हमारे हनुमान परिवार संगठन में पंडित रवि शंकर मेहता जी के विचारों द्वारा हमारे मन को लेकर की गई व्याख्या।।। **मन क्या होता है यह समझना है तो**

*हमारे हनुमान परिवार संगठन में पंडित रवि शंकर मेहता जी के विचारों द्वारा हमारे मन को लेकर की गई व्याख्या।।। **मन क्या होता है यह समझना है तो** ******* आप में से जिन लोगों ने श्वान पालें हो, श्वान मतलब कुत्ता और ना पाला हो तो पालतू कुत्ता दिखाओ उनको समझ में आ जाएगा मन क्या होता है कुत्ते का मालिक कहता है कम तो कुत्ता आ जाता है स्टार्ट तो भौंकना लगता की पालतू कुत्ता है उसका मालिक खाना खिलाया जाता है।।।है बाहर ले जाया करते तो गंदा करता है घर में बिल्कुल साफ सुथरा स्वच्छ रहता है । पालतू कुत्ता एक आपने देखा होगा सड़क का कुत्ता जिसको हम लोग आवारा कुत्ता कहते हैं। मोटरसाइकिल के पीछे भागता है हर कहानी झूठ और गंदा खा लेता है और गंदगी भी कर देता है ।।। ईमानदारी से अपने कलेजे पर हाथ रखकर बताइए ,हमारा मन कौन सा कुत्ता है । एक नंबर का आवारा कुत्ता अभी बाहर निकालना कोई सुंदर स्त्री दिखेगी चलने का पीछे थोड़ी देर बाद जाएगा अपनी वाली दूसरों के शरीर के आर पार जाना दूसरों के प्रति गंदे विचार रखना इस मन का स्वभाव है , इसको अच्...