ग्रामीण सेवा शहर में दिव्यांग परिवार को घर जाकर अधिकारियों ने तुरंत दिलवाया योजना का लाभ।
ग्रामीण सेवा शहर में दिव्यांग परिवार को घर जाकर अधिकारियों ने तुरंत दिलवाया योजना का लाभ।
पाटन। राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे ग्रामीण सेवा सिविल में अनेक प्रकार की योजनाओं का लाभ लोगों को मिल रहा है एवं शिविर में सभी प्रकार के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहते हैं, शुक्रवार को ग्राम पंचायत सिहोड़ में ग्रामीण सेवा शिविर का आयोजन किया गया शिविर में अधिकारी द्वारा तीन महिलाओं की गोद भराई की गई एवं पंचायत समिति में वृक्षारोपण किया गया तथा लोगों की समस्या का तुरंत समाधान किया गया। शिविर में आए हुए ग्रामीणों द्वारा अवगत कराया की गांव में रमेश नाम का एक दिव्यांग लगभग 7 व 8 वर्षों से चारपाई के ऊपर ही रहता है व चलने में असमर्थ है एवं उसे किसी भी सरकार की योजना का लाभ प्राप्त नहीं हो रहा है इसको लेकर एसडीएम मुकेश चौधरी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए शिविर में आये हुए अधिकारियों को दिव्यांग की जांच करके अवगत करवाने के निर्देश दिए। निर्देशों की पालना में तहसीलदार सुनील मिल एवं डिप्टी डायरेक्टर डॉक्टर हरीश यादव बीसीएमओ खेतड़ी, चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉक्टर पंकज यादव ने अपनी मेडिकल टीम के साथ दिव्यांगजन के घर पहुंचे एवं दिव्यांग की मेडिकल जांच की, एवं दिव्यांग के दो बेटे नवीन,पियुष तथा एक बेटी आशु एवं दिव्यांग की पत्नी पपीता को भी समय-समय पर स्वास्थ्य की जांच करवाने के लिए कहा ।तथा दिव्यांग का जो पहले ऑफलाइन प्रमाण पत्र बना हुआ था उसके बारे में बीसीएमओ डॉक्टर हरीश यादव ने तुरंत उच्च अधिकारियों से बात करके तुरंत ऑनलाइन करवा कर दिव्यांगजन के परिजनों को सुपुर्द किया, मेडिकल विभाग की टीम में लैब टेक्नीशियन आनंद कुमार फार्मासिस्ट के के सैनी, नर्सिंग स्टाफ सावित्री, एएनएम प्रेमलता एलएचवी ममता एवं प्रदीप उपस्थित रहे, डॉक्टर पंकज यादव द्वारा उन्हें उचित उपचार दिया गया, बीसीएमओ डॉक्टर यादव ने मेडिकल टीम को निर्देश दिया कि जब भी इन्हें उपचार की आवश्यकता पड़े तो इन्हें घर आकर उपचार दिया जावे एवं समाज कल्याण से धर्मपाल ने भी तुरंत ई मित्र के द्वारा पेंशन हेतु एवं पालनहार योजना के लिए तुरंत आवेदन करवाया। इस पर ग्रामीणों ने कैम्प के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों का आभार प्रकट करते हुए अन्य धन्यवाद दिया।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें