आबादी भूमि से जिम को हटाया जाए जिम से जनता परेशान

नीमकाथाना वार्ड नंबर 10 राजपूतों की कोटडी यहां पर भूदौली रोड से उतरते ही जहां से सरकारी भूमि पर अतिक्रमण आरंभ होता है उसके तीसरे मकान में सुनील कुमार ने लेडिज और जेंट्स का जिम हाउस खोल रखा है।।। वह भी अंडरग्राउंड रूम में और ऊपर की मंजिल में लेडीज के लिए कर रखा है। इस जिम हाउस में ब्लैक शीशे की गाड़ियां और दुपहिया वाहन सुबह के 4:00 बजे से लेकर 9:00 तक और शाम के 5:00 से लेकर 9:00 तक जैसा वीडियो में दिख रहा है वैसा ही जमावड़ा रहता है और कान फोडू 80 डेसीबल से ज्यादा डेसीबल का हमेशा संगीत बजता रहता है। यह एक आबादी भूमि है। यहां 90 वर्षीय बुजुर्ग एवं विद्यार्थीऔर भी व्यक्ति रहते हैं उसकी इसे कोई परवाह नहीं है ।इसने अपनी घर में दुकानदारी खोली और वह किराए पर दे दी और अब यह सेठ जी बने बैठे हैं लेकिन इन महाशय के कारण आगे के जो घर है ,मोहल्ले वासी हैं ।जिनके जिनके घरों में और भी है सदस्य हैं। किसी के पास दो पहिया वाहन भी है वह कैसे निकलेगा यदि कभी कोई पानी का टैंकर आ जाए तो वह खड़ा ही रहेगा जाए गा कहा से ❓और नीम का थाना में पानी की वैसे ही वैसे ही किल्लत रहती हैपी एच ईडी नीमकाथाना का ...