वार्ड नंबर 96 मे जनता बेहद दुखीसड़क पर गंदा पानी भरा



स्थान ...वार्ड क्रमांक 96 जयपुर 

दोस्तों नमस्कार वार्ड नंबर 96 मे  जनता बेहद दुखी नजर आ रही है जहां पर सड़क पर गंदा पानी भरा


हुआ है जनता का सड़क पर चलना दुश्वार है। का गन्दा पानी सड़क पर बहरहा है आज तीन दिन हो चुके हैं जिसकी शिकायत जनता ने नगर निगम सीएम पोर्टल और पार्षद को शिकायत. दी लेकिन पार्षद ने भी अभी तक ध्यान नहीं दिया है जहां से राजस्थान मुख्यमंत्री भजनलाल जी जहां से विधायक हैं सांगानेर विधानसभा क्षेत्र मौजूद है वार्ड नंबर .96.बहुत अधिक क्षयग्रस्त सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे और  सड़क पर पानी भरा हुआ है सांगानेर विधानसभा की जनता बेहद दुखी है जबकी भाजपा सरकार राजस्थान में बड़े-बड़े दावे पेश कर रही है जयपुर शहर में सफाई अभियान हर जगह सक्रीय है लेकिन वार्ड नंबर 96 में गंदगी का पानी आम रोड पर बह रहा है जहां पर न कोई नगर निगम का अधिकारी सुनवाई कर रहा है और न ही कोई सरकार सुनवाई कर रहा है वार्ड नंबर 96 की जनता बेहद दुखी हो चुकी है  अपनी समस्याओं को लेकर आज़ाद समाज पार्टी सांगानेर विधानसभा अध्यक्ष भागीरथ बाकोलिया ने बताया कि सांगानेर विधानसभा मदरामपुरा सांगानेर रोड पर जल भराव की समस्या को लेकर भी सेना आजाद समाज पार्टी का धरना प्रदर्शन रहेगा जिसमें भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी के सभी कार्यकर्ता उपस्थित होंगे छोटे और.बड़े अधिकारी यह जानकरी जयपुर जिला अध्यक्ष लोकेश खोलिया ने दी।वार्ड क्रमांक 96 में बहुत अधिक समस्या है

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई