शिक्षा अधिकारी द्वारा पर्यावरण बचाव की जानकारी दी गई

 शिक्षा अधिकारी द्वारा पर्यावरण बचाव की जानकारी दी गई



 जमनेशआमेटा उदयपुर राजस्थान मावली कस्बे से मुख्य ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी मावली श्रीमान प्रमोद कुमार सुथार द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय फलीचडा के अधीनस्थ प्राथमिक विद्यालय भोजलाई का निरीक्षण किया गया जिसमें मुख्य ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार सुथार ने  माध्यमिक विद्यालय के सभी बालक बालिकाओं और स्टाफ गण को राजस्थान सरकार की शिक्षा विभाग से संबंधित योजनाओ  की जानकारी दी गई पर्यावरण संबंधित जानकारी के साथ ही विद्यालय का नामांकन बढ़ाना विद्यालय को स्वच्छ साफ सुथरा और बालक बालिका भा स्वच्छता का ध्यान रखें प्लास्टिक की थैलियां का उपयोग न करे पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाया जाए बच्चों को रोज स्कूल आना अधिक से अधिक बच्चों को स्कूल में पढ़ना चाहिए प्रदेश शिक्षक नेता सुरेश कुमार देशबंधु ने विद्यालय परिवार की तरफ से ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार सुधार का मेवाड़ी पगड़ी ऊपर ना कुमकुम से तिलक लगाकर स्वागत अभिनंदन किया गया देशबंधु द्वारा बताया गया कि महान पुरुषों के बताए हुए मार्गदर्शन के साथ ही उच्च अधिकारियों की बातों को भी ध्यान में रखते हुए बच्चों को स्कूल से जोड़ना चाहिए और विद्यालय परिवार की उपलब्धिओ से अवगत कराते हुए कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों को  दैनिक जीवन से संबंधितऔर गतिविधि आधारित शिक्षण कार्य करवाने की जानकारी दी गई इस दौरान कार्यवाहक प्रधानाचार्य राहुल नुवाल शिक्षक नेता सुरेश कुमार देशबंधु उदयलाल सालवी देवीलाल जाट फतेह लाल यादव लीला खटीक काजल श्रीमाली रक्षा वर्मा लहरी लाल जाट कालू सिंह राजपूत राजेश कुमार सालवी जोली चौधरी महेश चंद्र लूनिया सुनील कुमार अटल समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

अतिरिक्त जिला कलेक्टर नीमकाथाना भागीरथ साख के औचक निरीक्षण में कर्मचारी नदारद पाए गए* *सीसीए नियमों के तहत होगी कार्रवाई*