संदेश

फ़रवरी 4, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

*डॉ दीप्ति शर्मा को मिला नेशनल वूमेन अचीवर्स अवार्ड*

चित्र
 *डॉ दीप्ति शर्मा को मिला नेशनल वूमेन अचीवर्स अवार्ड* राजधानी जयपुर के क्लार्क्स आमेर में आयोजित हुए आधी आबादी विमेन अचीवर्स अवार्ड्स मे विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओ का सम्मान किया गया । जिसमें मीडिया प्रोफेशनल और स्पिरिचुअल रिसर्चर डॉ् दीप्ति शर्मा को उनके मीडिया एक्सीलेंस और आध्यात्मिक कार्यों के लिए वुमन अचीवर्स अवार्ड से सम्मानित किया गया।  गौरतलब है दीप्ति शर्मा 30 से अधिक वर्षों से मीडिया के विभिन्न विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रही हैं और मीडिया के साथ-साथ निरंतर लोगों को मोटिवेट भी करती हैं दीप्ति एक नेचुरोपैथी डॉक्टर भी हैं। दीप्ति ने अपने अभी तक के करियर में कई नेशनल चैनल के लिए काम किया है जिसमें सोनी चैनल, दूरदर्शन ,जी नेटवर्क, यूटीवी ,डिस्कवरी आदि प्रमुख हैं। दीप्ति ने दो हजार से ज्यादा टीवी और 800 से अधिक स्टेज शो किए हैं। इससे पूर्व दीप्ति शर्मा, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड से भी सम्मानित हो चुकी हैं उनके कांसेप्ट ने यह रिकॉर्ड बनाया।  इस कार्यक्रम में कैबिनेट मिनिस्टर प्रताप सिंह खाचरियावास, प्रिंसिपल सेक्रेटरी कुंजी लाल मीणा, टों...

कुशलगढ़ विकास का नाम कांग्रेस है विधायक रमिला खड़िया

चित्र
 *कुशलगढ़  विकास का नाम कांग्रेस है विधायक रमिला खड़िया * *ललित गोलेछा ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट* *कांग्रेस के हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के अंतर्गत छोटी बड़वास बड़ी बड़वास निसनावत 3 पंचायतों में पैदल यात्रा कर *क्षेत्रीय विधायक जनजाति आयोग उपाध्यक्ष रमिला खड़िया* के नेतृत्व में पदयात्रा निकाली जगह-जगह खड़िया कार्यकर्ताओं का ग्रामीणों ने फूल माला स्वागत किया जहां कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए *खड़िया* ने कहा कि कांग्रेस विकास का नाम है कहा कि मुख्यमंत्री *अशोक गहलोत के कार्यकाल* में क्षेत्र में विकास *की गंगा बही हे उन्होंने कहा कि जनता के सेवक के रूप में कार्य कर रही हूं जनता ने मुझे आशीर्वाद दिया है मेरी कोशिश है* कि मैं आपकी सेवा में कोई कमी नहीं रखूं  कहांकि हमारे राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी के संदेश को घर-घर तक पहुंचाया जाएगा उन्होंने कहा कि जिस तरह कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा से नफरत को दूर भगा ने का अभियान चलाया था *सभा मेंकांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष रजनीकांत खाब्या* कहां की आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार निश्चित बनेगी विधायक खड़िय...

मेंबर आफ गवर्निंग काउंसलिंग में आदेश श्रीवास्तव के विजई होने पर पट्टी नगर वासियों ने जताई खुशी*

चित्र
 *मेंबर आफ गवर्निंग काउंसलिंग में आदेश श्रीवास्तव के विजई होने पर पट्टी नगर वासियों ने जताई खुशी* सुभाष तिवारी लखनऊ पट्टी नगर निवासी अधिवक्ता अनिल कुमार श्रीवास्तव के पुत्र आदेश श्रीवास्तव हाई कोर्ट लखनऊ में मेंबर आफ गवर्निंग काउंसलिंग में के पद पर (1050 )वोट पाकर विजयी हुए हैं। जब इसकी जानकारी पट्टी नगर में हुई तो अनिल कुमार श्रीवास्तव के निजी आवास पर जाकर सभी ने आदेश श्रीवास्तव को बधाई दी। अध्यापक अजय जायसवाल, पूर्व नगर अध्यक्ष जुग्गीलाल जायसवाल, रामजी श्रीवास्तव,कमलापति जायसवाल,सतीश श्रीवास्तव,अभय जायसवाल,अधिवक्ता रणविजय सिंह,अधिवक्ता विपिन सिंह,अधिवक्ता दिनेश सिंह, बुदुल सिंह, हाईकोर्ट लखनऊ अधिवक्ता आदेश श्रीवास्तव की निजी आवास पर पहुंचकर कर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर दी बधाई।

यू0पी0 ग्लोबल इन्वेस्टर्स सम्मिट-2023 के अन्तर्गत विश्वविद्यालय में छात्र उन्मुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

चित्र
 यू0पी0 ग्लोबल इन्वेस्टर्स सम्मिट-2023 के अन्तर्गत विश्वविद्यालय में छात्र उन्मुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन सुभाष तिवारी लखनऊ प्रयागराज । प्रो0 राजेन्द्र सिंह (रज्जू भय्या) विश्वविद्यालय, प्रयागराज के परिसर में राज्य सरकार के निर्देशन में यू0पी0 ग्लोबल इन्वेस्टर्स सम्मिट-2023 के अन्तर्गत प्रदेश सरकार द्वारा पूंजी निवेश को आकर्षित किए जाने तथा प्रदेश की अर्थव्यवस्था को एक ट्रिलियन इकोनामी पर लाए जाने से सम्बन्धित विभिन्न योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराए जाने के लिए विश्वविद्यालय के छात्रों के उन्मुखीकरण एवं प्रशिक्षण हेतु प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षाविद् एवं पूर्व कुलपति प्रो0 सी0डी0 सिंह, इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय, अमरकंटक, म0प्र0 को नामित किया गया है। छात्रों के उन्मुखीकरण के लिए आयोजन हेतु संवाद में मुख्यवक्ता के तौर पर उद्बोधन देते हुए प्रो0 सिंह ने कहा कि जीवन की आधारभूत आवश्यकता रोटी, कपड़ा एवं मकान है, जिसको पाने के लिए व्यक्ति को शिक्षित होना अत्यन्त आवश्यक है। प्रो0 राजेन्द्र सिंह (रज्जू भय्या) विश्वविद्यालय, प्रयागराज प्रांगण में आयोजित छात्र उन्मुखीक...

11 आईपीएस अफसर तबादला एक्सप्रेस पर हुए सवार,अजय पाल शर्मा बने जौनपुर के एसपी,बिकरू कांड में निलंबित हुए डीआईजी को भी मिली तैनाती*

चित्र
 *11 आईपीएस अफसर तबादला एक्सप्रेस पर हुए सवार,अजय पाल शर्मा बने जौनपुर के एसपी,बिकरू कांड में निलंबित हुए डीआईजी को भी मिली तैनाती* सुभाष तिवारी लखनऊ लखनऊ।सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को आईपीएस अधिकारियों में बड़ा फेरबदल किया है।यूपी में 11 आईपीएस अधिकारियों को तबादला एक्सप्रेस से इधर से उधर किया गया है।लंबे समय से शंट पोस्टिंग में तैनात कुछ अफसरों को बड़ी तैनाती दी गई है। पुलिस मुख्यालय से अटैच डीआईजी अनंद देव को रेलवे प्रयागराज भेजा गया है।बिकरू कांड के बाद कानपुर के तत्कालीन डीआईजी अनंत देव को निलंबित कर दिया गया था।इसके अलावा लंबे समय से शंट पोस्टिंग में तैनात  रियल सिंघम के नाम से मशहूर अजय पाल शर्मा को जिले में तैनाती दी गई है।डॉयल 112 के एसपी अजय पाल शर्मा को जौनपुर का एसपी बनाया गया है।जौनपुर के एसपी/डीआईजी रहे अजय साहनी को सहारनपुर रेंज का नया डीआईजी बनाया गया है। पवन कुमार को एसपी (एंटी नारकोटिक्स लखनऊ मुख्यालय) बनाया गया है। शिव हरी मीणा को एसपी-साइबर क्राइम, लखनऊ बनाया गया है।बड़बोल वाले रोहन बोत्रे को एसपी-महिला सुरक्षा, लखनऊ में तैनाती दी गई है। दिने...

जौनपुर के नए हुए कप्तान अजय पाल शर्मा, अजय साहनी लम्बे समय के बाद हुए रवाना।

चित्र
 जौनपुर के नए हुए कप्तान अजय पाल शर्मा, अजय साहनी लम्बे समय के बाद हुए रवाना। सुभाष तिवारी लखनऊ जौनपुर। जिले नए कप्तान के रूप में इनकाउंटर स्पेशलिस्ट तथा जनता के द्वारा सिंघम नाम से संबोधित किए जाने वाले एसपी अजय पाल शर्मा जौनपुर के नए कप्तान के रूप में तैनाती देकर भेजे गए हैं। जहां पिछले लम्बे समय से जिले के कप्तान रहे अजय साहनी पहले प्रमोशन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक होने के बाद भी जिले के कप्तान के रूप में बने रहें वहीं अब डीआईजी सहारनपुर होने के पश्चात यहां से हस्तांतरित हो कर जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार यूपी में पुलिस विभाग द्वारा कुल ग्यारह आईपीएस के तबादलों के आदेश की सूची जारी हुईं। उसी क्रम में अजय पाल शर्मा जौनपुर नए एसपी के रूप में भेजे गए हैं। जबकि यहाँ के कप्तान रहे अजय साहनी को डीआईजी सहारनपुर रेंज का कार्यभार देकर जौनपुर से भेजा गया हैं। जनता कि मानें तो अजय पाल शर्मा के नाम अबतक 100 से ज्यादा एनकाउंटर दर्ज हैं। अगर बात योगी सरकार के समय की करें तो इनकी सरकार में अजय पाल के एनकाउंटरों की जमकर तारीफ हुई है। अजय पाल शर्मा पंजाब के लुधियाना के रहने वाले हैं जो यूपी कैडर...

कुशलगढ़ नगर पालिका क्षेत्र में सफाई करने वाले के टीम पंजाब वह हरियाणवी से आए सेवादारों द्वारा नाली और सड़क सफाई करते हुए देखा* *तो जैसे सूचना मिली तो* *नगर वासी देखने के लिए उमड़ पड़े*

चित्र
 *कुशलगढ़  *ललित गोलेछा ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट* *डेरा सच्चा सौदा के सेवादार* *जब* *कुशलगढ़ नगर पालिका क्षेत्र में सफाई करने वाले के टीम पंजाब वह हरियाणवी से आए सेवादारों द्वारा नाली और सड़क सफाई करते हुए देखा* *तो जैसे सूचना मिली तो* *नगर वासी देखने के लिए उमड़ पड़े*  *डेरा सच्चा सौदा के सेवादार संजीव कुमार ने बताया कि हरियाणा के सिरसा से डेरा सच्चा सौदा संस्थान द्वारा गुरु शाह सतनाम जी महाराज की गुरु गद्दी दिवस के उपलक्ष में* *गुरु डॉक्टर गुरमीत राम रहीम*के निर्देश पर राजस्थान में नगर पालिका क्षेत्र में स्वच्छ अभियान चलाकर सफाई कार्य सेवादारों द्वारा किया जा रहा है जिसे चलते  *कुशलगढ़ में 300 से अधिक सेवादार कुशलगढ़ नगर की सफाई हाथ पर झाड़ू और उपकरण लेकर कर रहे हैं* उपखंड कार्यालय के बाहर *नगर पालिका अध्यक्ष जितेंद्र आहरी महावीर कोठारी नरेश गा दिया सारिका दिलीप टेलर मोना राठौड़ जोशना बेन पंड्या राखी पिंटू पूर्व पार्षद केजार भाई इंस्पेक्टर मनोज राव जमादार मंगल मचल संजय पिठाया* की उपस्थिति में नगर के 20 वार्डों में 5 जॉन बांटकर सफाई अभियान डेरा सच्चा सौदा के सेवादार स...

जयपुर आरती टेक्सटाइल 121 नंबर चांदी की टकसाल पर रात रात काम चालू निगम की बिना परमिशन हैरिटेज नियमो का मजाक

चित्र
 जयपुर आरती टेक्सटाइल 121 नंबर चांदी की टकसाल पर रात रात काम चालू निगम की बिना परमिशन हैरिटेज नियमो का मजाक बनाते दुकान मालिक ने कहा कि इस की सेटिंग उपर तक है और इस ने शनिवार रात को काम चालू कर पटिया तोड़ कर लोहे की गाडरे लगा ली पुलिस और निगम दोनों मोन न चालान काटे न अवैध निर्माण को सीज कर रहे । आरती टेक्सटाइल दुकान no 121 चांदी की टकसाल का फोटो टाइम डेट लोकेशन के साथ है। क्या निगम या रात को हो रहे अवैध निर्माण पर पुलिस करेगी कारवाही

उदयपुरवाटी पुलिस थाने के सामने पच्चीस से अधिक वाहनों के कटे चालान

चित्र
 उदयपुरवाटी पुलिस थाने के सामने पच्चीस से अधिक वाहनों के कटे चालान उदयपुरवाटी, पुलिस थाने की कर्मचारियों ने लगभग 25 दुपहिया वाहनों के चालान काटे तथा कई दुपहिया वाहनों को जब्त भी किया गया। एएसआई सतवीर सिंह ने बताया है कि उच्च अधिकारियों के आदेशानुसार दुपहिया वाहनों के चालान काटे गए हैं। जिन वाहन चालकों के पास कागजात नहीं थे, उनको जब्त भी किया गया। साथ ही लोगों को समझाइश की गई की दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट जरूर लगाएं। जिससे दुर्घटना से जान बचाई जा सकती है। जो दुपहिया वाहन चालक हेलमेट का उपयोग नहीं करते हैं। इसकी वजह से दुर्घटना के समय उनके सिर पर अधिक चोट लगने से मौत भी हो जाती है। आमजन से अपिल हुए दुपहिया वाहन चालकों को समझाइश के साथ साथ चालान भी काटे गए। इस दौरान पुलिस की महिला कांस्टेबल कौशल्या की अहम भूमिका रही है। उन्होंने दुपहिया वाहनों को हेलमेट लगाकर जान कैसे बचाई जा सकती है। यह जानकारी देते हुए दुपहिया वाहन चालकों को बिना हेलमेट के वाहन नहीं चलाने के लिए प्रेरित किया गया। वहीं कांस्टेबल बुद्धराम सैनी, रामनिवास सैनी, थानेश्वर सहित पुलिस का जाप्ते‌ ने दुपहिया वाहन चालको के ...