दिव्यांशी सालवी बनीं मिस फ्रेशर*

 *दिव्यांशी सालवी बनीं मिस फ्रेशर*


उदयपुर-26 सितंबर। गुरु नानक कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्रथम वर्ष की छात्राओं के लिए फ्रेशर्स डे का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन से किया गया। मीडिया  प्रभारी डॉ सिम्मी सिंह ने बताया स्वागत उद्बोधन प्राचार्य प्रो. अनिल कोठारी ने दिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.पी. सिंह (पूर्व प्राचार्य, आरएनटी मेडिकल कॉलेज) तथा विशिष्ट अतिथि डॉ. नरेश शर्मा (प्रबंध निदेशक, शांतिलाल हॉस्पिटल) थे। अध्यक्षता संस्था सचिव सरदार अमर सिंह पाहवा ने की। इस अवसर पर प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य सरदार महेंद्र पाल सिंह लिखारी, सरदार डी.एस. पाहवा, सरदार जसमीत सिंह पाहवा और सरदार सतनाम सिंह ढिल्लन उपस्थित रहे।

सांस्कृतिक प्रभारी डॉ. विनीता वर्मा ने बताया कि मिस फ्रेशर का चयन तीन चरणों – परिचय, टैलेंट तथा प्रश्नोत्तर राउंड – के आधार पर किया गया। विभिन्न चरणों को पार करते हुए दिव्यांशी सालवी ने मिस फ्रेशर का खिताब जीता। प्रथम रनर अप दीक्षिता सिंह तथा द्वितीय रनर अप भव्या शर्मा रहीं। सांत्वना पुरस्कार कृष्णा चौहान, ऐना गौर और यशिका शर्मा को प्रदान किए गए।

निर्णायक मंडल में डॉ. निर्मला शर्मा, डॉ. पारुल दशोरा और डॉ. सोनल चौहान सम्मिलित थीं। मुख्य अतिथि डॉ. डी.पी. सिंह ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि केवल विषय अध्यापन से सर्वांगीण विकास संभव नहीं है, इसके लिए सह-शैक्षणिक गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जब लड़कियां आर्मी चीफ जैसे पदों पर पहुंचकर देश का नाम रोशन करेंगी, तभी सच्ची सफलता मिलेगी।

कार्यक्रम का संचालन परमवीर कौर, कशिश गांधी और अक्षिता शर्मा ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन उप प्राचार्य डॉ. अनुज्ञा पोरवाल ने किया। इस अवसर पर सांस्कृतिक समिति के सदस्य डॉ. भगवती नागदा, डॉ. भावना शर्मा, डॉ. रश्मि मनोज, डीआर डिंपल कौर, डॉ. हीरामणि सोनी और तस्लीम नाज उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई