संदेश

मार्च 25, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

आबादी भूमि से जिम को हटाया जाए जिम से जनता परेशान

चित्र
 नीमकाथाना वार्ड नंबर 10 राजपूतों की कोटडी यहां पर भूदौली रोड से उतरते ही जहां से सरकारी भूमि पर अतिक्रमण आरंभ होता है उसके तीसरे मकान में सुनील कुमार ने लेडिज और जेंट्स का जिम हाउस खोल रखा है।।। वह भी अंडरग्राउंड रूम में और ऊपर की मंजिल में लेडीज के लिए कर रखा है। इस जिम हाउस में ब्लैक शीशे की गाड़ियां और दुपहिया वाहन सुबह के 4:00 बजे से लेकर 9:00 तक और शाम के 5:00 से लेकर 9:00 तक जैसा वीडियो में दिख रहा है वैसा ही जमावड़ा रहता है और कान फोडू 80 डेसीबल से ज्यादा डेसीबल का हमेशा संगीत बजता रहता है। यह एक आबादी भूमि है। यहां 90 वर्षीय बुजुर्ग एवं विद्यार्थीऔर भी व्यक्ति रहते हैं उसकी इसे कोई परवाह नहीं है ।इसने अपनी घर में दुकानदारी खोली और वह किराए पर दे दी और अब यह सेठ जी बने बैठे हैं लेकिन इन महाशय  के कारण आगे के जो घर है ,मोहल्ले वासी हैं ।जिनके जिनके घरों में और भी है सदस्य हैं। किसी के पास दो पहिया वाहन भी है वह कैसे निकलेगा यदि कभी कोई पानी का टैंकर आ जाए तो वह खड़ा ही रहेगा जाए गा कहा से ❓और नीम का थाना में पानी की वैसे ही वैसे ही किल्लत रहती हैपी एच ईडी नीमकाथाना का ...

वाइस ऑफ मीडिया संगठन का कार्यालय उद्घाटन नवरात्र में जयपुर में

चित्र
 वाइस ऑफ मीडिया संगठन का कार्यालय उद्घाटन नवरात्र में जयपुर में जयपुर। वाइस ऑफ मीडिया संगठन के कार्यालय का उद्घाटन नवरात्रि में जयपुर में आयोजित किया जा रहा है। प्रदेश अध्यक्ष व वरिष्ठ पत्रकार गोपाल गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि नए कार्यालय के उद्घाटन में  केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री तथा रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी, वाइस प्रेसिडेंट वाइस ऑफ मीडिया संदीप काले, आचार्य बालमुकुन्दाचार्य (विधायक, हवा महल, जयपुर) तथा जिला एवं क्षेत्र न्यायाधीश एडीजे पीडी गुप्ता उपस्थित रहेंगे और कार्यालय का विधिवत उद्घाटन करेंगे। कार्यक्रम में विद्याधर नगर स्थित पापड़ वाले हनुमान मंदिर के महंत श्री राम सेवक दास जी तथा भूतेश्वर महादेव मंदिर के महंत बालकिशन जी, अग्रवाल समाज सेवा समिति के अध्यक्ष, माली समाज जयपुर जिला अध्यक्ष रोशन सैनी समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे। इस विशेष अवसर पर पत्रकारों को संबोधित किया जाएगा तथा राजस्थान वाइस ऑफ मीडिया कार्यकारिणी के सदस्यों को सम्मानित भी किया जाएगा। इस संबंध में रविवार, 30 मार्च 2025 को शाम 7बजे एक आवश्यक...

नीम का थाना के निकटवर्ती गांव वोपिया में गुर्जर जाति की महिला के साथ मारपीट

 नीमकाथाना में नीम का थाना के निकटवर्ती गांव वोपिया में गुर्जर जाति की महिला जिसके साथ दो बच्चे हैं उसके साथ उसके ससुराल भोपिया में मारपीट हुई और मारपीट उसके जेठ, जेठानी ,व नंनद और अन्य घर वालों ने की ,उसके बाद उसे जैसा की वीडियो में यह महिला अपने मुंह से कह रही है की एक व्यक्ति तीन चार और व्यक्तियों को साथ लेकर इसे बोलेरो में डालकर इसे मारा पीटा रास्ते में और इसे डराया धमकाया कि यदि किसी के पास जाएगी पुलिस में और तो हम तेरे को जान से मार देंगे उसे जान से करने वाले व्यक्ति का नाम  यह महिला अपने मुंह से बता रही है ।।मुझे महिला ने बताया कि मुझे निकटवर्ती गांव  पाटन की पुलिस ने अस्पताल में यूं ही छोड़कर हुए चले गए ,कोई एफआईआर दर्ज नहीं की ‌। महिला ने कहा की अब मैं सुबह नीम का थाना में एफआईआर दरज करवाऊंगी अभी वर्तमान में महिला राजकीय कपिल चिकित्सालय के इमरजेंसी वार्ड में बेड पर लेटी हुई है ।और उसे ड्यूटी पर उपस्थित डॉक्टर महोदय उसे नियमित दवाएं दे रहे हैं ।और चेक अप हो रहा है। यह नीम का थाना के लिए यह धटना निन्दनीय है एक महिला के साथ इस प्रकार घर से निकालना और मारपीट करना और ...

रा. उ. मा. वि. न्यौराना - पाटन को व्यावसायिक शैक्षिक भ्रमण हेतु प्रधानाचार्य श्रीमती निर्मला देवी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

चित्र
 रा. उ. मा. वि. न्यौराना - पाटन को व्यावसायिक शैक्षिक भ्रमण हेतु प्रधानाचार्य श्रीमती निर्मला देवी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । दल को आई टी आई अरावली कॉलेज नीमकाथाना लेकर पहुंचे जहां कंप्यूटर शिक्षक द्वारा ए आई के बारे में विस्तार से बताया इसी के साथ आई टी ट्रेड के बारे तथा गूगल क्रोम की विस्तार से जानकारी प्रदान की ।विद्यार्थियों को विषय समझ में आने पर बहुत अच्छा लगा जो विद्यार्थियों के दैनिक जीवन में काम आने वाला विषय था जिसमें रुचि ले रहे थे। प्रधानाचार्य निर्मला देवी , कौशल शिक्षक श्री नरेश कुमार ,श्री पवन कुमार व्या.,वीटी श्री मनीष और प्रेम छापोलिया उपस्थित रहे।

अप्रतिम क्लब, बीकानेर "मनमौजी किशोर" कार्यक्रम में गूंजे तराने

चित्र
                       अप्रतिम क्लब, बीकानेर                       "मनमौजी किशोर" कार्यक्रम में गूंजे तराने        बीकानेर 25 मार्च. अच्छा तो हम चलते हैं, नीले-नीले अम्बर पर, चन्दा की किरणों से लिपटी हवाएं, मेरे दिल में आज क्या है तू कहे तो मैं बता दूं, तुम आ गए हो-नूर आ गया है, ये दुनिया वाले पूछेंगे, जीवन से भरी तेरी आँखें, तेरे चेहरे में वो जादू है, मै आया हूँ लेकर साज   जैसे गानों को अपनी सुमधुर आवाज में गाकर भगतसिंह, सुखदेव एवं राजगुरु के प्रति कलाकारों ने कृतज्ञता प्रकट की. अप्रतिम क्लब, बीकानेर द्वारा आयोजित फ़िल्मी गानों पर आधारित गीतों का कार्यक्रम "मनमौजी किशोर" कार्यक्रम में अध्यक्ष संस्कृतिकर्मी एन.डी.रंगा  ने युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि हमें देश की अस्मिता को बचाए रखना है क्योंकि गुलामी के बाद लाखों कुर्बानियां देने पर हमें आजादी मिली है. रंगाजी ने गीत- मेरा रंग दे बसन्ती चोला गाकर कार्यक्रम का आगाज किया. मुख्य अतिथि ...

सीसीटीवी कैमरे लगाने हेतु खोदे गए गढ़ो का भराव नहीं

चित्र
 नीमकाथाना- नीमकाथाना नगर परिषद में अभय कमांड के तहत सीसीटीवी कैमरे लगाने हेतु नवीन एंटरप्राइजेज रावतसर की एक कंपनी को टेंडर आवंटित हुआ था ।और उसने अपना कार्य आरंभ कर दिया आरंभ करने के बाद उसने नीम का थाना में जगह-जगह खड्डे खोद दिए जहां-जहां उसकी आवश्यकता थी। नवीन  इंटरप्राइजेज के सुपरवाइजर से बात करने पर उसने बताया ।कि हमने पीडब्ल्यूडी और नगर परिषद को हमनें नगद चेक द्वारा राशि जमा हम करा चुके, उसके बाद हमने यह कार्य आरंभ किया है ।अब संपूर्ण जिम्मेवारी नगर परिषद और पीडब्ल्यूडी नीमकाथाना की ।।।लेकिन यह जानलेवा खडडे जब किसी की जान ले लेंगे ।उसके बाद यह नगर परिषद और पीडब्ल्यूडी विभाग की आंख खुलेगी ।।।। यह समय रहते ही इसको  सुव्यवस्थित तरीके से बंद किया जाए। 

ऊर्जा संरक्षण कार्यक्रम में दिया ऊर्जा बचाने का संदेश

चित्र
 ऊर्जा संरक्षण कार्यक्रम में दिया ऊर्जा बचाने का संदेश  राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय सीकर के निर्देशन में स्थानीय संघ शिवसिंहपुरा के तत्वधान में 24 मार्च 2025 को श्री श्याम पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय कुशालपुरा में ऊर्जा संरक्षण कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय संघ उप प्रधान बीरबल सिंह मूंड की अध्यक्षता एवं मुख्य अतिथि राजेंद्र प्रसाद मील सहायक जिला कमिश्नर स्थानीय संघ के सानिध्य में किया गया ।जिसमें मुख्य वार्ताकार के रूप में सरोज लॉयल जिला बुलबुल कमिश्नर ,बसंत कुमार लाटा सी.ओ.स्काउट सीकर ,राकेश बड़ौदा सरपंच कुशलपुरा ,शारदा प्रधानाचार्य महात्मा गांधी गुंगारा ,जवाहर सिंह सेवानिवृत्ति व्याख्याता ,पुरुषोत्तम सोनी जिला प्रशिक्षण आयुक्त ,रामचंद्र सिंह आर्य समाजसेवी ने अपने-अपने विचारों के माध्यम से ऊर्जा संरक्षण के बारे में प्रोत्साहित किया गया ।किशनलाल सियाक सचिव स्थानीय संघ ने उपस्थित सभी का स्वागत करते हुए कार्यक्रम का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया ।कमलेश कुमार शर्मा ,विजय कुमार शर्मा निदेशक श्री श्याम पब्लिक स्कूल ,प्रेम सिंह नेहरा, बनवारी लाल पंचायत समिति सदस्य ,कार्...

भारतीय ज्ञान प्रणाली में परंपरागत पंचांग प्रशिक्षण की गुरु शिष्य पद्धति विषयक 9 दिवस कार्यशाला जारी आचार्य पंडितश्री नटवरलाल जोशी जी की स्मृति -आवासीय प्रशिक्षण क्रमशः -प्रायोगिक सत्र -वैदिक मंत्रों की गूंज

चित्र
 -भारतीय ज्ञान प्रणाली में परंपरागत पंचांग प्रशिक्षण की गुरु शिष्य पद्धति विषयक 9 दिवस कार्यशाला जारी आचार्य पंडितश्री नटवरलाल जोशी जी की स्मृति  -आवासीय प्रशिक्षण क्रमशः  -प्रायोगिक सत्र  -वैदिक मंत्रों की गूंज  लक्ष्मणगढ़ 25 मार्च  आचार्य पंडितश्री नटवरलाल जोशी जी की स्मृति में भारत सरकार शिक्षा मंत्रालय केंद्रीय विश्वविद्यालय नई दिल्ली मीडिया फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में साहित्य परिषद गौड़ ब्राह्मण महासभा द्वारा आयोजित भारतीय ज्ञान प्रणाली में पंचांग प्रशिक्षण की गुरु शिष्य पद्धति विषयक  दिवस कार्यशाला  आयोजन में सूत्रधार शशिकान्त जोशी तथा समिति के संरक्षक सत्यनारायण नाहरिया के अनुसार शान्ति विधान तथा शान्ति पाठ से परिचय पंडित गोवर्धन शास्त्री द्वारा करवाया गया।  श्री विद्या पंचांग के निर्माता आचार्य महेंद्र जोशी द्वारा राहु काल के बारे में रात दिन का चौघड़िया देखने की विधि बताई। वाराणसी से पधारें श्री किशन महाराज किशनगंज बिहार गंड मूल शांति का विधान बताया।  युवा ज्योतिष विद्वान नवीन जोशी ने दुर्गा सप्तशती का सामूहिक पाठ करवाया । ...

यात्रियों की सुविधा हेतु जयपुर-भिवानी-जयपुर अनारक्षित स्पेशल रेलसेवा का संचालन*

चित्र
 *यात्रियों की सुविधा हेतु जयपुर-भिवानी-जयपुर अनारक्षित स्पेशल रेलसेवा का संचालन* रेलवे द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु जयपुर-भिवानी-जयपुर अनारक्षित स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 09733, जयपुर-भिवानी अनारक्षित स्पेशल रेलसेवा दिनांक 01.04.25 से 30.04.25 तक (30 ट्रिप) जयपुर से 07.00 बजे रवाना होकर 14.20 बजे भिवानी पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09734, भिवानी-जयपुर अनारक्षित स्पेशल रेलसेवा दिनांक 01.04.25 से 30.04.25 तक (30 ट्रिप) भिवानी से 16.05 बजे रवाना होकर 23.25 बजे जयपुर पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में ढेहर का बालाजी, नींदड बैनाड, चौमू सामोद, गोविन्दगढ मलिकपुर, रींगस, श्रीमाधोपुर, कावंट, नीम का थाना, मांवडा, डाबला, निजामपुर, नारनौल, अटेली, कुंड, रेवाड़ी, कोसली, झाडली व चरखी दादरी स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस रेलसेवा में 09 साधारण श्रेणी व 02 गार्ड डिब्बो सहित कुल 11 डिब्बे होगे।

विधिक सेवा शिविरों के माध्यम से 300+ लोगों को मिली कानूनी जागरूकता

चित्र
 विधिक सेवा शिविरों के माध्यम से 300+ लोगों को मिली कानूनी जागरूकता भीम, राजसमंद / पुष्पा सोनी  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजसमंद एवं तालुका विधिक सेवा समिति, भीम के तत्वावधान में विधिक सेवा शिविरों का आयोजन किया गया। इन शिविरों के माध्यम से उप कारागृह भीम समेत पंचायत सेवा समिति, तहसील रोड, सुजाई चौक, सब्जी मंडी, शीतला माता मंदिर और बन्नौर चौराहा पर 300 से अधिक आमजन को कानूनी अधिकारों और सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।      विधिक सेवा प्राधिकरण की पैरा लीगल वॉलंटियर (PLV) पुष्पा सोनी ने उप कारागृह भीम में 14 बंदियों का विवरण प्राप्त किया।  इसके साथ ही, कारागृह की साफ-सफाई, रसोई, पानी की टंकी, मेडिकल किट और अन्य सुविधाओं का निरीक्षण किया गया, जो संतोषजनक पाई गईं।   उप कारागृह के बाद, पंचायत सेवा समिति के बाहर और तहसील रोड पर शिविर लगाया गया, जिसमें 100 से अधिक नागरिकों को निःशुल्क विधिक सहायता, लोक अदालत, पीड़ित मुआवजा योजना और अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।   इसके पश्चात, सुजाई चौक और सब्जी मंडी पर भी विधिक सेवा शिविर...

वाईफऑफ़ मीडिया संगठन की राजस्थान कार्यकारिणी की एक मीटिंग ऑनलाइन हुई

चित्र
 जयपुर वाईफऑफ़ मीडिया संगठन की राजस्थान कार्यकारिणी की एक मीटिंग ऑनलाइन वॉइस ऑफ़ मीडिया संगठन के वाइस प्रेसिडेंट श्रीमान संदीप कॉलेद्वारा की गई राजस्थान कार्यकारिणी के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल गुप्ता  सहित सभी कार्यकारिणी सदस्यों ने ऑनलाइन मीटिंग में भाग लिया तथा पत्रकारों की समस्या पर मंथन किया गया

ग्रीष्मकाल में यात्रियों को सुगम व सुरक्षित यात्रा हेतु डिब्बो की अस्थाई बढोतरी* *46 जोड़ी रेलसेवाओं में बढाये विभिन्न श्रेणी के 114 डिब्बे*

चित्र
 *ग्रीष्मकाल में यात्रियों को सुगम व सुरक्षित यात्रा हेतु डिब्बो की अस्थाई बढोतरी* *46 जोड़ी रेलसेवाओं में बढाये विभिन्न श्रेणी के 114 डिब्बे* रेलवे द्वारा गर्मियों की छुटिटयों में अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु 46 जोड़ी रेलसेवाओं में विभिन्न श्रेणी के 114 डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार:-  1. गाडी संख्या 22471/22472, बीकानेर-दिल्ली सराय-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से दिनांक 01.04.25 से 30.04.25 तक तथा दिल्ली सराय से दिनांक 03.04.25 से 02.05.25 तक 01 सैकण्ड एसी व 02 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है। 2. गाडी संख्या 20473/20474, दिल्ली सराय-उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय रेलसेवा में दिल्ली सराय से दिनांक 01.04.25 से 30.04.25 तक तथा उदयपुर सिटी से दिनांक 02.04.25 से 01.05.25 तक 01 सैकण्ड एसी व 02 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है। 3. गाडी संख्या 14707/14708, बीकानेर-दादर-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से दिनांक 01.04.25 से 30.04.25 तक एवं ...

यात्रियों की सुविधा एवं सुगम रेल संचालन हेतु जयपुर स्टेशन पर किया जा रहा है पुनर्विकास कार्य*

चित्र
 *यात्रियों की सुविधा एवं सुगम रेल संचालन हेतु जयपुर स्टेशन पर किया जा रहा है पुनर्विकास कार्य*  *पुनर्विकास कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित* *रेलसेवाएं आंशिक रद्द/अस्थाई विस्तार/मार्ग परिवर्तित अवधि में विस्तार*  यात्रियों की सुविधा एवं सुगम रेल संचालन हेतु जयपुर स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य प्रगति पर है, इस कार्य के कारण जयपुर स्टेशन के प्लेटफार्म नं. 2 व 3 पर एयर कोनकोर्स निर्माण कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाएं की आंशिक रद्द/अस्थाई विस्तार/मार्ग परिवर्तित अवधि में विस्तार किया जा रहा है:-  *आंशिक रद्द रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)* 1. गाडी संख्या 14715, हिसार-जयपुर रेलसेवा जो दिनांक 09.05.25 तक हिसार से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा खातीपुरा तक ही संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा खातीपुरा-जयपुर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।  2. गाडी संख्या 14734, जयपुर-बठिण्डा रेलसेवा दिनांक 10.05.25 तक जयपुर के स्...

तकनीकी शिक्षा नवाचार, अनुसंधान और व्यावहारिक ज्ञान का संगम है : श्री हरिभाऊ बागडे, राज्यपाल एवं कुलाधिपति*

चित्र
*राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय का 14वाँ दीक्षांत समारोह आयोजित* *तकनीकी शिक्षा नवाचार, अनुसंधान और व्यावहारिक ज्ञान का संगम है : श्री हरिभाऊ बागडे, राज्यपाल एवं कुलाधिपति* कोटा/ उदयपुर जनतंत्र की आवाज। राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय, कोटा द्वारा 14वाँ दीक्षांत समारोह 25 मार्च 2025 को केडीए ऑडिटोरियम, कोटा में आयोजित किया गया। आरटीयू के सह जनसम्पर्क अधिकारी विक्रम राठौड़ ने बताया कि समारोह की अध्यक्षता माननीय राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्री हरिभाऊ बागडे ने की एवं सम्मानित अतिथि के रूप में गुजरात केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रमा शंकर दुबे उपस्थित थे। इस अवसर पर माननीय राज्यपाल श्री हरिभाऊ बागडे ने विद्यार्थियों को डिग्रियां और स्वर्ण पदक प्रदान किए एवं दीक्षांत समारोह के सफल आयोजन के लिए विश्वविद्यालय और सभी छात्र-छात्राओं को बधाई व उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रदान की। कुलसचिव भावना शर्मा ने 14वें दीक्षांत समारोह के समाप्ति पर विश्वविद्यालय की ओर से धन्यवाद ज्ञापन प्रदान किया। 14वें दीक्षांत समारोह में विभिन्न पाठ्यक्रमों में कुल 9521 उपाधियां प्रदान की गई । इनमें पीएचडी के 36,...

राजस्थान में ‘परिवार पंजीयन अभियान’ शुरू, ग्रामीण परिवारों को मिलेगा निःशुल्क शिक्षा एवं रोजगार का लाभ

चित्र
जयपुर। समाज में आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के उद्देश्य से परीधी संस्थान ने राजस्थान में ‘परिवार पंजीयन अभियान’ की शुरुआत की है। इस अभियान के तहत, ग्रामीण क्षेत्रों के ऐसे परिवार जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं, वे मात्र ₹99 शुल्क देकर पंजीयन करवा सकते हैं। पंजीकृत परिवारों के बच्चों को परीधी संस्थान की स्पोकन इंग्लिश ऑनलाइन क्लासेज सहित आगामी सभी ऑनलाइन शैक्षणिक कार्यक्रमों का निःशुल्क लाभ मिलेगा। इसके अलावा, बच्चे एजुकेशनल फन क्विज में भाग लेकर आकर्षक इनाम भी जीत सकेंगे। हर पंचायत में नियुक्त होगा एक वॉलंटियर इस अभियान को सफल बनाने के लिए परीधी संस्थान की ओर से हर पंचायत में एक वॉलंटियर नियुक्त किया जाएगा। यह वॉलंटियर अपने क्षेत्र में परिवार पंजीयन कार्य को संचालित करेगा तथा पंजीकृत परिवारों को समय-समय पर संस्थान द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देगा, जिससे वे अधिक से अधिक लाभान्वित हो सकें। श्रेष्ठ कार्य करने वाले वॉलंटियर्स को मिलेगा रोजगार का अवसर संस्थान की ओर से उत्कृष्ट कार्य करने वाले वॉलंटियर्स को सम्मानित करते हुए उनकी प...