शिव शंकर गौशाला में गोवर्धन पुजन कर अन्नकूट का आयोजन

 शिव शंकर गौशाला में गोवर्धन पुजन कर अन्नकूट का आयोजन



उदयपुर। शिव शंकर गौशाला में गोवर्धन पूजा व अन्नकूट का आयोजन किया गया। मिडिया प्रभारी नरेश पूर्बिया ने बताया कि गौशाला में गायों के गोबर से गोवर्धन पर्वत व श्री कृष्ण बनाएं गये‌। पण्डित विनोद शर्मा ने विधी विधान से फुल माला गन्ने, मिष्ठान अर्पित कर पूजा अर्चना की।सुख शांति व विश्व कल्याण की प्रार्थना की गई और गौ संवर्धन का संकल्प लिया गया। गायों की पुजा अर्चना कर गोबर से बने कृष्ण पर से गौ माता को गुजारा गया। गोर्वधन पर्वत की पांच परीक्रमा की गई। और 156 प्रकार के व्यंजनों का अन्नकूट आयोजन किया गया। ठाकुरजी को भोग धराया गया। आरती कर प्रसाद वितरित किया गया। गौभक्तों ने गायों को गुड़,दलीया, रोटीयां व हरी घास खिलाई । सचिव शालीनी राजावत ने बताया कि कार्यक्रम में गिरवर लाल चौधरी, देवाराम राजपुरोहित, नरेश पूर्बिया, जितेंद्र सिंह, गणेश लाल डांगी,राम कन्हैया चौधरी, देवी लाल डाबरिया, गिरिजा कुंवर,शालीनी राजावत, मंजू चौधरी, मधुबाला पूर्बिया, उर्मिला अग्रवाल, सुशीला डाबरिया,शीखा,मीत,राही राजावत सहित कई गौ भक्त उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई