ग्रामीण सामुदायिक स्वच्छता अभियान के तहत किया श्रमदान

 ग्रामीण सामुदायिक स्वच्छता अभियान के तहत किया श्रमदान



राजसमन्द / पुष्पा सोनी


राजसमन्द। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत जिले में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा 2025 विविध गतिविधियों के साथ मनाया जा रहा है। इसी क्रम में जिला कलक्टर राजसमन्द अरुण कुमार हसीजा के निर्देशन एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी बृजमोहन बैरवा के नेतृत्व में जिले की सभी 213 ग्राम पंचायतों में राष्ट्रव्यापी श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया गया।


“एक दिन, एक घंटा, एक साथ” की थीम पर आयोजित इस कार्यक्रम में जन-प्रतिनिधि, अधिकारी, कार्मिक, महिलाएँ, विद्यार्थी व आमजन ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और स्वच्छता का संदेश जन-जन तक पहुँचाया।


ग्राम पंचायत भाणा एवं तासोल में मुख्य कार्यकारी अधिकारी बृजमोहन बैरवा ने स्वयं ग्रामीणों के साथ श्रमदान कर गंदगी वाले स्थलों की सफाई की। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुमन अजमेरा एवं विकास अधिकारी पंचायत समिति राजसमन्द भी उपस्थित रहे। दोनों ग्राम पंचायतों में ग्रामीणों की सक्रिय भागीदारी से गंदगी हटाई गई तथा जेसीबी मशीनों की मदद से लिगेसी वेस्ट का निस्तारण किया गया।


जिलेभर में आयोजित इस श्रमदान गतिविधि के अंतर्गत महिलाओं ने अपने घरों व आँगनों में सफाई की। दुकानदारों ने दुकानों एवं आसपास के क्षेत्रों की सफाई की। विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने शिक्षण संस्थाओं के परिसरों को स्वच्छ किया, वहीं राजकीय कार्यालयों एवं निजी संस्थानों के कार्मिकों ने परिसर की सफाई कर योगदान दिया। ग्राम जल एवं स्वच्छता समितियों, संवेदक कार्मिकों एवं आमजन ने सार्वजनिक, धार्मिक एवं ऐतिहासिक स्थलों पर सफाई की। राजीविका एवं नरेगा से जुड़ी महिलाओं ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई।


इस अवसर पर जिलेभर के जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई