राजकीय कन्या महाविद्यालय विद्याधर नगर मे महिला नीति के अंतर्गत योग- ध्यान और आत्म सशक्तिकरण पर व्याख्यान
राजकीय कन्या महाविद्यालय विद्याधर नगर मे महिला नीति के अंतर्गत योग- ध्यान और आत्म सशक्तिकरण पर व्याख्यान
राजकीय कन्या महाविद्यालय विद्याधर नगर मे महिला नीति के अंतर्गत योग और ध्यान एंव आत्म सशक्तिकरण पर व्याख्यान का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के प्रारम्भ मे महिला नीति संयोजक डॉ मधुलिका सिंह ने महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ अल्का त्रिपाठी को अध्यक्षता के लिए आमन्त्रित किया। मुख्य वक्ता के रुप मे पधारे अनिल पारीक, योगेश जी शर्मा के स्वागत का अनुरोध किया। प्राचार्य मैडम ने आगन्तुक अतिथियो का स्वागत करते हुए सभी छात्राओं से आत्म सशक्तिकरण की महत्ता और योग एवं ध्यान की आज के जीवन मे आवश्यकता पर अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम की अगली कड़ी मे अनिल पारीक ने जीवन मे लक्ष्य निर्धारित कर उसको पाने हेतू निरन्तर प्रयास करते रहने के लिए कटिबद्ध रहने पर बल दिया और प्रतिपल लक्ष्य के प्रति जागरूक रहने के बारे मे छात्राओं को विस्तारपूर्वक बताया । फिर योगेश जी ने भी छात्राओं को दैनिक जीवन मे प्रतिदिन अपनी गतिविधियो का मुल्यांकन कर सकारात्मकता को अपनाने पर बल दिया । योग और ध्यान पर बोलते हुए आलोक खन्ना ने इसको अपनाकर शारीरिक के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य को संतुलित रखने पर व्याख्यान दिया और लाइफ के कोच के रूप मे अपने अनुभव साझा किए। अंत मे संयोजक राज्य महिला नीति डॉ मधुलिका सिंह ने कार्यक्रम मे पधारे वक्ताओ का आभार और धन्यवाद ज्ञापित किया कि उन्होने अपना अमूल्य उद्बोधन देकर छात्राओ को लाभान्वित किया ।कार्यक्रम मे सभी संकाय सदस्य और कर्मचारी उपस्थित रहे ।


टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें