संदेश

सितंबर 26, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जयपुर श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव विश्वकर्मा श्री अग्रवाल समाज समिति जयपुर द्वारा दिनांक 27 सितंबर 2025 दोपहर 3:00 से 9:30 बजे तक आयोजित

चित्र
 जयपुर श्री अग्रसेन जयंती  महोत्सव विश्वकर्मा श्री अग्रवाल समाज समिति जयपुर द्वारा दिनांक 27 सितंबर 2025 दोपहर 3:00 से 9:30 बजे तक आयोजित किया जा रहा है  उक्त जानकारी देते हुए कार्यक्रम के संयोजक मुक्ति लाल अग्रवाल ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में हाऊजी प्रतियोगिता खेलकूद में मेहंदी प्रतियोगिता वरिष्ठ नागरिक सम्मान का कार्यक्रम दिनांक 27 सितंबर 2025 को किया जा रहा है

यात्रियों की सुविधा हेतु उदयपुर सिटी-आसनसोल-उदयपुर सिटी साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा का संचालन*

चित्र
 *यात्रियों की सुविधा हेतु उदयपुर सिटी-आसनसोल-उदयपुर सिटी साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा का संचालन* रेलवे द्वारा आगामी त्यौहारों पर यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियो की सुविधा हेतु उदयपुर सिटी-आसनसोल-उदयपुर सिटी साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 09623, उदयपुर सिटी-आसनसोल साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 30.09.25 से 04.11.25 तक (06 ट्रिप) उदयपुर सिटी से प्रत्येक मंगलवार को 16.05 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर 23.10 बजे आगमन व 23.20 बजे प्रस्थान कर गुरूवार को 04.55 बजे आसनसोल पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09624, आसनसोल- उदयपुर सिटी साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 02.10.25 से 06.11.25 तक (06 ट्रिप) आसनसोल से प्रत्येक गुरूवार को 07.55 बजे रवाना होकर अगले दिन जयपुर स्टेशन पर 12.55 बजे आगमन व 13.05 बजे प्रस्थान कर 21.25 बजे उदयपुर सिटी पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में राणाप्रताप नगर, मावली, चंदेरिया, भीलवाडा, बिजयनगर, नसीराबाद, अजमेर, किशनगढ, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, ईदगाह, टूण्डला, इटा...

यात्रियो की सुविधा हेतु बयाना-मथुरा व मथुरा-कोटा रेलसेवा का अलवर स्टेशन तक अस्थाई विस्तार*

चित्र
 *यात्रियो की सुविधा हेतु बयाना-मथुरा व मथुरा-कोटा रेलसेवा का अलवर स्टेशन तक अस्थाई विस्तार* रेलवे द्वारा अतिरिक्त यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु गाडी संख्या बयाना-मथुरा व मथुरा-कोटा रेलसेवा का अलवर स्टेशन तक अस्थाई विस्तार किया जा रहा है।  1. गाडी संख्या 69159, बयाना-अलवर प्रतिदिन रेलसेवा जो दिनांक 01.10.25 से 30.11.25 तक बयाना से प्रतिदिन 18.25 बजे रवाना होकर मथुरा स्टेशन पर 20.20 बजे आगमन व 20.25 बजे प्रस्थान 23.45 बजे अलवर पहुॅचेगी।  2. गाडी संख्या 19110, अलवर-कोटा प्रतिदिन रेलसेवा जो दिनांक 02.10.25 से 01.12.25 तक अलवर से प्रतिदिन 01.00 बजे रवाना होकर मथुरा स्टेशन पर 04.00 बजे आगमन व 05.00 बजे प्रस्थान कर 13.20 बजे कोटा पहुॅचेगी।

यात्रियों की सुविधा हेतु डिब्बो की अस्थाई बढोतरी* *56 जोड़ी रेलसेवाओं में बढाये विभिन्न श्रेणी के 154 डिब्बे*

चित्र
 *यात्रियों की सुविधा हेतु डिब्बो की अस्थाई बढोतरी* *56 जोड़ी रेलसेवाओं में बढाये विभिन्न श्रेणी के 154 डिब्बे* रेलवे द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु 56 जोड़ी रेलसेवाओं में विभिन्न श्रेणी के 154 डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री शशि किरण के अनुसार:-  1. गाडी संख्या 14707/14708, बीकानेर-दादर-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से दिनांक 01.10.25 से 31.10.25 तक एवं दादर से दिनांक 02.10.25 से 01.11.25 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।  2. गाडी संख्या 12991/12992, उदयपुर सिटी-जयपुर-उदयपुर सिटी रेलसेवा में दिनांक 01.10.25 से 31.10.25 तक 02 द्वितीय कुर्सीयान व 01 साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है। 3. गाडी संख्या 22977/22978, जयपुर-जोधपुर-जयपुर रेलसेवा में दिनांक 01.10.25 से 31.10.25 तक 01 फर्स्ट मय सैकण्ड एसी व 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है। 4. गाडी संख्या 19611/19614, अजमेर-अमृतसर-अजमेर रेलसेवा में अजमेर से दिनांक 01.10.2...

सांस्कृतिक सृजन पखवाड़ा अंतर्गत चित्रकला प्रतियोगिता एवं पुरस्कार समारोह सम्पन्न

चित्र
 सांस्कृतिक सृजन पखवाड़ा अंतर्गत चित्रकला प्रतियोगिता एवं पुरस्कार समारोह सम्पन्न उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल । कला साहित्य संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग राजस्थान सरकार द्वारा कला व संस्कृति को बढावा देनें के लिहाज से सांस्कृतिक सृजन पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत राजस्थान सिन्धी अकादमी एवं राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय ,भूपालपुरा कि ओर से स्कूल प्रांगण में चित्रकला प्रतियोगिता एवं पुरस्कार वितरण समारोह 2025 आयोजित हुआ । स्कूल की छात्राओं नें  चित्रकला प्रतियोगिता में विषय 2047 पर चित्र बनानें थे। जिनमें छात्राओं ने  बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और बहुत सुंदर - सुंदर चित्र बनाये। उत्कृष्ट चित्रों को प्रथम द्वितीय व तृतीय पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया । स्कूल प्रधानाचार्य इंदु के जैन नें अध्यक्षता कि तथा कार्यक्रम का संयोजन मीना सचदेव नें पूरे स्टाफ के साथ मिलकर किया । समारोह में श्री झूलेलाल सिन्धी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष प्रताप राय चुग, महासचिव कैलाश नेभनानी , सिन्धी साहिती पंचायत के उपाध्यक्ष कमलेश राजानी,  चौकसी फाउंडेशन के प्रवीण यादव, शीतल गुप्ता,  खानपुर प...

आयकर विभाग ने पंजीकरण एवं अनुमोदन प्रक्रियाओं पर आउटरीच कार्यक्रम आयोजित किया

चित्र
 आयकर विभाग ने पंजीकरण एवं अनुमोदन प्रक्रियाओं पर आउटरीच कार्यक्रम आयोजित किया उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। आयकर विभाग ने आज गुरु नानक पब्लिक स्कूल सभागार में आयकर अधिनियम की धारा 12एबी और धारा 80जी के तहत के पंजीकरण और अनुमोदन की प्रक्रिया पर एक आउटरीच कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित किया। जिसमें चार्टर्ड अकाउंटेंट, कर पेशेवर, धर्मार्थ संगठनों के ट्रस्टी और शैक्षणिक संस्थानों के प्रतिनिधियों सहित 100 से अधिक हितधारकों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि जयपुर से आये संयुक्त आयकर आयुक्त (छूट) मनोज कुमार ने कार्यक्रम के दौरान बहुमूल्य जानकारी दी। उदयपुर के आयकर अधिकारी (छूट) हेमपाल चैधरी ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया और प्रक्रियात्मक पहलुओं पर विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में धारा 12एबी के तहत पंजीकरण प्रक्रिया और धारा 80जी के तहत अनुमोदन पर एक व्यापक प्रस्तुति दी गई, जिसके बाद सदन में हितधारकों के साथ विस्तृत चर्चा की गई एवं मनोज कुमार ने प्रतिभागियों द्वारा उठाए गए प्रश्नों का उत्तर दिया और आयकर अधिनियम के प्रावधानों और संबंधित दिशानिर्देशों पर स्पष्टता प्रदान की। इस कार्यक्रम को उप...

सेवा पर्व 2025 के अंतर्गत विकसित भारत पर पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित 27 सितम्बर को शिल्पग्राम में होगा प्रोफेशनल आर्टिस्ट की पेंटिंग प्रतियोगिता

चित्र
 सेवा पर्व 2025 के अंतर्गत विकसित भारत पर पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित 27 सितम्बर को शिल्पग्राम में होगा प्रोफेशनल आर्टिस्ट की पेंटिंग प्रतियोगिता उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। संस्कृति मंत्रालय (भारत सरकार) के निर्देशानुसार पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, उदयपुर द्वारा ‘विकसित भारत के रंग कला के संग’ कार्यक्रम के तहत पेंटिंग प्रतियोगिता गुरूवार को सेंट एंथोनी सीनियर सैकण्डरी स्कूल बलीचा में आयोजित की गई। पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र उदयपुर के केन्द्र निदेशक फुरकान खान ने बताया कि संस्कृति मंत्रालय (भारत सरकार) के निर्देशानुसार विकसित भारत की थीम पर पेंटिंग प्रतियोगिता सेवा पर्व के रूप में पूरे देशभर में आयोजित की जा रही है। इसी क्रम में गुरूवार को सेंट एंथोनी सीनियर सैकण्डरी स्कूल बलीचा में पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस कार्यक्रम के समापन समारोह में डॉ. शोभालाल औदिच्य, वरिष्ठ आयुर्वेदिक मेडिकल ऑफिसर, उदयपुर एवं डॉ. मीना बया, रिटायर्ड प्रिंसिपल, मीरा गर्ल्स कॉलेज एवं डॉ. ओमप्रकाश सोनी बिजौलियां मुख्य अतिथि थे। डॉ. शोभालाल औदिच्य ने विद्यार्थियों को संबोधित करते ह...

नीमकाथाना में श्री मां आदिशक्ति,दुर्गा माता का दुर्गा पूजन महोत्सव संपूर्ण सनातनमयी समागम**

चित्र
 *नीमकाथाना में श्री मां आदिशक्ति,दुर्गा माता का दुर्गा पूजन महोत्सव संपूर्ण सनातनमयी समागम****** नीमकाथाना में आदि शक्ति मां पारंबा के शुभ मांगलिक नवरात्रि महोत्सव में नीम का थाना मारुती मित्र मंडल एवं चार  युवाओं ने मां दुर्गा पूजा महोत्सव भक्ति में तथा सनातन परंपरा को यथावत बनाए रखा।। यह आत्यंतिक अनुपम महोत्सव है नीमकाथाना में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अद्भुत भव्य आकर्षक रूप से आदि शक्ति मां दुर्गा का दुर्गा पूजन महोत्सव मनाया गया।  मां दुर्गा जी के भव्य रूप तथा आदिशक्ति मां पराम्बा  मां का श्रृंगार नीमकाथाना की ही दो श्रीमती, मातृ शक्तियों के द्वारा  प्रतिदिन किया जाता है। यह दुर्गा पूजा महोत्सव सनातन प्रेमी युवा एवं  कई सैकड़ो की संख्या मैं माता के भक्त आते हैं । और पुण्य लाभ लेकर ,अपना जीवन धन्य करते हैं।। रिपोर्टर :::: वॉइस ऑफ़ मीडिया :::: सीकर नीम कथाना राजस्थान, शिंभू सिंह शेखावत

दिव्यांशी सालवी बनीं मिस फ्रेशर*

चित्र
 *दिव्यांशी सालवी बनीं मिस फ्रेशर* उदयपुर-26 सितंबर। गुरु नानक कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्रथम वर्ष की छात्राओं के लिए फ्रेशर्स डे का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन से किया गया। मीडिया  प्रभारी डॉ सिम्मी सिंह ने बताया स्वागत उद्बोधन प्राचार्य प्रो. अनिल कोठारी ने दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.पी. सिंह (पूर्व प्राचार्य, आरएनटी मेडिकल कॉलेज) तथा विशिष्ट अतिथि डॉ. नरेश शर्मा (प्रबंध निदेशक, शांतिलाल हॉस्पिटल) थे। अध्यक्षता संस्था सचिव सरदार अमर सिंह पाहवा ने की। इस अवसर पर प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य सरदार महेंद्र पाल सिंह लिखारी, सरदार डी.एस. पाहवा, सरदार जसमीत सिंह पाहवा और सरदार सतनाम सिंह ढिल्लन उपस्थित रहे। सांस्कृतिक प्रभारी डॉ. विनीता वर्मा ने बताया कि मिस फ्रेशर का चयन तीन चरणों – परिचय, टैलेंट तथा प्रश्नोत्तर राउंड – के आधार पर किया गया। विभिन्न चरणों को पार करते हुए दिव्यांशी सालवी ने मिस फ्रेशर का खिताब जीता। प्रथम रनर अप दीक्षिता सिंह तथा द्वितीय रनर अप भव्या शर्मा रहीं। सांत्वना पुरस्कार कृष्णा चौहान, ऐना गौर और यशिका श...

नवाचार का संगम: राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन का आयोजन*

चित्र
 *नवाचार का संगम: राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन का आयोजन* कोटा, 26 सितम्बर, भारत सरकार द्वारा नवाचार और तकनीकी समाधान की दिशा में युवाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय में दो दिवसीय स्मार्ट इंडिया हैकथॉन का सफल आयोजन किया गया। सह जन सम्पर्क अधिकारी विक्रम राठौड़ नें बताया कि कार्यक्रम का आयोजन कुलगुरु डॉ. भगवती प्रसाद सरस्वत, डीन फैकल्टी अफेयर्स प्रो. दिनेश बिरला और एसएसी चेयरमैन डॉ. राजश्री तापड़िया की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।  स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इसमें प्रतिभागियों को विभिन्न समस्या विवरण दिए जाते हैं, जिन पर वे लगातार 36 घंटे कार्य करते हुए समाधान तैयार करते हैं। ये समस्याएँ सीधे तौर पर सरकारी विभागों, निजी उद्योगों और सामाजिक चुनौतियों से जुड़ी होती हैं। इस वर्ष हैकाथॉन में समस्या विवरणों को कई श्रेणियों में बाँटा गया था, जिनमें प्रमुख हैं–टेक्नोलॉजी, एजुकेशन, बायोमेडिकल, एग्रीकल्चर, स्मार्ट ट्रांसपोर्टेशन, एनर्जी, पर्यावरण संरक्षण, गवर्नेंस, सुरक्षा एवं रक्षा। इन श्रेणियों के अंतर...

जय सिंह राव का राज्य स्तरीय रोलर स्केटिंग में हुआ चयन

चित्र
 जय सिंह राव का राज्य स्तरीय रोलर स्केटिंग में हुआ चयन उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। जयपुर में होने वाली राज्य स्तरीय रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता के लिए उदयपुर से जय सिंह का चयन हुआ है. बी. एस. आर. स्पोर्ट्स एकेडमी के कोच घनश्याम सिंह राजपुरोहित ने बताया कि जिला स्तरीय एस जी एफ आई स्कूली रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के बाद जय सिंह राव का राज्य स्तरीय (SGFI) टीम में चयन हुआ साथ ही 69वीं ज़िला स्तरीय रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता में अंडर 17 में छात्र वर्ग में जय सिंह ने एक रजत पदक और एक कास्य पदक हासिल किया। चयनित खिलाड़ी अक्टूबर माह में जयपुर में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में खेलेंगे। जय सिंह स्वयं बी. एस. आर. स्पोर्ट्स एकेडमी में प्रशिक्षण ले रहे है. इस उपलब्धि पर एकेडमी संथापक भूपेन्द्र सिंह और स्केटिंग कोच दिलीप कुमार एवम् एकेडमी के सभी खिलाड़ियों ने खुशी जाहिर की।

काव्य रश्मिका की काव्य गोष्ठी संपन्न

चित्र
 काव्य रश्मिका की काव्य गोष्ठी संपन्न   उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। काव्य रश्मिका की काव्य गोष्ठी गुरुवार को रवीन्द्र फाईन आर्टस् अकादमी - सहेली नगर के तत्वावधान में संपन्न हुई। मुख्य अतिथि जयपुर से पधारे श्री निशांत मिश्रा  थे। विशिष्ट अतिथि  श्रीमती पूनम भू एवं अध्यक्षता श्री अरुण त्रिपाठी  जी ने की। अतिथियों का सम्मान स्मृति चिन्ह एवं उपरणा पहनाकर किया गया । काव्य गोष्ठी  का शुभारंभ  सरस्वती वंदना "रौशनी के गीत गाऊॅ चाॅंदनी के गाॅंव में, शारदे तुझको बुलाऊं रागिनी के गाॅंव में" डॉ. शकुंतला सरुपरिया जी के मधुर स्वर से हुआ। शांति और वीरता का अद्भुत संतुलन मां चंद्रघंटा के आशीर्वाद से काव्य और सुरों की रस धारा बहने लगी। गीत, ग़ज़ल, नज़्म,कविता, क्षणिका,छंद के सभी रूप सुनने को मिले। मुख्य अतिथि  श्री निशांत मिश्रा जी ने गीत" लिखा दिल पर नहीं, रेत पर नाम तेरा" और कोविड में लिखी कविता "हर दिन देखा, मायूस उदास नाउम्मीदी से भरा चेहरा" सुनाकर कोरोना के दौर की, उन मुश्किल दिनों की याद दिला दी। विशिष्ट अतिथि श्रीमती पूनम भू  ने क्षणिका में "...

ग्रामीण सेवा शहर में दिव्यांग परिवार को घर जाकर अधिकारियों ने तुरंत दिलवाया योजना का लाभ।

चित्र
 ग्रामीण सेवा शहर में दिव्यांग परिवार को घर जाकर अधिकारियों ने तुरंत दिलवाया योजना का लाभ।                   पाटन। राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे ग्रामीण सेवा सिविल में अनेक प्रकार की योजनाओं का लाभ लोगों को मिल रहा है एवं शिविर में सभी प्रकार के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहते हैं, शुक्रवार को ग्राम पंचायत सिहोड़ में ग्रामीण सेवा शिविर का आयोजन किया गया शिविर में अधिकारी द्वारा तीन महिलाओं की गोद भराई की गई एवं पंचायत समिति में वृक्षारोपण किया गया तथा लोगों की समस्या का तुरंत समाधान किया गया। शिविर में आए हुए ग्रामीणों द्वारा अवगत कराया की गांव में रमेश नाम का एक दिव्यांग लगभग 7 व 8 वर्षों से चारपाई के ऊपर ही रहता है व चलने में असमर्थ है एवं उसे किसी भी सरकार की योजना का लाभ प्राप्त नहीं हो रहा है इसको लेकर एसडीएम मुकेश चौधरी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए शिविर में आये हुए अधिकारियों को दिव्यांग की जांच करके अवगत करवाने के निर्देश दिए। निर्देशों की पालना में तहसीलदार सुनील मिल एवं डिप्टी डायरेक्टर डॉक्टर हरीश यादव बीसीएमओ खेतड़ी, चिकित्...

ग्रामीण सामुदायिक स्वच्छता अभियान के तहत किया श्रमदान

चित्र
 ग्रामीण सामुदायिक स्वच्छता अभियान के तहत किया श्रमदान राजसमन्द / पुष्पा सोनी राजसमन्द। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत जिले में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा 2025 विविध गतिविधियों के साथ मनाया जा रहा है। इसी क्रम में जिला कलक्टर राजसमन्द अरुण कुमार हसीजा के निर्देशन एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी बृजमोहन बैरवा के नेतृत्व में जिले की सभी 213 ग्राम पंचायतों में राष्ट्रव्यापी श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया गया। “एक दिन, एक घंटा, एक साथ” की थीम पर आयोजित इस कार्यक्रम में जन-प्रतिनिधि, अधिकारी, कार्मिक, महिलाएँ, विद्यार्थी व आमजन ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और स्वच्छता का संदेश जन-जन तक पहुँचाया। ग्राम पंचायत भाणा एवं तासोल में मुख्य कार्यकारी अधिकारी बृजमोहन बैरवा ने स्वयं ग्रामीणों के साथ श्रमदान कर गंदगी वाले स्थलों की सफाई की। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुमन अजमेरा एवं विकास अधिकारी पंचायत समिति राजसमन्द भी उपस्थित रहे। दोनों ग्राम पंचायतों में ग्रामीणों की सक्रिय भागीदारी से गंदगी हटाई गई तथा जेसीबी मशीनों की मदद से लिगेसी वेस्ट का निस्तारण किया गया। जिलेभर में आयोजित इस...

सीकर के कल्पना मीणा रेंजर ने राष्ट्रीय कार्यशाला में की भागीदारी

चित्र
 सीकर के कल्पना मीणा रेंजर ने राष्ट्रीय कार्यशाला में की भागीदारी नई दिल्ली में भारत स्काउट एंड गाइड्स के राष्ट्रीय मुख्यालय में आयोजित पांच दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला स्काउट को एसडीजी एस मैं सीकर जिले के रेंजर कल्पना मीणा ने प्रभावी भागीदारी निभाई  डॉक्टर एनी बेसेंट ओपन रेंजर टीम शिवसिंहपुरा  सीकर राजस्थान की लोकल कोऑर्डिनेटर टीम का प्रतिनिधित्व कर रही है इस कार्यशाला का उद्देश्य स्काउट और गाइड्स को सतत विकास लक्ष्य एसडीएस के प्रति जागरूक और प्रशिक्षित करना है। कार्यशाला में मैसेंजर ऑफिस डायलॉग फॉर पीसी ह्यूमैनिटी एक्शन ओर बेटर वर्ल्ड फ्रेमवर्क जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर गतिविधियों के माध्यम से प्रतिभागियों की कौशल विकास पर जोर दिया जा रहा है इन गतिविधियों का लक्ष्य उत्तरदाई और क्रियाशील नागरिकता के गुना को विकसित करना है कल्पना ने सार्वजनिक स्थलों पर साफ सफाई और युवाओं में बढ़ रहे हैं नशा मुक्ति जैसे विश्व पर आयोजित चर्चाओं में सक्रिय योगदान दिया उन्होंने बताया कि ग्रामीण इलाकों में किस तरीके से युवाओं को नशा मुक्त बनाया जा सकता है कल्पना की यह पहल कार्यशाला में उपस्थित ...

करंट से बचने के तरीके बताये

चित्र
 करंट से बचने के तरीके बताये श्रीमान पुलिस महानिदेशक जयपुर के आदेश संख्या 4856 दिनांक 11-10-2022 के अनुसार विनोद शर्मा सेवानिवृत्ति विद्युत अभियंता चोमू जिला जयपुर एवं एवं कुमारी जागृति तेली एवं कमल प्रजापत प्रशिक्षु टेक्नीशियन महिला आईटीआई भीलवाड़ा ने थाना हाजा उपस्थित होकर सभी मुलाजमानों को बिजली से होने वाली दुर्घटनाओं के बचाव व उपकरणों के रखरखाव एवं ऊर्जा बचत निशुल्क प्रशिक्षण दिया इस दौरान डेमो गजराज हेड कांस्टेबल 701 एवं श्रीमती ममता महिला कांस्टेबल 271 ने दिया अंत में थाना अधिकारी पुष्पा कासौटिया ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया

राजकीय कन्या महाविद्यालय विद्याधर नगर मे महिला नीति के अंतर्गत योग- ध्यान और आत्म सशक्तिकरण पर व्याख्यान

चित्र
 राजकीय  कन्या महाविद्यालय विद्याधर नगर मे महिला नीति के अंतर्गत  योग- ध्यान  और  आत्म सशक्तिकरण पर व्याख्यान  राजकीय कन्या महाविद्यालय विद्याधर नगर  मे महिला नीति के अंतर्गत योग और ध्यान एंव   आत्म सशक्तिकरण  पर व्याख्यान का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के प्रारम्भ मे महिला नीति संयोजक  डॉ  मधुलिका सिंह  ने महाविद्यालय की प्राचार्य  डॉ  अल्का  त्रिपाठी को अध्यक्षता के लिए  आमन्त्रित किया।   मुख्य  वक्ता  के  रुप  मे  पधारे अनिल  पारीक, योगेश  जी  शर्मा  के स्वागत का अनुरोध किया। प्राचार्य मैडम  ने  आगन्तुक  अतिथियो का स्वागत करते हुए  सभी  छात्राओं  से  आत्म सशक्तिकरण की महत्ता और योग एवं  ध्यान की आज के जीवन  मे   आवश्यकता  पर अपने विचार साझा किए।   कार्यक्रम की अगली कड़ी  मे अनिल पारीक   ने जीवन मे लक्ष्य  निर्धारित कर  उसको पाने हेतू निरन्तर  प्रयास...