संदेश

अक्टूबर 5, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जयपुर डिग्री होम्योपैथिक की खोल रखा है अस्पताल एलोपैथिक का डॉक्टर जैसे पैसे में भी फर्जी वाला हाथोज के श्री राधा गोविंद हॉस्पिटल का मामला

चित्र
  जयपुर डिग्री होम्योपैथिक की खोल रखा है अस्पताल एलोपैथिक का ? डॉक्टर जैसे पैसे में भी फर्जी वाला?  हाथोज के श्री राधा गोविंद हॉस्पिटल का मामला?  जयपुर हाथोज स्थित श्री राधा मोहन हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर संदीप चौधरी के पास होम्योपैथिक की डिग्री है और इन्होंने श्री राधा गोविंद हॉस्पिटल में संचालक के पद पर मुख्य डॉक्टर असिन है इसी तरह दूसरा संचालक राजेश शर्मा डॉक्टर के पास डॉक्टर की कोई भी डिग्री नहीं है और यह भी इस अस्पताल में उपमुख्य डॉक्टर के रूप में कार्यरत है डॉक्टर जेसीबी से मेरी अब बहुत बड़ा फर्जी बड़ा चल रहा है स्वास्थ्य विभाग की आंखों में सीधे धूल झोंक कर आमजन को मौत के घाट उतारने का लाइसेंस पर जुम्मा ले रखा है इन डॉक्टरों ने?  चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं  निर्देशक ने  ऐसे मामलों में मामला पाए जाने पर  चिकित्सा अधिकारी सीएमएचओ को निर्देश दे रखे हैं कि ऐसे मामलों में संबंधित डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाए लेकिन श्री राधा मोहन हॉस्पिटल मैं चल रही इस फर्जी वाले का खुलासा होने के बावजूद भी अभी तक स्वास्थ्य विभाग चेता नहीं है बताया जाता है कि श...

रेल मंत्री ने की लोको निरीक्षकों से बात *लोको पायलटों की सुविधा और सुरक्षा बढ़ाने के लिए लिए सुझाव लोको निरीक्षकों ने कहा कि कवच जैसी टेक्नोलॉजी से पायलटों को मिलेगी मदद, बढ़ेगा विश्वास

चित्र
 * रेल मंत्री ने की लोको निरीक्षकों से बात  *लोको पायलटों की सुविधा और सुरक्षा बढ़ाने के लिए लिए सुझाव लोको निरीक्षकों ने कहा कि कवच जैसी टेक्नोलॉजी से पायलटों को मिलेगी मदद, बढ़ेगा विश्वास केंद्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नासिक दौरे के दौरान मुख्य लोको निरीक्षकों से सुरक्षित रेल परिचालन, टेक्नोलॉजी के अपग्रेडेशन, लोको पायलटो के विश्राम,नियमित प्रशिक्षण जैसे मुद्दों पर विस्तार से बातचीत की और लोको निरीक्षकों से महत्वपूर्ण सुझाव प्राप्त किये। नासिक स्थित भारतीय रेलवे विद्युत इंजीनियरिंग संस्थान (आईआरईईएन) में प्रशिक्षण ले रहे चीफ लोको इंस्पेक्टर्स के साथ रेल मंत्री ने भारतीय रेलवे पर लोकोमोटिव संचालन के आधुनिकीकरण और सुरक्षा उपायों को बढ़ाने से संबंधित विभिन्न प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की।  रेल मंत्री वैष्णव ने सामान्य रूप से अपने प्रशिक्षण अनुभवों और विशेष रूप से 'कवच' के उपयोग के बारे में सीएलआई से बातचीत की। सीएलआई ने इस बारे में अपनी अंतर्दृष्टि साझा की कि कैसे कवच प्रणाली गति बनाए रखने और ट्रेन संचालन के...

डीएलएड स्काउट गाइड ने किया लोहागल प्रकृति का भ्रमण

चित्र
 डीएलएड स्काउट गाइड ने किया लोहागल प्रकृति का भ्रमण । राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय सीकर के निर्देशानुसार चल रहे जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान प्रांगण में सात दिवसीय डीएलएड प्रशिक्षण स्काउट गाइड ग्रुप शिविर में आज प्रकृति अवलोकन के लिए लोहार्गल धाम का अवलोकन करवाया गया। भ्रमण के लिए स्काउट गाइड को निदेशक संबल कॉलेज आफ एजुकेशन अमरचंद गढ़वाल ,प्रधानाचार्य डाइट राजेंद्र सिंह मील के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। स्थानीय संघ सीकर सचिव महेंद्र कुमार पारीक ने बताया कि स्थानीय संघ शिवसिंहपुरा के सचिव किशन लाल सियाक के नेतृत्व में अलिताब धोबी ,इरशाद, देवीलाल ,महेंद्र सिंह मिल, रोशन लाल ,केसर सिंह, पूरणमल गुर्जर, नंदिरा परवीन, कविता दानोदिया, प्रेम पावड़िया, पूनम पारीक सहित संचालक मंडल के सदस्यों ने सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर स्काउट गाइड के द्वारा लोहार्गल धाम के पवित्र स्थान का दर्शन करते हुए माल खेत एवं प्रकृति भ्रमण का आनंद लिया। लोहार्गल धाम के मुख्य मार्गों पर चेतना रैली के रूप में प्रकृति बचाओ हेतु आह्वान किया एवं स्वच्छता कार्यक्रम के तहत वहां पर सार...

समाज कल्याण छात्रावास में स्काउट ने किया संविधान एवं स्वच्छता की शपथ ली

चित्र
 समाज कल्याण छात्रावास में स्काउट ने किया संविधान एवं स्वच्छता की शपथ ली 1 अक्टूबर से 7 अक्टूबर 2024 तक समाज कल्याण सप्ताह बनाया जा रहा है इसी क्रम में राजकीय बीआर अंबेडकर बालक छात्रावास सीकर में समाज कल्याण सप्ताह अंतर्गत बाल दिवस के रूप में मनाया गया महात्मा गांधी के सपनों को साकार करते हुए स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत छात्रावास में राजस्थान राज्य भारत स्काउट्स सदस्यों को शपथ दिलाई गई साथ ही बताया गया कि हम स्वच्छ कैसे रह सकते हैं इसके अंतर्गत सफाई अभियान चलाया गया ।छात्रावास की अधीक्षक प्रियंका चौधरी ने बताया कि इस अवसर पर उपनिदेशक सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग प्रियंका पारीक ,, कल्याण अधिकारी संजय कुमार मुंडोतिया सामाजिक सुरक्षा अधिकारी मनोज कुमार जाट , छात्रावास अधीक्षिका प्रियंका चौधरी स्काउट मास्टर ओम प्रकाश रेगर छात्रावास के स्काउट कवि ओम अलवरिया, गौरव मीना हेमंत अलवरिया अनिल गंभीर गोलू मीणा शिवम मीणा पंकज कुमार कपिल कुमार बृजेश वीरेंद्र नागेंद्र अखिलेश मीणा रोहित गुलशन आदित्य अंकित कुमार अंकित उदय सिंह बलवंत सिंह आदि स्काउट ने भाग लिया और शपथ ली कि हम हमारे चारों ओर आ...

जनार्दन मिश्रा बनें पुजारी सेवक महासंघ के नीमकाथाना जिलाध्यक्ष

चित्र
 जनार्दन मिश्रा बनें पुजारी सेवक महासंघ के नीमकाथाना जिलाध्यक्ष आज जिला नीमका थाना की ठाकुर जी मंदिर छावनी नीमकाथाना में आज एक मीटिंग हुई जिसमें पर्यवेक्षक श्री शंकर लाल शर्मा जिला अध्यक्ष सीकर ओर लक्ष्मीनारायण शर्मा प्रदेश कार्यकारिणीसदस्य की देखरेख में सर्वसम्मति से कार्यकारिणी का गठन किया गया श्री हेमंत भारद्वाज को जिला संयोजक ओर श्री जनार्दन मिश्रा को जिलाध्यक्ष नीम का थाना मनोनीत किया गया साथ ही नीमका थाना तहसील अध्यक्ष अमित कुमार शर्मा  को बनाया गया  इस अवसर पर  कैलास चन्द्र शर्मा,पूरण मल शर्मा, शिव शरण शर्मा, रामाकांत शर्मा, गुलशन शर्मा, संजय शर्मा, लक्ष्मी नारायण शर्मा, सुरेश शर्मा, हुकुमचंद शर्मा, सहित काफी संख्या में पुजारी सेवक उपस्थित रहे

जयपुर एवं दिल्ली में सम्मान के बाद बीकानेर आने पर के.के. शर्मा का हुआ सम्मान

चित्र
 जयपुर एवं दिल्ली में सम्मान के बाद बीकानेर आने पर के.के. शर्मा का हुआ सम्मान बीकानेर 5 अक्टूबर। अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, जयपुर द्वारा  राज्य स्तरीय समारोह में ‘वृद्ध कल्याण, कला / साहित्य / सामाजिक  क्षेत्र में उल्लेखनीय सेवाओं हेतु प्रशस्तिपत्र प्रदान किया गया।  प्रसिद्द वास्तुविद, भारतीय गुरुकुल परम्परा के संचालन एवं समाज सेवा में अग्रणी रहने वाले व्यक्तित्व कृष्णकुमार शर्मा को राष्ट्रीय समता समरसता अवार्ड अर्पित किया गया।  अगले ही दिन दिल्ली के राजघाट पर राष्ट्रीय समता स्वतंत्र मंच द्वारा अहिंसा समरसता अवार्ड प्राप्त कर बीकानेर लौटने पर शब्दरंग साहित्य एवं कला संस्थान और साहित्य परिषद् के कार्यकर्ताओं ने व्यास कॉलोनी स्थित शर्माजी के घर पहुंचकर पुष्पमालाएं पहनाकर, शोल, अपर्णा  ओढाकर सम्मान किया गया। सम्मान कार्यक्रम में बोलते हुए कवि-कथाकार राजाराम स्वर्णकार ने कहा कि सामाजिक - सांस्कृतिक सेवा में परिपूर्ण वास्तुशिल्पी, इंजी. कृष्णकुमार शर्मा ने अपने ज्ञान से सबको लाभान्वित किया है जिससे बीकानेर का गौरव बढ़ा है। स...