नीमकाथाना में श्री मां आदिशक्ति,दुर्गा माता का दुर्गा पूजन महोत्सव संपूर्ण सनातनमयी समागम**
*नीमकाथाना में श्री मां आदिशक्ति,दुर्गा माता का दुर्गा पूजन महोत्सव संपूर्ण सनातनमयी समागम******
नीमकाथाना में आदि शक्ति मां पारंबा के शुभ मांगलिक नवरात्रि महोत्सव में नीम का थाना मारुती मित्र मंडल एवं चार युवाओं ने मां दुर्गा पूजा महोत्सव भक्ति में तथा सनातन परंपरा को यथावत बनाए रखा।। यह आत्यंतिक अनुपम महोत्सव है नीमकाथाना में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अद्भुत भव्य आकर्षक रूप से आदि शक्ति मां दुर्गा का दुर्गा पूजन महोत्सव मनाया गया।
मां दुर्गा जी के भव्य रूप तथा आदिशक्ति मां पराम्बा मां का श्रृंगार नीमकाथाना की ही दो श्रीमती, मातृ शक्तियों के द्वारा प्रतिदिन किया जाता है।
यह दुर्गा पूजा महोत्सव सनातन प्रेमी युवा एवं कई सैकड़ो की संख्या मैं माता के भक्त आते हैं । और पुण्य लाभ लेकर ,अपना जीवन धन्य करते हैं।।
रिपोर्टर :::: वॉइस ऑफ़ मीडिया :::: सीकर नीम कथाना राजस्थान, शिंभू सिंह शेखावत

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें