद्रों पर स्काउट गाइड यूनिफार्म में मतदान दिवस पर मुस्तैद रहकर व्यवस्थाओं में सहयोग करेंगे। सीओ स्काउट सुरेंद्र कुमार पाण्डे जिले की समस्त विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों पर स्काउट गाइड रोवर्स रेंजर्स जो कि 18 वर्ष से कम आयु वर्ग के है तथा स्वयं मतदाता नहीं है तथा जिनका वोटर लिस्ट में नाम नहीं है वालियंटर के रूप में सुगम मतदान के लिए मतदान दिवस के दिन मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे...

मतगणना कार्मिकों का प्रशिक्षण 28 को

चित्र
 मतगणना कार्मिकों का प्रशिक्षण 28 को उदयपुर, 19 नवम्बर। विधानसभा आम चुनाव- 2023 के तहत आगामी 3 दिसम्बर को होने वाली मतगणना के लिए नियुक्त कार्मिकों का प्रशिक्षण 28 नवम्बर को सुबह 10 बजे से नगर निगम के सुखाड़िया रंगमंच पर आयोजित होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द पोसवाल ने बताया कि प्रशिक्षण में सभी रिटर्निंग अधिकारी एवं मतगणना अधिकारी व कर्मचारी भाग लेंगे। प्रशिक्षण प्रकोष्ठ प्रभारी जितेंद्र ओझा तथा मास्टर ट्रेनर डॉ महामाया प्रसाद चौबीसा निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन अनुरूप प्रशिक्षण देंगे।

दिव्यांगजनों ने ट्राई साइकिल रैली निकाल मतदान का दिया सन्देश मतदाता जागरूकता अभियान

चित्र
 दिव्यांगजनों ने ट्राई साइकिल रैली निकाल मतदान का दिया सन्देश मतदाता जागरूकता अभियान उदयपुर, 19 नवम्बर। आगामी 25 नवम्बर को राजस्थान विधानसभा चुनाव में मतदाताओं की शत प्रतिशत भागीदारी को लेकर मतदाता जागरूकता अभियान के तहत नारायण सेवा संस्थान एवं स्वीप प्रकोष्ठ की ओर से रविवार को दिव्यांगजन रैली आयोजित की गई। इसमें बड़ी संख्या में ट्राईसाइकिल, स्कूटी पर सवार दिव्यांगजनों ने भाग लिया। संस्थान निदेशक वन्दना अग्रवाल, ट्रस्टी देवेंद्र चौबीसा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग उपनिदेशक मान्धाता सिंह, सहायक निदेशक के. के चन्द्रवंशी, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी दिशा भार्गव, स्वीप प्रकोष्ठ सह प्रभारी पुनीत शर्मा एवं जिला समन्वयक डॉ देवीलाल गर्ग ने मानव मंदिर परिसर से रैली को हरी झंडी दिखाई। इससे पूर्व जिला समन्वयक डॉ गर्ग ने रैली का शुभारम्भ जोशीले गीत के साथ करते निर्वाचन आयोग द्वारा शुरू किए गए सीविजिल ऐप के बारे में जानकारी दी। दिव्यांगजनों ने म्हारो केणो-वोट देणो के नारे लगाकर नगर वासियों को मतदान का संदेश दिया। रैली संस्थान के मानव मंदिर परिसर से रवाना होकर क्षेत्र के प्रमुख मार्ग होते हुए प...

विधानसभा आम चुनाव- 2023 साइक्लोथॉन व नुक्कड़ नाटक से दिया मतदान का संदेश मतदाता जागरूकता अभियान

चित्र
 विधानसभा आम चुनाव- 2023 साइक्लोथॉन व नुक्कड़ नाटक से दिया मतदान का संदेश मतदाता जागरूकता अभियान उदयपुर, 19 नवंबर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अधिक मतदान सुनिश्चित करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी उदयपुर एवं अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद, प्रज्ञा शिखर महाप्रज्ञ विहार उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में रविवार सुबह फतहसागर की पाल पर साइक्लोथान रैली का आयोजन हुआ। फतहसागर की पाल पर देवाली छोर पर सुबह 7 बजे स्वीप प्रकोष्ठ प्रभारी एवं सीईओ जिला परिषद कीर्ति राठौड़ ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली फतह सागर मुख्य पाल से काला किवाड़ तक एवं पुनः देवाली छोर पर पहुंच कर संपन्न हुई। इसके पश्चात मार्तंड फाउंडेशन उदयपुर की ओर से वरिष्ठ रंगकर्मी विलास जानवी के निर्देशन में मतदाता जागरूकता से सम्बन्धित नुक्कड़ नाटक “मेवाड़ी समझदार है मतदान को तैयार है“ का मंचन किया गया। अंत में सीईओ श्रीमती राठौड़ ने उपस्थित सभी नागरिकों से 25 नवंबर 2023 को अवश्य मतदान करने की अपील की। कवि राव अजातशत्रु ने गीत के माध्यम से उपस्थित सभी नागरिकों को मतदान के लिए प्रेरित कि...

तीन दिवसीय विश्व जल सम्मेलन का आगाज आज से विश्व के छहों महाद्वीपों के प्रतिनिधि भाग लेने आएँगे उदयपुर में

चित्र
 तीन दिवसीय विश्व जल सम्मेलन का  आगाज आज से विश्व के छहों महाद्वीपों के प्रतिनिधि भाग लेने आएँगे उदयपुर में बाढ़, सुखे की समस्या एवं इसके समाधान पर होगा मंथन  देश, विदेश के सौ से अधिक प्रतिभागी लेगे भाग   उदयपुर 19 नवम्बर / विश्व में आ रही बाढ़, सुखे के कारणों एवं इसकी रोकथाम के लिए जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ डीम्ड टू बी विश्वविद्यालय एवं विश्व जन आयोग स्वीडन के संयुक्त तत्वावधान में दूसरे तीन दिवसीय विश्व जल सम्मेलन का आगाज सोमवार को दोपहर 04 बजे प्रतापनगर स्थित आईटी सभागार होगा। रविवार को सम्मेलन की तैयारियों को अंतिम रूप रूप देते हुए कुलपति प्रो. शिवसिंह सारंगदेवोत ने बताया कि सम्मेलन का शुभारंभ प्रसिद्ध पर्यावरणविद् व मैग्सेसे पुरस्कार विजेता पानी वाले बाबा डॉ राजेंद्र सिंह, नमामी गंगे के प्रबंध निदेशक अशोक कुमार, प्रेम निवास शर्मा, रामभूज, इंदिरा खुराना, कुल प्रमुख भंवर लाल गुर्जर, पद्मश्री श्यामसुंदर पालीवाल, ग्रेब्रियल मेयर - यूएस, रमेश शर्मा करेंगे। कान्फ्रेंस का मुख्य उद्देश्य दुनिया में आ रही बाढ़ और सुखाड़ के कारणों को जान कर उसका समाधान खोजना,...