संदेश

जुलाई 16, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

हमारे हनुमान परिवार संगठन में पंडित रवि शंकर मेहता जी के विचारों द्वारा हमारे मन को लेकर की गई व्याख्या।।। **मन क्या होता है यह समझना है तो**

चित्र
 *हमारे हनुमान परिवार संगठन में पंडित रवि शंकर मेहता जी के विचारों द्वारा हमारे मन को लेकर की गई व्याख्या।।।                     **मन क्या होता है यह समझना है तो** ******* आप में से जिन लोगों ने श्वान पालें हो, श्वान मतलब कुत्ता और ना पाला हो तो पालतू कुत्ता दिखाओ उनको समझ में आ जाएगा मन क्या होता है कुत्ते का मालिक कहता है कम तो कुत्ता आ जाता है स्टार्ट तो भौंकना लगता की पालतू कुत्ता है उसका मालिक खाना खिलाया जाता है।।।है बाहर ले जाया करते तो गंदा करता है घर में बिल्कुल साफ सुथरा स्वच्छ रहता है । पालतू कुत्ता एक आपने देखा होगा सड़क का कुत्ता जिसको हम लोग आवारा कुत्ता कहते हैं। मोटरसाइकिल के पीछे भागता है हर कहानी झूठ और गंदा खा लेता है और गंदगी भी कर देता है ।।। ईमानदारी से अपने कलेजे पर हाथ रखकर बताइए ,हमारा मन कौन सा कुत्ता है । एक नंबर का आवारा कुत्ता अभी बाहर निकालना कोई सुंदर स्त्री दिखेगी चलने का पीछे थोड़ी देर बाद जाएगा अपनी वाली दूसरों के शरीर के आर पार जाना दूसरों के प्रति गंदे विचार रखना इस मन का स्वभाव है , इसको अच्...

सारथी सावन महोत्सव सीजन 3 के पोस्टर का विमोचन

चित्र
 सारथी सावन महोत्सव सीजन 3 के पोस्टर का विमोचन  सुनील कुमार मिश्रा दैनिक शुभ भास्कर राजस्थान सारथी यूथ फाउंडेशन के संस्थापक व अध्यक्ष देवेन्द्र गहलोत ने बताया की हर वर्ष की भांति इस बार भी सारथी सावन महोत्सव सीजन 3 का भव्य आयोजन 27 जुलाई को माहेश्वरी भवन रातानाडा में प्रात 11 बजे आयोजन शुरू होगा इस भव्य आयोजन के पोस्टर का विमोचन जोधपुर भाजपा जिलाध्यक्ष राजेन्द्र पालीवाल, जोधपुर शहर विधायक अतुल भंसाली, सर प्रताप विधि महाविद्यालय संस्थापक गिरीश माथुर, भाजपा युवा नेता श्रेणिक जैन ने किया फाउंडेशन जिलाध्यक्ष पुजा सुराणा ने बताया की फाउंडेशन द्वारा हर वर्ष माताओं बहनों के लिए सावन महोत्सव का आयोजन किया जाता है इस आयोजन में जोधपुर की सैकड़ों माताएं बहनें हिस्सा लेती है सुराणा ने बताया की इस भव्य आयोजन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में एक पेड़ मां के नाम संकल्प को साकार करते हैं सावन महोत्सव में सभी माताएं बहनों को एक पेड़ भेंट किया जाएगा इस दौरान आज पोस्टर विमोचन में जिला उपाध्यक्ष राधिका कानुंगा, जिला महासचिव लखपत परिहार, विजयलक्ष्मी हर्ष आदि उपस्थित थे

शिक्षा अधिकारी द्वारा पर्यावरण बचाव की जानकारी दी गई

चित्र
 शिक्षा अधिकारी द्वारा पर्यावरण बचाव की जानकारी दी गई  जमनेशआमेटा उदयपुर राजस्थान मावली कस्बे से मुख्य ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी मावली श्रीमान प्रमोद कुमार सुथार द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय फलीचडा के अधीनस्थ प्राथमिक विद्यालय भोजलाई का निरीक्षण किया गया जिसमें मुख्य ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार सुथार ने  माध्यमिक विद्यालय के सभी बालक बालिकाओं और स्टाफ गण को राजस्थान सरकार की शिक्षा विभाग से संबंधित योजनाओ  की जानकारी दी गई पर्यावरण संबंधित जानकारी के साथ ही विद्यालय का नामांकन बढ़ाना विद्यालय को स्वच्छ साफ सुथरा और बालक बालिका भा स्वच्छता का ध्यान रखें प्लास्टिक की थैलियां का उपयोग न करे पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाया जाए बच्चों को रोज स्कूल आना अधिक से अधिक बच्चों को स्कूल में पढ़ना चाहिए प्रदेश शिक्षक नेता सुरेश कुमार देशबंधु ने विद्यालय परिवार की तरफ से ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार सुधार का मेवाड़ी पगड़ी ऊपर ना कुमकुम से तिलक लगाकर स्वागत अभिनंदन किया गया देशबंधु द्वारा बताया गया कि महान पुरुषों के बताए...

स्काउट्स व इको क्लब सदस्यों ने विद्यालय में किया वृक्षरोपण

चित्र
  स्काउट्स व इको क्लब सदस्यों ने विद्यालय में किया वृक्षरोपण  वृक्षों को बच्चों की तरह पालना जरूरी -मोहनलाल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खटून्दरा में आज़ राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ खंडेला के स्काउट्स ने हरियालो राजस्थान व पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार के पर्यावरण शिक्षा कार्यक्रम के तहत  इको क्लब सदस्यो ने 151 पौधे लगाकर उनकी सुरक्षा करने का संकल्प लिया  स्थानीय संघ खंडेला के सचिव जगदीश बाजिया ने बताया वृक्षरोपण कार्यक्रम में प्रधानाचार्य मोहन लाल, प्रमोद कुमार बिजारणिया  व्याख्याता, राजेंद्र बगड़िया शा. शिक्षक एवं स्कूल स्टॉफ ने भी सहयोग किया विद्यालय में आगामी सोमवार को और पौधे लगाए जायेंगे वृक्षारोपण कार्यक्रम में इको क्लब सदस्य व स्काउट मनीष सैन, अमन सैन, आदित्य सैन, सुमित वर्मा प्रतीक वर्मा, कार्तिक वर्मा, संजय वर्मा, कानाराम कुमावत समीर शेख, हनीश शेख, निखिल कुमावत प्रशांत वर्मा, आदि ने श्रमदान किया एवं स्टाफ साथी ओमप्रकाश यादव, श्रीराम सामोता संदीप अग्रवाल हरलाल सेवदा महेन्द्र सिंह बेनीवाल प्रधानाचार्य, सुरेश गुप्ता, क...

टॉपिक _करंट से बचने के तरीके बताए

चित्र
 टॉपिक _करंट से बचने के तरीके बताए टहला के पुलिस थाने में श्रीमान पुलिस निदेशक जयपुर के आदेश संख्या 4896 दिनांक 11/10/2022 की पालना में विनोद शर्मा सेवानिवृत विद्युत अभियंता चौमू जयपुर ने थाना हाजा पर उपस्थित होकर मुलाजमानो को करंट से बचाव के तरीके बताए इस दौरान डेमो श्री चंद किशोर hc 131 ने दिया अंत में थानाधिकारी रामस्वरूप बैरवा ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया

प्रथम कार्यकारिणी की मीटिंग - वार्षिक अधिवेशन 30जुलाई को -

चित्र
 प्रथम कार्यकारिणी  की मीटिंग  ------------------------------------------- वार्षिक अधिवेशन 30जुलाई को ------------------------------------ ---- राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ दांता के तत्वावधान में स्थानीय संघ की इस सत्र की प्रथम कार्यकारिणी की मीटिंग स्काउट गाइड प्रशिक्षण केंद्र बनाथला पर आयोजित हुई मीटिंग श्री छीतर मल लौरा उप प्रधान स्थानीय संघ कार्यकारिणी एवं सरपंच ग्राम पंचायत बनथला की अध्यक्षता में हुई ,इस अवसर पर नहीं प्रभारी कमिश्नर श्री रजनीश कुमार शर्मा, उप प्रधान श्री सुरेश कुमार वर्मा सरपंच मगनपुरा ,उप प्रधान श्री मुकेश कुमार खांडल सरपंच बाय ,लीडर ट्रेनर श्री प्रभु दयाल कुमावत ,सचिव श्री रामलाल चौधरी ,सहायक सचिव श्री फूल मोहम्मद सहायक कमिश्नर श्री हनुमान प्रसाद सिंगल, सहायक कमिश्नर श्री सुरेश कुमार शर्मा प्रधानाचार्य बनथला,श्री सीताराम कुमावत सहित 23 सदस्यों ने भाग लिया सचिव श्री रामलाल चौधरी ने बताया कि स्थानीय संघ का वार्षिक अधिवेशन 30 जुलाई को स्काउट गाइड प्रशिक्षण केंद्र बनाथला में आयोजित किया जाएगा ,मीटिंग में ग्रुप पंजीकरण,कोटा मनी, वार्षिक क...

अमृत भारत ट्रेन: आम से खास बनी आम आदमी की रेल यात्रा*

चित्र
 *अमृत भारत ट्रेन: आम से खास बनी आम आदमी की रेल यात्रा* एक मध्यमवर्गीय परिवार या उसका कोई एक सदस्य जब रेल यात्रा पर निकलता है तो उसके साथ सिर्फ एक बैग नहीं होता— बल्कि उसके साथ जिम्मेदारियाँ होती हैं। ऐसे लाखों यात्रियों के लिए रेल यात्रा हर रोज की जरूरत थी, जिसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने समझा और अब उनके दूरदर्शी नेतृत्व में भारतीय रेल इन्हें पूरा कर रही है। अमृत भारत ट्रेन योजना न केवल रेलवे के ढांचागत सुधार का प्रतीक है, बल्कि श्रमजीवी और मध्यमवर्गीय समाज की आवश्यकताओं को केंद्र में रखकर बनाई गई एक सुधारपरक एवं ऐतिहासिक पहल है। भारत की एक बड़ी आबादी के लिए हर दिन की यात्रा रोज़गार, शिक्षा और जीवन की बुनियादी ज़रूरतों से जुड़ी है। इन वर्गों के लिए रेल यात्रा का उद्देश्य गंतव्य पर पहुँचकर आजीविका के माध्यम से आवश्यकताओं की पूर्ति करना है। अमृत भारत ट्रेन इस वर्ग के लिए यात्रा का नया विकल्प है, जो सस्ती, सुरक्षित और समयबद्ध यात्रा की गारंटी है। इस ट्रेन में विशेष रूप से सामान्य और स्लीपर श्रेणी के आधुनिक कोच शामिल किए गए हैं, जिससे वे लोग भी तेज़, सुगम एवं सुविधाजनक यात्रा का...

नीमकाथाना में प्रसिद्ध उद्योगपति मैराथन फुटवियर ने बांटे ,जूते जुराब सरकारी उच्च माध्यमिक विद्यालय के 325 बच्चों के चेहरे खिले

चित्र
 *नीमकाथाना में प्रसिद्ध उद्योगपति मैराथन फुटवियर ने बांटे ,जूते जुराब सरकारी उच्च माध्यमिक विद्यालय के 325 बच्चों के चेहरे खिले ***** नीमकाथाना में सोमवार को शहीद जेपी यादव राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों को जूते ,जुराब वितरित किए गए।  प्रधानाचार्य श्री किशन राज जाखड़ ने बताया कि मैराथन ग्रुप के भामाशाह श्री ब्रह्म दत्त मोदी ने वार्षिक उत्सव में सभी विद्यार्थियों को जूते जुराब देने की घोषणा की थी। आज मैराथन ग्रुप के पूर्ण मल शर्मा ने विद्यालय में आकर सभी विद्यार्थियों को जूते जुराब वितरित किये ।। प्रधानाचार्य श्री किशन राज जाखड़ ने मैराथन ग्रुप को धन्यवाद देते हुए, श्री पूर्ण माल शर्मा को सफा पहनकर स्वागत किया।  बहुत लाभ है कि श्री ब्रह्म दत्त मोदी और श्री शंकर लाल सोमानी, श्री राजेंद्र सोमानी द्वारा विद्यालय में टीन सेड लगवाने का कार्य शीघ्र शुरू हो जाएगा। इस अवसर पर सेवा निवृत शिक्षक मक्खन लाल शर्मा ने विद्यालय में कैंमरो( तीसरी आंख)  सीसीटीवी की संख्या बढ़ाने की घोषणा की।  उल्लेखनीय है कि पूर्व में श्री मक्खन लाल जी शर्मा न्यूज़ विद्यालय में आ...

थायराइड उपचार में उपयोगी है कचनार।

चित्र
 थायराइड उपचार में उपयोगी है कचनार।  कचनार एक पर्णपाती वृक्ष है, जो भारत, श्रीलंका और चीन जैसे दक्षिण-पूर्वी एशियाई देशों का मूल निवासी पादप है। यह आम तौर पर मध्यम आकार का पौधा होता है जो 10 से 12 मीटर की ऊँचाई तक बढ़ता है इसकी छाल मोटी और तने लंबे होते हैं। इसकी शाखाओं पर 10 से 20 सेंटीमीटर तक लंबे आकार के पत्ते लगे होते हैं जो काफी चौड़े होते है जिनके आधार और सिरे पर दो-दो गोल लोब होते हैं। कचनार के फूल शुरू में भरी हुई कलियों के रूप में होते हैं और खिलने पर, चटक गुलाबी और चमकदार सफेद रंग के आकर्षक फूल बन जाते हैं इनके फूलों में पाँच पंखुड़ियाँ होती हैं। ये फूल, विकसित होने पर फलों में बदल जाते हैं जो मूल रूप से बीजकोष युक्त होते हैं जिनमें असंख्य बीज उपस्थित होते हैं। कचनार के पेड़ के सभी भाग अर्थात् जड़ें, छाल, तना, पत्तियाँ, फूल और बीज सभी लाभकारी पोषक तत्वों और औषधीय गुणों से भरपूर होते हैं जो मानव स्वास्थ्य के लिए आश्चर्यजनक गुण प्रदान करते हैं। श्री भगवानदास तोदी महाविद्यालय, लक्ष्मणगढ़ के वनस्पति विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. जितेन्द्र कांटिया ने बताया कि कचनार का वैज्ञान...

राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पचलंगी ब्लाक उदयपुरवाटी में मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान हरियालो राजस्थान के अन्तर्गत विद्यालय में शिक्षक भामाशाह श्री प्रहलाद राम के द्वारा एक पौधा लगाया गया

चित्र
 आज राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पचलंगी ब्लाक उदयपुरवाटी में मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान हरियालो राजस्थान के अन्तर्गत विद्यालय में शिक्षक भामाशाह श्री प्रहलाद राम के द्वारा एक पौधा लगाया गया इनकी अधिवार्षिकी आयु पूर्ण होने पर 31 मई 2025 को सेवानिवृत्ति हुई थी। इन्होंने आज विद्यालय में उपस्थित होकर विद्यालय में छात्राओं की बैठक व्यवस्था हेतु 51051 रूप का दान ज्ञान संकल्प पोर्टल के माध्यम से विद्यालय को दिया है इस पूनित कार्य की प्रेरक विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती स्नेहलता रहीं हैं। इनकी प्रेरणा से ही पूर्व में विद्यालय की शिक्षक भामाशाह संगीत व्याख्याता श्रीमती नीता शर्मा ने भी विद्यालय को ज्ञान संकल्प पोर्टल के माध्यम से 50000 रूपये का दान कक्षा कक्ष के शेष रहे निर्माण कार्य को पूरा करने हेतु दिया था। एवं प्रधानाचार्या श्रीमती स्नेहलता की प्रेरणा से ही ग्राम पचलंगी के भामाशाह श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत के द्वारा 15 लाख रुपए की राशि से दो कक्षा कक्षों का निर्माण करवाया गया है। इस प्रकार गांव के भामाशाहों व शिक्षक भामाशाहों ने मिलकर प्रधानाचार्या श्रीमती स्नेहलता के ...

वार्ड नंबर 96 मे जनता बेहद दुखीसड़क पर गंदा पानी भरा

चित्र
स्थान ...वार्ड क्रमांक 96 जयपुर  दोस्तों नमस्कार वार्ड नंबर 96 मे  जनता बेहद दुखी नजर आ रही है जहां पर सड़क पर गंदा पानी भरा हुआ है जनता का सड़क पर चलना दुश्वार है। का गन्दा पानी सड़क पर बहरहा है आज तीन दिन हो चुके हैं जिसकी शिकायत जनता ने नगर निगम सीएम पोर्टल और पार्षद को शिकायत. दी लेकिन पार्षद ने भी अभी तक ध्यान नहीं दिया है जहां से राजस्थान मुख्यमंत्री भजनलाल जी जहां से विधायक हैं सांगानेर विधानसभा क्षेत्र मौजूद है वार्ड नंबर .96.बहुत अधिक क्षयग्रस्त सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे और  सड़क पर पानी भरा हुआ है सांगानेर विधानसभा की जनता बेहद दुखी है जबकी भाजपा सरकार राजस्थान में बड़े-बड़े दावे पेश कर रही है जयपुर शहर में सफाई अभियान हर जगह सक्रीय है लेकिन वार्ड नंबर 96 में गंदगी का पानी आम रोड पर बह रहा है जहां पर न कोई नगर निगम का अधिकारी सुनवाई कर रहा है और न ही कोई सरकार सुनवाई कर रहा है वार्ड नंबर 96 की जनता बेहद दुखी हो चुकी है  अपनी समस्याओं को लेकर आज़ाद समाज पार्टी सांगानेर विधानसभा अध्यक्ष भागीरथ बाकोलिया ने बताया कि सांगानेर विधानसभा मदरामपुरा सांगानेर रोड पर जल ...

झुंझुनू जिले के बुहाना ग्राम में शहीद अजय सिंह नरूका की मूर्ति का अनावरण संपन्न*

चित्र
 *झुंझुनू जिले के बुहाना ग्राम में शहीद अजय सिंह नरूका की मूर्ति का अनावरण संपन्न* **** झुंझुनू जिले के बुहाना तहसील ,ग्राम  भैसावता  कलां में अमर शहीद अजय सिंह नरूका जी की मूर्ति का अनावरण कार्यक्रम में पहुंच कर शहीद अजय सिंह नरूका जी की भव्य प्रतिमा का राजस्थान विधानसभा के पूर्व प्रतिपक्ष नेता एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता आदरणीय श्री राजेंद्र सिंह राठौड़ पूर्व सैनिकों और शहीद परिवार जनों के साथ लोकार्पण समारोह में शामिल हुए ,शहीद परिवार जनों और देशभक्ति में आस्था रखने वाले लोगों के लिए इस तरह के स्मारक धार्मिक स्थान के समान होते हैं ,ऐसा श्री राजेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा।। इस कार्यक्रम में नीम का थाना की वीरांगना श्रीमती कविता सामोता जी  की उपस्थिति रही ।।जो की राजस्थान प्रदेश शहर सहसंयोजक सैनिक प्रकोष्ठ बीजेपी राजस्थान के पदाधिकारी है। नीमकाथाना की शहीद वीरांगना कविता जी समोता ऐसे और अनेक सामाजिक और पर्यावरण संबंधी अधिकारियों में हमेशा ही अग्रसर रहती है और इनका काफी अच्छा योगदान आमजन को मिलता है। और इनके स्वभाव से ही इनका परिचय हो जाता है। इलेक्ट्रिक न्यूज़ रिपोर्टर शि...

रेलवे के ऑनलाइन तत्काल बुकिंग के लिए आधार ओटीपी सत्यापन हुआ अनिवार्य*

 *रेलवे के ऑनलाइन तत्काल बुकिंग के लिए आधार ओटीपी सत्यापन हुआ अनिवार्य* *शुरुआती समय में बल्क  बुकिंग रहेगी प्रतिबंधित* रेलवे ने यात्रियों को तत्काल टिकट निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से सुलभ कराने और उनके हितों की रक्षा के लिए तत्काल टिकट बुकिंग प्रणाली में महत्वपूर्ण संशोधन किए हैं ताकि ये सुनिश्चित किया जा सके कि योजना का लाभ वास्तविक उपयोगकर्ताओं को मिल रहा है।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री शशि किरण के अनुसार 15 जुलाई 2025 से रेलवे के ऑनलाइन तत्काल बुकिंग के लिए आधार ओटीपी सत्यापन अनिवार्य हो गया है। यात्री मोबाइल ओटीपी की सत्यापन के बिना तत्काल टिकट हासिल नहीं कर पाएंगे। नई व्यवस्था के तहत रेलवे की तत्काल टिकटें आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट और मोबाइल एप या भारतीय रेलवे के पीआरएस काउंटर अथवा अधिकृत एजेंटों के माध्यम से बुकिंग के लिए तभी उपलब्ध होगी जब रेलवे आरक्षण सिस्टम द्वारा जेनरेटेड ओटीपी का प्रमाणीकरण होगा जो बुकिंग के समय उपयोगकर्ता द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर सिस्टम के माध्यम से भेजा जाएगा। तत्काल आरक्षण टिकट लेने वालों को अब आधार नंबर से ज...