संदेश

सितंबर 30, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

राधा मोहन हॉस्पिटल द्वारा कर्मचारियों को भुगतान नहीं

चित्र
 जयपुर हाथोज स्थित राधा मोहन हॉस्पिटल में कार्यरत कर्मचारी को उनका मासिक भुगतान काम करवाने के बाद नहीं दिया जाता है जिसका एक मामला सामने आया है जानकारी के मुताबिक हाथोज राधा मोहन हॉस्पिटल के डायरेक्टर मलिक डॉक्टर संदीप चौधरी तथा राजेश शर्मा द्वारा अस्पताल के लिए डॉक्टर वे नर्सिंग कर्मचारी काम पर रखने के बाद उनका मासिक भुगतान जो उनसे तय किया गया है उन्हें नहीं दिया जाता है तथा उन्हें झूठे आरोप लगाकर अस्पताल से काम से निकाल दिया जाता है जिसका उदाहरण राधा मोहन हॉस्पिटल में कार्यरत 1 साल से डॉक्टर हेमलता गुर्जर को  अपनी सेवाएं देने के बाद उनका मासिक भुगतान उपरोक्त डायरेक्टर द्वारा नहीं किया जा रहा है इस संबंध में डॉक्टर ने हेमलता गुर्जर ने राधा मोहन हॉस्पिटल संचालक डॉक्टर संदीप  डॉक्टर राजेश के विरुद्ध न्यायालय झालावाड़ के वकील द्वारा एक नोटिस  दिया जा चुका है उसके बावजूद भी उपरोक्त अस्पताल संचालकों में नोटिस को नजर अंदाज करते हुए डॉक्टर हेमलता गुर्जर का भुगतान आज तक नहीं किया गया है

एससी/एसटी रेलवे एम्प्लाइज एसोसिएशन की जोनल कार्यकारिणी के चुनाव संपन्न*राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी एल बैरवा आठवीं बार निर्विरोध जोनल सचिव चुने गए

चित्र
*एससी/एसटी रेलवे एम्प्लाइज एसोसिएशन की जोनल कार्यकारिणी के चुनाव संपन्न* जयपुर, 30 सितम्बर, 2024 : आल इंडिया एससी/एसटी रेलवे एम्प्लाइज एसोसिएशन, उत्तर पश्चिम रेलवे की जोनल कार्यकारिणी के चुनाव आज लोको कॉलोनी स्थित एसोसिएशन के कार्यालय में संपन्न हुए।जिसमे एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी एल बैरवा आठवीं बार निर्विरोध जोनल सचिव चुने गए ।जोनल अध्यक्ष पद पर श्री टी आर मीणा, जोनल कार्यकारी अध्यक्ष पद पर श्री विनोद कुमार मीणा, जोनल अतिरिक्त सचिव पद पर श्री राम सिंह व् जोनल कोषाध्यक्ष पद पर श्री घासी राम नरेडिया निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गए। चुनाव अधिकारी श्री राम बाबू लाल गौतम व सहायक चुनाव अधिकारी श्री चरण दास मीणा ने सम्पूर्ण चुनाव प्रक्रिया को लोकतान्त्रिक ढंग से शांतिपूर्ण संपन्न करवाया तथा नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को फूल माला पहनाकर बधाई दी।इस अवसर पर उत्तर पश्चिम रेलवे के समस्त मंडल, कारखाना व शाखाओं के पदाधिकारियों ने भाग लिया व नवनिर्वाचित जोनल कार्यकारिणीं को बधाई दी। श्री बी एल बैरवा ने अपने सम्बोधन में कहा कि अब संगठन में अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी तथा उत्तर पश्...

कवच - रेल सुरक्षा होगी और मजबूत* *रेल मंत्रालय ने 10,000 इंजनों पर कवच 4.0 लगाने को मंजूरी दी है।*

चित्र
 *कवच - रेल सुरक्षा होगी और मजबूत* *रेल मंत्रालय ने 10,000 इंजनों पर कवच 4.0 लगाने को मंजूरी दी है।* *रेलवे के मानक निर्धारण संगठन आरडीएसओ ने कवच संस्करण 4.0 को मंजूरी दी है।* *मंत्रालय ने कवच की सभी मौजूदा स्थापनाओं के लिए कवच 4.0 में अपग्रेडेशन को मंजूरी दी है। कवच 4.0 को सभी नई परियोजनाओं में लगाया जाएगा।* ● कवच 4.0 को अंतिम रूप दिए जाने के साथ ही भारतीय रेलवे की विशाल विविधता (रेगिस्तान से पहाड़ों तक; जंगलों से तटों तक; शहरों से गांवों तक) को डिजाइन में शामिल किया गया है। ● 16 जून 2024 भारतीय रेलवे ने कवच 4.0 संस्करण को मंजूरी दे दी है और कोटा और सवाई माधोपुर के बीच 108 किलोमीटर लंबे खंड को दो महीने के भीतर यानी 26 सितंबर 2024 तक स्थापित और चालू कर दिया है। ● रेल मंत्री ने 24 सितंबर 2024 को इसी खंड में कवच 4.0 के 7 परिदृश्य परीक्षण भी किए। कम समय में हासिल की गई इस बड़ी उपलब्धि के साथ, रेलवे अब पूरे देश में मिशन मोड में कवच लगाना शुरू कर देगा।  *पृष्ठभूमि: स्वचालित ट्रेन सुरक्षा (एटीपी) प्रणाली* ● एटीपी प्रणाली रेल परिवहन में उपयोग की जाने वाली एक सुरक्षा प्रणाली है, जो ट्...

शहीदे आजम भगत सिंह की 117 वीं जयंती मनाई

चित्र
 शहीदे आजम भगत सिंह की 117 वीं जयंती मनाई  शहीद भगत सिंह युवाओं के प्रेरणास्रोत, युवा अपना लक्ष्य निर्धारित करके देश के विकास में योगदान दे : डॉ.श्रवण बराला शनिवार 28 सितंबर 2024 को चौमूं शहर के मगध नगर स्थित भगत सिंह सर्किल पर शहीदे आजम वीर शहीद भगत सिंह की 117 वीं जयंती ग्रामीण विकास संस्था के अध्यक्ष डॉ.श्रवण बराला के नेतृत्व में मनाई गई जहाँ शहीदे-आजम शहीद भगत सिंह की प्रतिमा को माला पहनाकर पुष्प अर्पित किया गया ग्रामीण विकास संस्था के अध्यक्ष डॉ.श्रवण बराला ने पुष्प अर्पित करते हुए कहा ‘‘शहीद भगत सिंह का उनकी जयंती पर स्मरण कर रहा हूं. भारत की आजादी के लिए उनका बलिदान और अटूट समर्पण पीढ़ियों तक प्रेरित करता रहेगा,इनका लक्ष्य आजादी था जिन्होंने अपना बलिदान देकर हासिल किया आज की युवा पीढ़ी को बलिदान की जरूरत तो नहीं लेकर शहीद भगत सिंह से प्रेरणा लेकर अपना लक्ष्य निर्धारित करके देश के विकास में योगदान दे सकते है,, इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष श्रीमान श्याम शर्मा भी पहुंचकर पुष्प अर्पित करके उनको स्मरण किया और उन्होंने कहा शहीद भगत सिंह जी हम जैसे युवाओं के लिए यू...

चोमू के पारीक महिला महाविद्यालय के द्वारा आयोजित किया जा रहा है सफाई अभियान गौशाला एवं गणेश मंदिर के आसपास कार्यक्रम

चित्र
 चोमू के पारीक महिला महाविद्यालय के द्वारा आयोजित किया जा रहा है सफाई अभियान गौशाला एवं गणेश मंदिर के आसपास कार्यक्रम के तहत समाज सेवा से जुड़े विनोद शर्मा सेवानिवृत्ति अभियंता चोमू को पिछले 15 वर्षों से कॉलेज में आयोजित समाज सेवा में शिविर में बिजली से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए वार्ता देने पर माला पहनाकर व मोमेंटो देकर महाविद्यालय की प्राचार्य सम्मानित करते हुए

गोपाल सेवा भाव समिति का वृक्षारोपण महा अभियांन

चित्र
 गोपाल सेवा भाव समिति का वृक्षारोपण महा अभियांन -- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर! मिशन ग्रीन आई जी एन के अंतर्गत गोपाल सेवा भाव समिति द्वारा इंदिरा गांधी नगर में वृक्षारोपण अभियान विभिन्न सेक्टर में चलाया जा रहा है।  इसी के अंतर्गत MIG/B सेक्टर -3 के पार्क मे वृहद वृक्षा रोपण अभियान चलाया गया! जिसमें छायादार वृक्ष यथा पीपल , बरगद, गुलर, औषधीय वृक्ष यथा अर्जुन(अर्जुन की छाल हृदय रोगों में लाभकारी होती है।) एवम फलदार पौधे आम, पपीते इत्यादि के लगाए गए। इस अवसर पर डॉ अशोक दुबे , संदीप शर्मा, कपिल पचौरी, पुनीत जैन, भुवनेश कुमार अग्रवाल, रमेश भारद्वाज , मनीष शर्मा, श्रीमन मीणा, महेंद्र चौधरी, माधो सिंह मीणा आदि सेक्टर निवासियों की उपस्थिति रही। साथ ही बच्चो नें भी वृक्षारोपण कार्यक्रम मे उत्साहपूर्वक भाग लिया।और श्रमदान किया! लोगो मे धीर धीरे पर्यावरण के प्रति जागरूकता आ रही है और पेड़ो के महत्व को समझ रहे है, बच्चो की भागीदारी से आज ये दिखा और यही जागरूकता लोगो मे लाना गोपाल सेवा भाव समिति का उदेश्य है।

रक्तदान शिविर मे उमडे हजारो की संख्या मे लोग,

  किशनगंढ रेनवाल के पास करणसर मे खक बाबा धाम पर जीतु मीणा टीम व राजु डोडवाडिया BS चौधरी 6904 ग्रुप द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर मे उमडे हजारो की संख्या मे लोग, लोगो ने की आयोजको की प्रशंसा जीतु मिणा ने बताया की रक्तदान करके हम किसी को नया जिवनदान दे सकते हे, व लोगो से रक्तदान करने की अपिल की, शिविर मे 202 युनिट रक्त हुआ एकत्रित,जयपुर ग्रामीण संवाददाता  फुलचन्द गुर्जर किशनगंढ रेनवाल के पास करणसर मे खक बाबा धाम पर जीतु मीणा टीम व राजु डोडवाडिया BS चौधरी 6904 ग्रुप द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर मे उमडे हजारो की संख्या मे लोग,लोगो ने की आयोजको की प्रशंसा जीतु मिणा ने बताया की रक्तदान करके हम किसी को नया जिवनदान दे सकते हे, व लोगो से रक्तदान करने की अपिल की, शिविर मे 202 युनिट रक्त हुआ एकत्रित,शिविर मे राजु डोडवाडिया 6904 ग्रुप दृारा आने वाले रक्तदाताऔ व अतिथियो का माला व साफा पहनाकर स्वागत सत्कार किया गया, व जलपान की समुचित व्यवस्था 6904 ग्रुप द्वारा की गई

लहसुन मंडी में व्याप्त अव्यवस्थाओं के लिए विधायक को सौंपा ज्ञापन ---

चित्र
 लहसुन मंडी में व्याप्त अव्यवस्थाओं के लिए विधायक को सौंपा ज्ञापन --- छीपाबडोद में विधायक आवास पहुंच लहसुन मंडी के व्यापारियों ने असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्यवाही करने हेतु विधायक प्रताप सिंह सिंघवी को ज्ञापन सौंपा हे। विधायक ने फोन पर जिला पुलिस अधीक्षक ओर थानेदार से वार्ता कर मामले में समाधान के निर्देश दिये।गत दिनों हुई घटना से संबंधित सीसीटीवी विडियो को भी यहां देखा ओर जिला एसपी को भेजा हे।सभी व्यापारियों ने एकजुट हो कर थाने पहुंच मामले की जानकारी भी दी हे। थानेदार कल्याण सिंह ने बताया कि यहां प्रमुखता से व्यापारियों में एक-दूसरे से जलन के मामले भी सामने आए थे शराब पार्टी कर मारपीट के अनेको मामले आ चुके हे।जिन पर आरोपियों की गिरफ्तारी पूर्व में की जा चुकी हे।