भारतीय निशानेबाज नरूका का अभिनन्दन किया -- कैलाश चंद्र कौशिक

भारतीय निशानेबाज नरूका का अभिनन्दन किया -- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर! जयपुर के उनियारा ग्रान्ड होटल में आयोजित अभिनन्दन कार्यक्रम में भारतीय निशानेबाज राजकुमार अनंतजीत सिंह नरूका उनियारा के चीन के हांगझोऊ में हुए एशियन गेम्स में दोहरी सफलता सिल्वर मेडल व ब्रॉन्ज मेडल जीतने पर टोंक जिला का नाम रोशन करने पर राव राजा दलपत सिंह नरूका उनियारा, शिक्षाविद डाॅ.योगेन्द्र सिंह नरूका फुलेता,एडवोकेट गजेंद्र सिंह नरूका गणेता,शिव प्रताप सिंह राठौड़ हाथकी,आचार्य पुष्पेन्द्र सिंह नरूका फुलेता,गिर्राज कवँर हाडा करवाड़,भँवर कवँर राणावत दानपुरा, सुनिता राठौड़ कनेई खुर्द,सुमन राठौड़ कनेई खुर्द,राजप्रभा सिंह चौहान इटावा उ.प्र.,मानवेंद्र सिंह नरूका फुलेता,राघवेन्द्र सिंह नरूका फुलेता,अणिमा सिंह नरूका फुलेता,आराध्य सिंह नरूका गणेता,अदिति सिंह नरूका गणेता, अभिमन्यु सिंह राठौड़ गुलगाँव आदि ने अभिनन्दन किया।