संदेश

अक्टूबर 22, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

आओ खुशियाँ बाँटें के तहत दिवाली पर किया बच्चों के जीवन में उजाला

चित्र
 आओ खुशियाँ बाँटें के तहत दिवाली पर किया बच्चों के जीवन में उजाला उदयपुर। लायंस क्लब अशोका के अध्यक्ष लायन मुकेश माधवानी ने बताया कि दीपावली पर्व पर क्लब सदस्यों ने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, गाँव उपलावास पई में बच्चों को उनकी जरूरतमंद सामग्री वितरीत कर उनके जीवन में उजाला लानें का प्रयास किया।   क्लब की इस सेवा गतिविधि के तहत 50 अति जरूरतमंद बच्चों को दिवाली उपहार स्वरूप मिठाइयाँ, कपड़े, स्टेशनरी और दीपक आदि भेंट किए गए,ताकि वे भी इस त्योहार की खुशियों का आनंद ले सकें। क्लब के उपाध्यक्ष लायन धर्मवीर देवल ने बच्चों के लिए मनोरंजक गेम्स और एक्टिविटी आयोजित कर उन्हें उत्साहित किया। क्लब के वरिष्ठ सदस्य लायन अजीज अली और लायन पंकज जानी ने कार्यक्रम में सक्रिय रूप से सहयोग प्रदान किया। लायन श्रीमती शगुन जैन ने अपने मधुर गायन से बच्चों के सुरों को जोड़कर कार्यक्रम में उत्सव का रंग भरा, जबकि सचिव लायन श्रीचंद खथुरिया ने बच्चों को प्रेरणादायक मार्गदर्शन दिया और दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं। इस सेवा कार्य में कृष्णप्रिया फाउंडेशन के तरुण जोशी और प्रिया मेहता सहित अन्य सदस्यो...

सोजतिया ज्वैलर्स ने दिया वंचित वर्ग को भी दीपावली पर्व खुशियंा मनानें का मौका 500 लोगों को बांटे कपड़े व कंबल

चित्र
 सोजतिया ज्वैलर्स ने दिया वंचित वर्ग को भी दीपावली पर्व खुशियंा मनानें का मौका 500 लोगों को बांटे कपड़े व कंबल उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। सोजतिया ज्वैलर्स की ओर से आज करीब 500 से अधिक जरूरतमंदों को कपड़े, कंबल व भोजन के पैकेट वितरित किए गए। दीपावली हर व्यक्ति अपने अनुसार मनाता है ताकि वह इस पर्व की खुशियां खुद मनाते हुए दूसरों के साथ भी उन्हें बांट सकें। सोजतिया ज्वैलर्स स्वयं तो दीपावली की खुशियां मनाता ही है लेकिन इस बार उसने समाज के ऐसे वंचितों के साथ दीपावली की खुशियां बांटी, जो वर्षों से इस प्रकार की खुशियों से वंचित थे। डॉ. महेन्द्र सोजतिया ने शहर के ऐसे अनेक स्थानों का चयन किया जहां वंचित मिल सकते हैं वहां स्वयं जा कर वंचितों को अपने शोरूम पर आमंत्रित किया। शोरूम पर प्रातः 8 बजे 500 से अधिक वंचित पहुंचे तो शोरूम का बाहरी दृश्य देखकर वे दंग रह गये। प्रो. रणजीतसिंह सोजतिया ने कहा कि समाज के इस वंचित वर्ग को भी दीपावली पर्व मनाने का पूरा अधिकार है लेकिन धनाभाव के कारण वे पर्व की खुशियों को नहीं मना सकते हैं। उनकी उसी सोच को खत्म करने के लिए आज यह बीड़ा उठाया। ...

शाकद्वीपीय जी की पुस्तक ‘भीगा आँगन’ का भव्य विमोचन संपन्न

चित्र
 शाकद्वीपीय जी की पुस्तक ‘भीगा आँगन’ का भव्य विमोचन संपन्न उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। लफ्जों की महफिल के संस्थापक मुकेश माधवानी ने बताया कि शहर की प्रतिष्ठित साहित्यिक संस्था लफ्जों की महफिल एवं राजस्थान साहित्य अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में उदयपुर के वरिष्ठ साहित्यकार पं. पुरुषोत्तम शाकद्वीपीय “प्रेमी” के काव्य संग्रह ‘भीगा आँगन’ तथा हिंदी त्रैमासिक पत्रिका ‘नवरंग’ का लोकार्पण एक भव्य समारोह में संपन्न हुआ। यह गरिमामयी आयोजन अशोका ग्रीन बैंक्वेट हॉल में हुआ, जिसमें पंजाब के राज्यपाल महामहिम श्री गुलाबचंद जी कटारिया, राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के कुलगुरु कर्नल डॉ. एस.एस. सारंगदेवत, उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन एवं युवा समाजसेवी मुकेश माधवानी ने संयुक्त रूप से पुस्तक का विमोचन किया। इस अवसर पर शहर के अनेक साहित्यकार, कवि एवं प्रबुद्धजन उपस्थित रहे जिनमें पुष्कर गुप्तेश्वर, बालकृष्ण त्रिपाठी, प्रकाश तातेड, अशोक जैन ‘मंथन’, विनोद उपाध्याय, डॉ. शाहिद इकबाल शेख, अकबर खान ‘शाद’, शकुंतला सोनी, सकीना आलम शाह, अजीत सिंह खींची, नूतन बेदी, संजय गुप्ता ‘देवेश’, मह...

वात्सल्य सेवा समिति द्वारा मिठाई वितरण

चित्र
 वात्सल्य सेवा समिति द्वारा मिठाई वितरण उदयपुर। वात्सल्य सेवा समिति प्रवक्ता राजेश अग्रवाल ने बताया कि वात्सल्य सेवा समिति द्वारा शिवाजी नगर स्थित बस्ती में मिठाई वितरित कर दीपोत्सव मनाया गया। अध्यक्ष प्रकाश चंद्र अग्रवाल ने कहा कि दीपावली उत्सव आपसी प्रेम भाईचारे को बढ़ाता है। दीपावली का त्योहार अंधकार को दूर कर प्रकाश करता है। जीवन में अहंकार को दूर करने का प्रयास किया जाना चाहिए। समाज में अंतिम छोर पर खड़े सभी लोगों को प्रथम पंक्ति में लाना है। मिठाई वितरण के अवसर पर अध्यक्ष प्रकाश चंद्र अग्रवाल, महामंत्री सुनील व्यास, दिनेश भट्ट, धीरेंद्र सचान, मदन लाल अग्रवाल, धीरू गुजराती, गोपाल कनेरिया, राजेश अग्रवाल, धारेंद्र सालगिया, हेमंत सिसोदिया, राकेश मुंद्रडा, सत्यनारायण मोची, महेश भावसार, किरण नागोरी, विमल अग्रवाल, कमल कुमार शर्मा, सुधा अग्रवाल, संगीता माली, मनी बेन पटेल, नीलम शर्मा, मंजू मुंदडा, सोनल नागदा, पूनम घारु, यशवंत पालीवाल, रमेश तायलिया, जगदीप मंगल, सुशील मेड़तिया, ओम प्रकाश स्वर्णकार सहित विभिन्न समिति सदस्य उपस्थित थे।

शिव शंकर गौशाला में गोवर्धन पुजन कर अन्नकूट का आयोजन

चित्र
 शिव शंकर गौशाला में गोवर्धन पुजन कर अन्नकूट का आयोजन उदयपुर। शिव शंकर गौशाला में गोवर्धन पूजा व अन्नकूट का आयोजन किया गया। मिडिया प्रभारी नरेश पूर्बिया ने बताया कि गौशाला में गायों के गोबर से गोवर्धन पर्वत व श्री कृष्ण बनाएं गये‌। पण्डित विनोद शर्मा ने विधी विधान से फुल माला गन्ने, मिष्ठान अर्पित कर पूजा अर्चना की।सुख शांति व विश्व कल्याण की प्रार्थना की गई और गौ संवर्धन का संकल्प लिया गया। गायों की पुजा अर्चना कर गोबर से बने कृष्ण पर से गौ माता को गुजारा गया। गोर्वधन पर्वत की पांच परीक्रमा की गई। और 156 प्रकार के व्यंजनों का अन्नकूट आयोजन किया गया। ठाकुरजी को भोग धराया गया। आरती कर प्रसाद वितरित किया गया। गौभक्तों ने गायों को गुड़,दलीया, रोटीयां व हरी घास खिलाई । सचिव शालीनी राजावत ने बताया कि कार्यक्रम में गिरवर लाल चौधरी, देवाराम राजपुरोहित, नरेश पूर्बिया, जितेंद्र सिंह, गणेश लाल डांगी,राम कन्हैया चौधरी, देवी लाल डाबरिया, गिरिजा कुंवर,शालीनी राजावत, मंजू चौधरी, मधुबाला पूर्बिया, उर्मिला अग्रवाल, सुशीला डाबरिया,शीखा,मीत,राही राजावत सहित कई गौ भक्त उपस्थित थे।

नीमकाथाना निवासी भवानी सिंह को स्थानीय पुलिस और तहसीलदार कार्यालय द्वारा न्याय की अपेक्षा अन्याय से शोषित किया गया**

चित्र
 *नीमकाथाना निवासी भवानी सिंह को स्थानीय पुलिस और तहसीलदार कार्यालय द्वारा न्याय की अपेक्षा अन्याय से शोषित किया गया** **** नीमकाथाना निवासी भवानी सिंह पुत्र श्री रामचंद्र सिंह तंवर वार्ड नंबर 3 नीमकाथाना का मूल निवासी है । भवानी सिंह के पिताजी रामचंद्र सिंह तंवर  (गौरव  सेनानी ) की वर्षों पूर्व स्वयं की खरीदी गई । जमीन का खसरा नंबर 110 जिसकी वर्षों पूर्व अपनी धर्मपत्नी भतेरी कंवर के नाम रजिस्ट्री नीम का थाना के पंजीयन कार्यालय में करवा ली गई थी।  नीमकाथाना के ही तथाकथित यादव जाति विशेष द्वारा उक्त जमीन पर हथियाने की साजिश वर्ष 2011-12 से ही करने लग गए थे।  उल्लेखनीय है कि हकीकत में उक्त खसरा नंबर 110 स्थित जमीन की स्थानीय नीमकाथाना पंजीयन अधिकारी द्वारा वर्ष 1997 में ही पंजीयन करवा लिया गया था । उसके बाद तथाकथित भू माफियाओं ने कूट रचित दस्तावेज लगाकर और साजिश अनुसार वर्ष 1999 में एक और उसी जमीन की रजिस्ट्री करवा ली गई , क्या उस समय 2 साल में ही स्थानीय राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारी नींद में थे नहीं ।। वों जुगलबंदी और भ्रष्टाचार की भेंट  चढ़ चुके थे । जो...

इस्काॅन मन्दिर मे भक्तो ने गोवर्धन जी गौ वत्स की पूजा परिक्रमा की

चित्र
 इस्काॅन मन्दिर मे भक्तो ने गोवर्धन जी गौ वत्स की पूजा परिक्रमा की उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल।  गंगूकुण्ड स्थित इस्काॅन मन्दिर मे वैष्णव भक्तो ने प्रांगण के मध्य बहुत ही सुंदर आकर्षक गोवर्धन पर्वत की एंव गौ वत्स ( गाय बछड़े) की  प्रतिकृति बना कर सजाया। जिसका बुधवार को प्रात: 11 बजे प्रथम इस्काॅन ब्रह्मचारी, दीक्षार्थी वैष्णव ने गोवर्धन जी की पूजा अर्चन कर आरती की। पश्चात सैकड़ो की सख्यां मे उपस्थित भक्तो ने परिक्रमा कर प्रणाम किया। इससे पूर्व हरिनाम संकीर्तन कर गोवर्धन कथा इस्काॅन अध्यक्ष मायापुर वासी प्रभु के श्रीमुख से श्रवणपान किया। प्रभु ने श्रृद्धालुओ को बताया कि किस तरह भगवान श्री कृष्ण ने कनिष्ठिका अंगुली मे गोवर्धन पर्वत को धारण कर इन्द्र के अहंकार का मर्दन कर वृन्दावन वासियो को भयंकर वर्षा से बचाया। भक्तो के हाथो से निर्मित 56 भोग धराकर, प्रसाद सभी भक्तो मे वितरित किया गया। इस बीच दिनभर दर्शनार्थ भक्तो का तांता लगा रहा।

ब्रह्मदेव जागरण मंच ने परानुपुर में दिव्य श्रीराम कथा आयोजक आनन्द पाण्डेय को किया सम्मानित हिन्दू एकता के लिए ऐसे आयोजन की आवश्यकता : सत्येन्द्र तिवारी

चित्र
 ब्रह्मदेव जागरण मंच ने परानुपुर में दिव्य श्रीराम कथा आयोजक आनन्द पाण्डेय को किया सम्मानित  हिन्दू एकता के लिए ऐसे आयोजन की आवश्यकता  : सत्येन्द्र तिवारी  सुभाष तिवारी लखनऊ  कुण्डा प्रतापगढ़ । आज दिनांक 22 अक्टूबर दिन बुधवार अपराह्न 03 बजे ब्रह्मदेव जागरण मंच के पदाधिकारियों ने परानुपुर पहुंच कर प्रतापगढ़ की पावन धरती कुंडा क्षेत्र में अभी तक की सबसे बड़ी राम कथा के आयोजक कर्ता आनंद पाण्डेय  का श्री राम चरित मानस और अंग वस्त्र भेंट कर सारस्वत सम्मान किया। आनंद पाण्डेय  ने जिस तरह से सनातन हिंदू धर्म को प्रतापगढ़ की पावन धरती से नई अलख जगाई है वह प्रशंसनीय हैं अनुकरणीय है, प्रदेश अध्यक्ष अध्यक्ष पंडित सत्येन्द्र नारायण तिवारी जी ने कहा कि धन और वैभव तो कमाया जा सकता हैं लेकिन जो कार्य आनंद पाण्डेय ने परानु पुर कुंडा प्रतापगढ़ की पावन धरती से किया हैं इसके लिए ईश्वरीय आशीर्वाद और पूर्व जन्मों के पुण्य फलों के उदय होने पर ही सम्भव हो पाता है । हिन्दू एकता के लिए ऐसे आयोजन की आवश्यकता है । इस अवसर पर ब्रह्मदेव जागरण मंच जिला अध्यक्ष श्री प्रकाश दुबे , जिल...

पर्यावरण संरक्षण की ओर प्रेरक कदम *(पांच पेड़ लगाए)*

चित्र
 पर्यावरण संरक्षण की ओर प्रेरक कदम *(पांच पेड़ लगाए)* आशी वालों की ढ़ाणी, चोमू जिला जयपुर की इशिका कुमावत, पुत्री मनोज कुमावत, ने अपने दादा नेमीचंद कुमावत (फोरलेन विद्युत विभाग) और दादी उर्मिला कुमावत की प्रेरणा से पांच पेड़ लगाए। इन पेड़ों की देखभाल उनकी माता मीनू कुमावत, भाई हर्षित कुमावत, और बहनें नविका व सोनल कुमावत करेंगी।

दीपावली के उपलक्ष में मिठाई वितरित की

चित्र
 दीपावली के उपलक्ष में मिठाई वितरित की ढाणी मीणा वाली गांव मारखी जिला जयपुर में दीपावली हर्ष उल्लास से मनाया गयी इस दौरान इस अवसर श्याना देवी मीणा पत्नी छोटू राम मीणा ने सभी ढाणी वालों को मिठाई का वितरण किया इस कार्यक्रम में बाबूलाल, पेपल, श्याना, छोटू राम ,अमन ,प्रिया मनीष, यश, दिलराज, मंगल, काजल ,